Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सुल्तानगंज। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के वैसे किसान जो गरमा फसल लगा रहे हैं। उनके लिए मूंग का बीज वितरण प्रारंभ कर दिया गया है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय मणि ने बताया कि प्रखंड के 187 किसान अबतक प्रत्यक्षण एवं मिनी किट योजना के तहत मूंग बीज का उठाव कर लिया है। उन्होंने बताया कि प्रत्यक्षण योजना में प्रखंड के 116 किसानों के बीच 9 क्विंटल 28 केजी तथा मिनी किट योजना में 71 किसान 5 क्विंटल बीज वितरण हो चुका है। उन्होंने बताया कि 3 योजनाएं प्रत्यक्षण, अनुदानित बीज एवं मिनी किट योजना है। प्रत्यक्षण योजना में पहले किसान को अपनी राशि लगाकर बीज लेना पड़ता है। जिन्हें बाद में नियमानुसार शत-प्रतिशत राशि उनके खाते में डाल दी जाती है। अनुदानित बीज योजना में 50% तथा मिनी किट योजना में 80% अनुदान की योजना है।