आज मध्य शहर में दो घंटे बंद रहेगी बिजली आपूर्ति;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

भीखनपुर, टीटीसी और सीएस सबस्टेशन को बंद रखा जाएगा |

33 केवीए हाईटेंशन लाइन में तार लगाने का काम होगा

भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर के मध्य हिस्से में मंगलवार को फिर बिजली का संकट रहेगा। भीखनपुर, सिविल सर्जन और टीटीसी तीनों सबस्टेशन से दिन के 11 बजे से 1 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इससे लगभग डेढ़ लाख आबादी जुड़ी है। तिलकामांझी बिजली सबडिवीजन के सहायक अभियंता विवेक कुमार ने बताया कि सबौर ग्रिड से आने वाली 33 केवीए हाईटेंशन लाइन का तार बदला जाएगा। इसलिए सुरक्षा कारणों से बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी। भीखनपुर पावर सबस्टेशन से डिक्सन रोड, त्रिमूर्ति चौक, मुंदीचक, भीखनपुर, इशाकचक, लालूचक आदि मोहल्लों में बिजली की सप्लाई की जाती है। वहीं टीटीसी सबस्टेशन से नयाबाजार, उर्दू बाजार, कोतवाली, खलीफाबाग, खरमनचक आदि मोहल्लों में बिजली दी जाती है। जबकि सिविल सर्जन पावर सबस्टेशन से बरहपुरा, कचहरी चौक, कोर्ट कैंपस, पटल बाबू रोड, घंटाघर आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति की जाती है। हालांकि शटडाउन 2 घंटे का ही रखा गया है। लेकिन जैसी गर्मी है उसमें लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।