बोचहां विधानसभा उपचुनावः BJP,RJD और VIP के बीच मुकाबला; सभी बूथों पर है पारा मिलिट्री- निडर होकर करें मतदान

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

बिहार विधान सभा की बोचहां सुरक्षित सीट पर उपचुनाव के तहत आज मतदान हो रहे हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा क्षेत्र में मतदान शुरू हो गया है। विधानसभा क्षेत्र के मुशहरी और बोचहां प्रखंडों में कुल 350 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां रात में ही मतदान कर्मियों के साथ सुरक्षा बलों की टीम पहुंच गई थी। सुबह 7:00 बजे से इन सभी 350 पोलिंग बूथ पर वोटिंग जारी है।

 बोचहां के मैदान में कुल 13 उम्मीदवार हैं।  इनके भाग्य का फैसला 290764 मतदाता करने वाले हैं।  इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 153000 78 है तो महिला वोटरों की संख्या 137682 है। सभी मतदान केंद्रों पर मजिस्ट्रेट के साथ स्टैटिक फोर्स तैनात किए गए हैं। अर्धसैनिक बलों के जवानों को पोलिंग बूथ पर तैनात किया गया है।

सुरक्षा के लिहाज से विधानसभा क्षेत्र को चारों तरफ से सील कर दिया गया है। इसके लिए उन 39 स्थानों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं। अर्धसैनिक बलों की 15 कंपनियां भी तैनात की गई हैं।