एनएच 80 निर्माण में प्रगति नहीं हुई तो छठ बाद चरणबद्ध आंदोलन;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

जर्जर खतरनाक हो चुके एनएच 80 की दुर्दशा पर जदयू कार्यकर्ताओं का  मंगलवार को शहर के गांगुली पार्क में  प्रखंड अध्यक्ष मनोहर मंडल की अध्यक्षता में बैठक हुई।  जनता का मुद्दा जनता का साथ के तहत एनएच 80 की दुर्दशा पर हुई बैठक में सर्वसम्मति से छठ पर्व के पहले टेंडर के अनुसार एनएच 80 के  निर्माण कार्य अविलंब प्रगति में लाने की मांग की गई। 

निर्णय लिया गया कि कार्य प्रगति पर नहीं दिखा तो छठ के बाद चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा। इसी क्रम में 14 अक्टूबर को एनएच 80 की दुर्दशा का विरोध प्रदर्शन करने के लिए इससे प्रभावित लोग कंधा में काला फीता लगाएंगे। बैठक के उपरांत जदयू कार्यकर्ताओं ने एसडीओ कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा। बैठक का संचालन राजीव सिन्हा ने किया। बैठक में राकेश सिंह, नीरज मंडल, राज कुमार सरसहाय, सुबोध मंडल, संजीव कुमार, दिलीप गुप्ता, पवन मंडल, चंद्रहास कुमार, निरंजन कुमार, पिंटू कुमार निराला आदि ने संबोधित किया।