अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासन का बुलडोजर, कई का घर टूटे;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

बांका : सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रशासन का बुलडोजर शुक्रवार को भी खूब चला। शुक्रवार को बुलडोजर कटोरिया रोड में शहर से ककवारा तक चला। कटेलीमोड़ से लेकर ककवारा तक करीब दो दर्जन दुकान व मकान को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। इस मौके पर अधिकारियों व पुलिस की पूरी फौज थी।

हड़ियासी मोड़ के समीप भी सरकारी डांड़ से अतिक्रमण हटाया गया। एसडीओ डा. प्रीति की निगरानी में पूरा अतिक्रमण हटाया गया। जानकारी हो कि कटेलीमोड़ चौक पर सरकारी जमीन पर वर्षों से अतिक्रमणकारी अतिक्रमण कर दुकान व घर बनाकर रह रहे थे। कई बार प्रशासन के नोटिस मिलने के बाद भी वह जमीन को खाली नहीं कर रहे थे। डीएम सुहर्ष भगत ने सभी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश देते हुए अविलंब पूरी जमीन को खाली कराने का निर्देश दिया। वरीय उपसमाहर्ता शालिग्राम साह, राजस्व पदाधिकारी स्वाती कुमारी, निधि कुमारी एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार पुलिस बल के साथ कटेलीमोड़ चौक पर पहुंचकर सभी का दुकान व मकान को ध्वस्त कर दिया। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि अभियान अभी लगातार जारी रहेगा। शनिवार को गांधी चौक से लेकर शिवाजी चौक व शास्त्री चौक तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलेगा। कटेलीमोड़ में कई लोगों ने बताया कि पहुंच वाले लोगों का दुकान व मकान नहीं तोड़ा गया। जबकि रोज खाने कमाने वाले का सारा मकान व दुकान जमीदोंज कर दिया गया है। प्रशासनिक टीम ने सभी को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। कहा कि स्वयं अपना अतिक्रमण हटा लें, नहीं तो शनिवार को फिर से टीम पहुंचकर सभी का अतिक्रमण हटा देगी। अभियान में सीओ, थानाध्यक्ष शंभू यादव व भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद थे।