छात्रों का पठन-पाठन होगा ऑनलाइन;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

सेवा कन्फर्मेशन करने की अधिसूचना जारी करने की मांग को लेकर शिक्षकेत्तर कर्मचारी का अनिश्चितकालीन हड़ताल 18 जुलाई से शुरू होगी। अनिश्चितकालीन हड़ताल को देखते हुए टीएमबीयू प्रशासन ने छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर ऑनलाइन पढ़ाई कराने को कहा है।

टीएमबीयू के कुलसचिव डॉ. निरंजन प्रसाद ने बताया कि शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल 18 जुलाई से शुरू होगी। इसको देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ऑनलाइन होगी। टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार चौधरी ने बताया कि महासंघ के आह्वान पर कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का पत्र प्रक्षेत्रीय मंत्री से प्राप्त हुआ है। इसको लेकर कॉलेज में वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है। पठन-पाठन की वैकल्पिक व्यवस्था के तहत ऑनलाइन कक्षाएं नियमित शिक्षकों द्वारा ली जाएगी। प्राचार्य ने अतिथि शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं लेने के संबंध में कुलसचिव को भी पत्र लिखकर दिशा-निर्देश मांगा है। टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि प्रहरियों की कमी और सुरक्षा की दृष्टिकोण से पीजी बॉटनी विभाग की तरफ का गेट पूरी तरह बंद रहेगा। दक्षिणी मुख्य गेट भी पूर्णत: बंद रहेगा। उत्तरी गेट, बैंक, पोस्टऑफिस कर्मी और आवासीय परिसर के अधिवासियों के वाहनों के लिए खुला रहेगा।