रंगरा में यूरिया के लिए किसानों की उमड़ी भीड़;

नवगछिया में यूरिया के लिए किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। रंगरा में भी किसान खाद के लिए सड़क पर उतर गये। किसानों की भीड़ खाद के लिए दुकान पर उमड़ पड़ी। भीड़ के कारण अफरातफरी की स्थिति बनी रही। यहां बड़ी संख्या में किसानों को यूरिया नहीं मिल पाई। रंगरा प्रखंड के कई किसानों ने बताया कि सुबह 9:00 बजे से यूरिया का वितरण शुरू किया गया। किसान 8:00 बजे से ही दुकान पर पहुंच कर हंगामा करने लगे। विक्रेता का कहना था जब तक कोई पदाधिकारी नहीं आते वितरण नहीं होगा। जब तक समय हुआ किसानों की भीड़ बेकाबू होने लगी। इसी बीच बेकाबू भीड़ के कारण विक्रेता को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा।