जल्द तैयार होगा टाइम टेबल:5 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराने भागलपुर के रास्ते चलेगी ट्रेन, कोलकाता से 20 मई को खुलेगी भारत गौरव पर्यटक;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म यानी आईआरसीटीसी 5 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराने के लिए 20 मई को कोलकाता से भारत गौरव स्पेशल पर्यटक ट्रेन चलाएगी। यह भागलपुर हाेकर गुजरेगी। इसका टाइम टेबल जल्द जारी किया जाएगा। पूर्व रेलवे के जीएम अरुण अरोड़ा ने गुरुवार को बताया कि भारत गौरव स्पेशल पर्यटक ट्रेन कोलकाता स्टेशन से 20 मई को खुलेगी। उसी दिन ट्रेन भागलपुर पहुंच जाएगी। ये ट्रेन पांच ज्योतिर्लिंगों-ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर और त्रयंबकेश्वर के साथ-साथ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, शिरडी साईं बाबा और शनि शिंगणापुर के दर्शन यात्रियों को करवाएगी।

यह यात्रा 12 दिन और 11 रात की होगी। इसमें यात्रियों के लिए तीन पैकेज की सुविधा रहेगी। यात्रियाें को शाकाहारी भोजन दिया जाएगा। यात्री अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 8595904074 या 8595904077 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर भी जानकारी ले सकते हैं। आईआरसीटीसी के चीफ सुपरवाइजर मनीष कुमार ने बताया कि रेलवे भारत गौरव ट्रेन स्कीम के तहत रेल टूरिज्म को प्रोत्साहन देने के लिए किराये में लगभग 33 प्रतिशत की रियायत दे रहा है। यूपीआई, डेबिट व क्रेडिट कार्ड से इसका लाभ ले सकते हैं। टिकट पर ईएमआई की भी सुविधा मिलेगी।

इन स्टेशनाें पर रुकेगी ट्रेन

बंडेल, बर्द्धमान, बोलपुर, शांति निकेतन, रामपुर हाट, पाकुड़, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, जमालपुर, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज आदि।

यात्रियाें के लिए ये 3 पैकेज

इकॉनॉमी क्लास : इस पैकेज में 315 बर्थ हैं। प्रति व्यक्ति किराया 20,060 रुपए लगेंगे। इसमें यात्रियाें काे नन एसी बजट होटल में ठहराया जाएगा तथा नन एसी बस सुविधा दी जायेगी।

तृतीय वातानुकूलित श्रेणी : इस पैकेज में 297 बर्थ हैं। प्रति व्यक्ति किराया रुपया 31,800 रुपए हैं। इस पैकेज में यात्रियों को एसी होटल में ठहराया जाएगा तथा नन-एसी बस की सुविधा दी जाएगी।

द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी : इस पैकेज में 44 बर्थ हैं। प्रति व्यक्ति किराया 41,600 रुपए है। इस पैकेज में यात्रियों को एसी होटल में ठहराया जाएगा तथा एसी बस की सुविधा दी जायेगी। उन्हें अन्य कई सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी।