सृष्टि समाज ने वृद्धाश्रम में आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

एनटीपीसी के 48वें स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में सामुदायिक विकास के एक हिस्से के रूप में  वृद्धाश्रम भागलपुर के वृद्धजनों को ठंड के प्रभाव से बचाव के लिए पानी गर्म करने हेतु गिजर, कंबल, बेडशीट, तौलिये, आवश्यक खाद्य पदार्थ, फल और प्रसाधन सामग्री का वितरण  सृष्टि समाज की अध्यक्षा  रूपाली सिन्हा एवं वरिष्ठ सदस्य द्वारा किया गया।

इस अवसर पर सृष्टि समाज के सदस्यों द्वारा एनटीपीसी के सफलतम 47 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वृद्धाश्रम में रह रहे लोगों के बीच केक काटकर एनटीपीसी का स्थापना दिवस समारोह मनाया। रूपाली सिन्हा ने वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धों के साथ संवाद किया और उन्हें आश्वास्त किया कि एनटीपीसी समय-समय पर उनके लाभार्थ कार्य करती रहेगी। लेडीज क्लब द्वारा सीएसआर पहल को वृद्धाश्रम के लाभार्थियों ने सराहना की। इस अवसर पर रत्ना बनर्जी, चित्रलेखा साहा, स्वाति महापात्रा एवं अन्य वरिष्ठ सदस्य, सृष्टि समाज के अलावा पीआरओ रविनारायण साहू, प्रतीक वानखेडे उपस्थित थे।