हवाई सेवा में आ रही बाधा को दूर करने के लिए यहां के लोग भगवान के शरण में पहुंच गये हैं। हवाई सेवा संघर्ष समिति के सदस्यों ने रविवार को घंटाघर स्थित क्राइस्टचर्च कैथेड्रेल चर्च में प्रार्थना की। प्रार्थना के दौरान सभी ने भागलपुर से हवाई जहाज सेवा जल्द शुरू करने की दुआ मांगी। पादरी प्रदीप कुमार हांसदा ने कहा कि भागलपुर से हवाई सेवा शुरू होनी चाहिए। यहां के लोगों की मांग जायज है। पटना जाने में भी लोगों को पांच से छह घंटे का समय लग जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हवाई जहाज सेवा बहाली के लिए प्रतिदिन गिरिजाघर में प्रार्थना की जाएगी। संयोजक कमल जयसवाल ने बताया कि हर हाल में भागलपुर को हवाई सेवा चाहिए। इसके लिए जो करना होगा वह किया जायेगा। अब लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जायेगा। डॉ. आनंद मिश्रा ने बताया कि इससे पहले बूढ़ानाथ मंदिर व तातारपुर मस्जिद में भी दुआ की गयी। मौके पर विनय कुमार सिन्हा, प्रो. मनोज सिन्हा, डॉ. लीना दत्ता, संगीता तिवारी ,कांति पाठक, टीना राजवंश, जेपी सिंह, जेके मिश्रा, प्रिय रंजन हांसदा, नवीन सिंह आदि प्रार्थना सभा के दौरान मौजूद थे।