लखीसराय: नल-जल योजना का लोगों को नहीं मिल रहा लाभ, कसबा पंचायत के कई वार्डों में जलापूर्ति ठप;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

पीरी बाजार (लखीसराय)। सूर्यगढा प्रखंड के पीरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत कसबा पंचायत के वार्ड नंबर सात महादलित टोला में इन दिनों पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं। एक ओर जहां नल-जल योजना से जलापूर्ति फिलहाल बंद है वहीं मोहल्ले में लगा सरकारी चापाकल पूर्व में ही दगा दे गया है। महादलित टोला स्थित कुएं का जलस्तर भी दूर चला गया है जो पीने योग्य नहीं है। भीषण गर्मी में लोगों को अपनी प्यास बुझाने के लिए भटकना पड़ रहा है। पशु पालकों को मवेशी की प्यास बुझाने के लिए भी सोचना पड़ रहा है। अपनी समस्याओं से जूझ रहे ग्रामीणों में इस कारण व्यवस्था के प्रति गुस्सा भी है।

नलजल योजना से फिलहाल बंद है आपूर्ति

इस मुहल्ले में लगी नल जल योजना हाथी का दांत साबित हो रही है। नल जल योजना में लगे मोटर में खराबी के कारण फिलहाल जलापूर्ति बंद है। खराब मोटर को तीन बार ठीक कराया जा चुका है। उसके दिन बाद ही दोबारा जल जाता है। ऐसे में अब वहां नया मोटर लगाने की दरकार है।

सरकारी हैंडपंप भी है कई वर्षों से खराब ,नलजल योजना से फिलहाल बंद है ;

इस मुहल्ले में लगी नल जल योजना हाथी का दांत साबित हो रही है। नल जल योजना में लगे मोटर में खराबी के कारण फिलहाल जलापूर्ति बंद है। खराब मोटर को तीन बार ठीक कराया जा चुका है। उसके दिन बाद ही दोबारा जल जाता है। ऐसे में अब वहां नया मोटर लगाने की दरकार है।

सरकारी हैंडपंप भी है कई वर्षों से खराब;

नल जल योजना में लगे खराब मोटर को निजी प्रयास से ठीक कराया गया। महज दो सप्ताह बाद ही मोटर पुनः जल गया। यहां लो वोल्टेज की भी समस्या हो रही है। पूर्व के वार्ड प्रबंधन द्वारा स्टेवलाइजर उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है और न ही कोई संतोषप्रद जवाब दिया जा रहा है। योजना के रखरखाव के लिए नियुक्त एजेंसी निरीक्षण करती है लेकिन अभी तक ऐसा कोई कार्य नहीं किया गया है। ऐसे में पानी की समस्या से यहां के लोगों को जूझना पड़ रहा है। -तनिक सिंह, वार्ड सदस्य।

पंचायत की तमाम नल-जल योजना के मेंटेनेंस का काम शुरू किया गया है। यहां की योजना से शीघ्र आपूर्ति शुरू कराई जाएगी। वहीं खराब पड़े चापाकल को दुरूस्त करने के लिए पीएचईडी विभाग को लिखा जा रहा है।

अमित कुमार, मुखिया, कसबा पंचायत।