बूढ़ानाथ टाइगर्स ने चंपानगर वॉरियर्स को 53 रनों से हराकर जीता खिताब;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में खेले जा रहे भागलपुर जिला क्रिकेट लीग टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल में रविवार को बूढ़ानाथ टाइगर्स ने चंपानगर वॉरियर्स को 53 रनों से पराजित कर खिताब जीत लिया। बूढ़ानाथ टाइगर्स के सचिन कुमार को 62 रन व चार विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

मैच का टॉस बूढ़ानाथ टाइगर्स ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 181 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। सचिन कुमार ने 43 गेंदों पर 6 चौके व 3 छक्के की मदद से सर्वाधिक 62 रन बनाए। अनुभव ने 29 गेंदों पर छह चौके व दो छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेली। समरजीन ने 22 रन व अमन ने 17 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में संजय ने दो विकेट, भानु, बिट्टू ने क्रमश: एक-एक विकेट लिया। 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंपानगर वॉरियर्स की टीम 18.1 ओवर में 128 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। सूर्यवंश ने सर्वाधिक दो चौके व पांच छक्के की मदद से तेज 48 रन बनाए। बादल ने 2 चौके व 2 छक्के की मदद से 23 रनों की पारी खेली। शेष बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। गेंदबाजी में सचिन कुमार ने चार विकेट, गौरव भारती ने 3 विकेट, रोशन झा, आदित्या व जस्टिन ने क्रमशः एक-एक विकेट लिया।

विजेता टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल खिलाड़ी कनिष्क सेठ, समाजसेवी विजय कुमार यादव व बबीता यादव ने विनर ट्रॉफी प्रदान की। उप-विजेता टीम को भाजपा नेता गौतम कुमार यादव उर्फ बंटी यादव व डॉ. आनंद मिश्रा ने रनर ट्रॉफी प्रदान की। टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार बूढ़ानाथ टाइगर्स के सचिन कुमार को, बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड चंपानगर वॉरियर्स के कुमार गौरव राज को, बेस्ट बॉलर का अवार्ड गौरव भारती को, बेस्ट फील्डर का अवार्ड आदित्या आनंद को दिया गया। अंपायर की भूमिका मनोज गुप्ता व राजेश मंडल ने निभाई। कॉमेंटेटर में मोहम्मद सादिक हुसैन, अनीषा कुमारी, पीएन शेखर व संजीव चौधरी थे। स्कोरर घर्मजय व अंकित थे। पिच क्यूरेटर हिमांशु राय थे। मौके पर कमल जयसवाल, अनीता सिन्हा, मोहम्मद चांद, आरके सिन्हा, मनोज सिन्हा, विनय सिन्हा, मोहम्मद फारूक आजम, मोहम्मद मेहताब मेहंदी, मोहम्मद हसन खान, संदीप मिश्रा, प्रदीप कुमार, अभिनंदन यादव, रूपेश कुमार, संजय साह आदि मौजूद थे।