जिला अंकेक्षण की रिपोर्ट में खुलासा, धान-गेहूं खरीद के नाम पर 2.25 करोड़ का गबन

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

भागलपुर: धान व गेहूं खरीद के नाम पर पैक्सों का फर्जीवाड़ा एक बार फिर सामने आया है. खरीद वर्ष 2011-12 से लेकर 2013-14 तक कई पैक्सों ने किसानों से धान-गेहूं की खरीद तो की, लेकिन न तो किसानों को पूरा भुगतान किया, न ही कैश क्रेडिट की पूरी राशि कोऑपरेटिव बैंक में जमा की. पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक ने मिल कर इस राशि की बंदरबांट कर ली. इस गबन का खुलासा हाल में हुए ऑडिट में हुआ.
Source: Bhagalpur News