गुरु पूर्णिमा पर शिक्षक-शिक्षिकाओं को किया सम्मानित;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

डीएवी पब्लिक स्कूल बरारी भागलपुर के परिसर में गुरु पूर्णिमा को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को विद्यालयों के छात्रों ने सम्मानित किया। इसके लिए वर्ग नवम-दशम के छात्रों ने विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए सु्न्दर-सुन्दर कार्ड बनाए। इस अवसर पर आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में प्राचार्य के साथ सभी शिक्षकों को तिलक करते हुए कार्ड देकर छात्रों ने अपने श्रद्धाभाव व्यक्त किये।

इसके साथ अविका शर्मा, श्रुति सोनल, सौम्या झा ने क्रमश: हिन्दी, संस्कृत और अंग्रेजी में गुरु की महिमा को बताया। इसके बाद छात्रों ने गुरु के सम्मान में भजन प्रस्तुत किये। इसके अलावा नासिर ने गुरु पर कविता प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य रमेश चन्द्र शर्मा ने ‘आचार्य देवो भव: उक्ति के साथ गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गुरु के बिना जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करना असम्भव है। अत: हमें गुरुओं का सम्मान करना चाहिए। उन्होनें सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को गुरु पूर्णिमा की बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। डा. विमलेश झा ने बताया कि कार्यक्रम के अंत प्रार्थना सभा हुई।