परीक्षा का आयोजन:जिले में वर्ग 5 व 8 के छात्रों की हुई वार्षिक परीक्षा;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

कोरोना के बाद पहली बार सरकारी स्कूलों में ली गई परीक्षा, बच्चों में दिखा उत्साह |

प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में वर्ग 5 एवं 8 के छात्र-छात्राओं का वार्षिक परीक्षा शुरू हो गई। कोरोना की तीसरी लहर के बाद संक्रमण कम होने से सरकारी स्कूलों में भी वार्षिक परीक्षा ली जा रही है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में पांचवी और आठवीं की वार्षिक परीक्षा 7 से 11 मार्च तक ली जाएगी। मध्य विद्यालय पथरा के प्रधानाध्यापक अंजनी कुमार ने बताया कि वर्ग 8 में 113 बच्चे में 95 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए हैं। वही वर्ग 5 में कुल 81 बच्चे में 72 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। वही उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कटैया गोठ के प्रधानाध्यापक राम कुमार राही के द्वारा बताया गया कि इस विद्यालय में वर्ग 8 में 70 बच्चे में से 68 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त हो रहा है। वही वर्ग 5 में 30 बच्चे में से 28 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए कोरोना संक्रमण के बाद बच्चे को वार्षिक परीक्षा में शामिल होने का मौका मिला है जिससे छात्र छात्राओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। मालूम हो कि 2 वर्षों से कोरोना संक्रमण को लेकर वार्षिक परीक्षा रद्द होने के कारण छात्र छात्राएं परीक्षा में भाग नहीं ले पा रहे थे।