कहलगांव: हड़ताल को सफल बनाने के लिए इप्टु ने किया गेट मीटिंग;

इप्टू से सम्बद्ध एनटीपीसी कामगार संघ एवं एनटीपीसी कांट्रेक्ट वर्कस यूनियन द्वारा एनटीपीसी कहलगांव के गेट नंबर एक पर शुक्रवार शाम गेट मीटिंग किया गया। जिसमें केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा आहुत 28-29 मार्च को अखिल भारतीय औधैागिक हड़ताल को सफल बनाने के लिए श्रमिकों को संगठित किया गया। अघ्यक्षता अभय कुमार पाल ने की।