मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग विषय में बीटेक कोर्स को सीनेट की मंजूरी;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

ट्रिपल आईटी (इंडियन इंस्टीट्यूटी ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) के भागलपुर कैंपस में मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग विषय में बीटेक कोर्स व वीएलएसआइ यानी इलेक्ट्रोनिक्स चिप निर्माण के लिए एमटेक कोर्स शुरू करने के प्रस्ताव को सीनेट ने पास कर दिया है। बुधवार को ऑनलाइन आयोजित सीनेट की बैठक में ट्रिपल आईटी के निदेशक प्रो अरविंद चौबे समेत एनआईटी जमशेदपुर, ट्रिपल आईटी बडोदरा व आईआईटी दिल्ली के प्रतिनिधि शामिल हुए। भागलपुर कैंपस के पीआरओ डॉ धीरज कुमार सिन्हा ने बताया कि सीनेट की अनुमति के बाद बीटेक कोर्स को 2023 में, वहीं एमटेक कोर्स को इसी वर्ष जुलाई में शुरू कर दिया जायेगा। मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग विषय में बीटेक कोर्स शुरू करने वाला भागलपुर कैंपस देश का पहला ट्रिपल आईटी संस्थान बन गया है। भागलपुर कैंपस में फिलहाल कंप्यूटर साइंस, मेकाट्रॉनिक्स व इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्यूनिकेशन विषय में बीटेक कोर्स कराया जा रहा है। अगले साल से मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग विषय में भी बीटेक कोर्स होगा। वहीं संस्थान में एमटेक कोर्स की संख्या चार हो जायेगी।