महाशिवरात्रि के अवसर पर अजगैबीनाथ मंदिर से निकाली गई झांकी में भाग लेने वाले कलाकारों में से सफल प्रतिभागी कलाकारों को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया गया। मंदिर के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरी की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में जहां महाशिवरात्रि के अवसर पर विभिन्न झांकियों में भाग लेने वाले संस्था के निर्देशक को महंत के हाथों सांत्वना पुरस्कार दिया गया। वहीं चलंत झांकी में प्रथम स्थान पप्पू साह को 11 सौ नगद एवं प्रशस्ति पत्र, शील्ड दिया गया। बैलगाड़ी में प्रथम सल्लन यादव, घोड़ा में प्रथम रविंद्र यादव, स्वागत द्वार में प्रथम कुटिदार संघ अबजूगंज, प्रसाद में प्रथम मीरा कृषि केंद्र के संजय चौधरी, झांकी में प्रथम स्थान बाल डमरू वाला सुमित कुमार को प्रथम पुरस्कार के साथ-साथ बाल झांकी के सर्वश्रेष्ठ कलाकार के रूप में सम्मानित करते हुए इन्हें 3100 रुपया नगद शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। नवग्रह पर रावण का विजय रावण हैं हम के निर्देशक कुमार दीपांशु दीपक के नेतृत्व में निकाली गई इस झांकी के कलाकार मुकेश कुमार चौधरी उर्फ टिंकू चौधरी को सर्वश्रेष्ठ युवा झांकी के कलाकार घोषित करते हुए उन्हें 51 सौ रुपया नगद शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। युवा झांकी एवं बाल झांकी में प्रथम से पांचवा स्थान प्राप्त करने वाली संस्था के निर्देशक को नगद सहित शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर विनोद यादव, सुबोध यादव, प्रमोद कुमार साह उर्फ काली, संजय चौधरी, पंकज यादव इत्यादि उपस्थित थे।
अजगैबीनाथ मंदिर पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित;
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]