टीएनबी कॉलेज में चल रहे वैल्यू एडेड कोर्स के अंतर्गत बुधवार को साइबर क्राइम, इंडियन टैक्सेशन सिस्टम ,योग विषय पर परिचर्चा की गई। योग विषय एवं इसके स्वास्थ्य तथा जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों तथा छात्र जीवन पर योग की सार्थकता विषय पर टीएनबी कॉलेज के दर्शन शास्त्र विषय के अध्यक्ष डॉ चंदन कुमार ने व्याख्यान दिया। वहीं इंडियन टैक्सेशन सिस्टम पर कोर्स कोऑर्डिनेटर व अर्थशास्त्र विषय के शिक्षक डॉ सुमन कुमार ने विस्तार पूर्वक चर्चा की तथा एजुकेशन सेस का शिक्षा पर पड़ने वाले प्रभाव पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बतलाया कि देश में अच्छे और सच्चे नागरिक पर प्रत्यक्ष कर का दवाब व प्रभाव अधिक है, जबकि प्रत्यक्ष कर के दायरे में आने वाले करोड़ों लोग किसी न किसी रूप से अपने आप को इससे बचा लेते हैं। अतः रेट के साथ इसका दायरा बढ़ाना होगा। व्याख्यान माला में श्वेता पाठक तथा डॉ रवि शंकर चौधरी भी उपस्थित थे।
सच्चे नागरिक पर प्रत्यक्ष कर का दवाब व प्रभाव अधिक;
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]