पूर्णिमा को लेकर गंगा स्नान को उमड़ी भीड़;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

बैशाख पूर्णिमा, बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाट पर उमड़ पड़ी। इस दौरान जहां गंगा घाट पर वाहनों की भीड़ लगी रही। वही गंगा स्नान कर अजगैबीनाथ की पूजा-अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर पर उमड़ती रही। मन्नतें पूर्ण होने पर श्रद्धालु मुंडन कराया और मां गंगा को पाठी चढ़ाया। भीड़ के कारण एवं श्रद्धालुओं द्वारा लाए गए वाहनों की भीड़ से मुख्य चौक पर जाम लग गया। प्रातः 5:00 बजे से दिन के 11:00 बजे तक शहर के घाट रोड, थाना रोड, अपर रोड, बायपास रोड, में वाहनों की भीड़ लगती रही। गंगा घाट पर बांस बैरिकेडिंग किए जाने के साथ खतरनाक घाट होने, बैरिकेटिंग के बाहर स्नान न करने का बोर्ड लगाया गया है। ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचार गंगा घाट पर किया जा रहा है। ताकी श्रद्धालु सुरक्षित गंगा स्नान कर सकें। अजगैबीनाथ मठ के स्थाना पति महंत प्रेमानंद गिरि ने बताया कि बैसाख पूर्णिमा के कारण मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक रही।