बुनकरों को मिली पहली किस्त के तौर पर 60-60 हजार रुपये;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

बुनकरों का हैंडलूम अब बारिश व धूप में खराब नहीं होगा। उद्योग विभाग ने बुनकरों को वर्क शेड निर्माण के लिए 1.20-1.20 लाख रुपये की राशि में पहली किस्त के तौर पर 60-60 हजार रुपये बुनकरों को उपलब्ध करा दिया है। प्रारंभिक चरण में 12 बुनकरों को यह राशि दी गयी है, लेकिन चार बुनकरों का बैंक के अकाउंट में तकनीकी गड़बड़ी के कारण उन्हें अभी राशि नहीं मिली है। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि शेड निर्माण के लिए बुनकरों को 1.20-1.20 लाख रुपये मिलना है। पहली किस्त के तौर पर 50 प्रतिशत राशि उनके बैंक खाते में भेज दी गयी है। उन्होंने बताया कि विनोद तांती, मीरा देवी, अर्चना देवी, रतन कुमार तांती, मिथलेश कुमार तांती, बीबी हसीना व अमित कुमार तांती की राशि बैंक में जा चुकी है। वहीं भोला प्रसाद गुप्ता, मुकुंद तांती, रेखा देवी व शिवशंकर तांती के खाते में कुछ गड़बड़ी है। इसे बुनकरों के द्वारा ठीक कराया जा रहा है। उसके बाद उनके भी खाते में राशि भेज दी जाएगी। टेक्निकल सुपरवाइजर हेमंत कुमार ने बताया कि बुनकर कर्मशाला के तहत यह राशि उन्हें मिली है।