टूटे कूड़ेदान बदलें, चौड़ी सड़क पर लगावाएं;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

नगर निगम के सिटी मैनेजर रवीश चन्द्र वर्मा ने रविवार को शहर के दक्षिणी क्षेत्र में साफ-सफाई का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कई जगह सड़कों पर कूड़ेदान बेतरतीब ढंग से रखा हुआ पाया। इस बारे में उन्होंने फौरन जोनल प्रभारी हसन खान से बात की और सभी कूड़ेदान को व्यवस्थित तरीके से लगवाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि जो टूटे हुए कूड़ेदान हैं उसकी रिपेयरिंग के लिए गोदाम भिजवा दें और उसकी वजह वहां से दूसरा डस्टबीन लेकर लगवाएं। यह भी निर्देश दिया गया कि सड़क पर जहां जगह कम है वहां डस्टबीन न लगवाएं। जगह बदलकर उन जगहों पर डस्टबीन लगवाएं जहां अपेक्षाकृत जगह अधिक होगी।