सुल्तानगंज में कहीं लीकेज की समस्या तो कहीं नल की टोटी टूटी;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

नगर परिषद वार्ड दो में पेयजल संकट की शिकायत पर शुक्रवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार अपने सहयोगी के साथ वार्ड दो का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि वार्ड 2 से बराबर शिकायत मिल रही थी कि कुछ घरों में पानी नहीं जा रहा है। कुछ लोग मोटर का व्यवहार कर रहे हैं।

निरीक्षण के दौरान पाया कि कहीं लीकेज की समस्या है, तो कहीं नल की टोटी को तोड़ दिया गया है, जिससे पानी अनावश्यक बर्बाद हो रहा है। संवेदक को रिपेयर करने के साथ-साथ इसे ठीक कराने का निर्देश दिया गया। टैक्स दरोगा एवं तहसीलदार को निर्देश दिया गया कि सभी घरों की जांच कर देखें कि किस घर में मोटर लगाया गया है। उन्हें चिह्नित करते हुए एक सप्ताह का समय देकर हटाने का नोटिस दे। बावजूद नहीं हटाने पर सुसंगत धारा के अंतर्गत उनके विरुद्ध एफआईआर किया जाएगा। इसके साथ ही संवेदक को दो जगह पानी बंद एवं खोलने के लिए स्लूश गेट बनाने का निर्देश दिए।