श्रावणी मेला में गंगा किनारे नहीं लगेगी दुकान;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

श्रावणी मेला को लेकर मेला क्षेत्र में किए जा रहे कार्य एवं गंगा घाट पर बाढ़ प्रमंडल भागलपुर द्वारा कराए जा रहे कार्य को देखने सोमवार को एसडीएम धनंजय कुमार और विधि व्यवस्था डीएसपी डॉ. गौरव कुमार अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने गंगा किनारे सजी दुकानों को देख सीओ को इसे हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गंगा घाट आगे खाली रहेगा। दुकान पुराने अजगैवीनाथ मंदिर जाने वाली पक्की सड़क के दक्षिण लगने की बात कही। घाट निर्माण में लगे विभाग द्वारा जीओ बैग की जगह ईसी बैग लगाए जाते देख जीओ बैग लगाने का निर्देश दिया। एसडीएम ने कहा कि हर हाल में दोनों घाट सुव्यवस्थित और सुरक्षित बननी चाहिए।

उद्घाटन स्थल नमामि गंगे घाट के समीप उद्घाटन के दौरान अधिकारियों की वाहन पार्किंग का स्थल देखते हुए सीओ को जमीन किस किस्म का है सरकारी है या निजी इसे पता लगाने ,अगर निजी है तो उससे अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने का निर्देश दिए। उद्घाटन के अवसर पर नमामि गंगे घाट के घेरे से सटे कोई दुकान ना लगे इस पर विशेष ध्यान दिए जाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही अधिकारियों ने कंट्रोल रूम, कांवरिया सड़क, कच्ची कांवरिया पथ का निरीक्षण किया।