विधायक ने अग्निपीड़ित परिवारों को दी राहत सामग्री;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

पीरपैंती। विधायक ललन पासवान रविवार को अग्नि प्रभावित गोपालीचक दियारा पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली और पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी। उन्होंने पीड़ित सभी 21 परिवारों को चावल, दाल, चूड़ा, आलू, सरसों तेल, नमक, दालमोट तथा तिरपाल दिया। कहा कि किसी चीज की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने चार मवेशियों व 16 बकरी के जलने से हुई मौत का भी मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया।

उन्होंने इस संबंध में डीएम और सीएस से भी बात की। तत्पश्चात विधायक बदलाटिकर पहुंचे तथा वहां भी चार अग्निपीड़ित परिवारों को राहत सामग्री दी। वे चांय टोला गोराडीह भी पहुंचे तथा सभी पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री दी। वहां लोगों ने बताया कि हमलोगों का राशन कार्ड नहीं है। विधायक ने तत्काल एमओ को निर्देश दिया कि वहां शिविर लगाकर राशन कार्ड बनाया जाय। विधायक के साथ जदयू अध्यक्ष विवेका गुप्ता, ऋषिकेश सिंह, अक्षय मंडल, रोहित पासवान, पंकज, राकेश सिंह राठौर, गोपाल मंडल, बालेशर रजक आदि भी थे।