टीएमबीयू में एलएलएम के सत्र 2020-22 में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 मार्च से दाे अप्रैल तक हाेगा। मंगलवार काे नामांकन समिति की बैठक में यह निर्णय किया गया। डीएसडब्ल्यू डाॅ. रामप्रवेश सिंह के संयाेजन में हुई बैठक में तय किया गया कि आवेदन में एडिट का विकल्प तीन और चार अप्रैल काे दिया जाएगा।
पहली मेधा सूची सात अप्रैल काे जारी हाेगी। औपबंधिक नामांकन आठ से 15 अप्रैल तक लिया जाएगा। डीएसडबल्यू ने कहा कि शुल्क की रसीद के साथ डाॅक्यूमेंट का सत्यापन नाै से 19 अप्रैल तक किया जाएगा। स्वीकृत छात्राें की सूची डीएसडब्ल्यू कार्यालय में 21 अप्रैल काे जमा करनी हाेगी और दूसरी मेधा सूची 23 अप्रैल काे जारी की जाएगी।
20 सामान्य सीटाें पर दाखिले के लिए छात्राें काे एलएलबी तीन और पांच वर्षीय काेर्स में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक हाेना जरूरी है। राज्य सरकार का आरक्षण राेस्टर का नियम लागू हाेगा और वे छात्र अर्हता रखेंगे जाे 2020 तक विवि की एलएलबी परीक्षा पास कर चुके हैं। जबकि स्ववित्तपाेषित माेड की 15 सीटाें के लिए एलएलबी तीन व पांच वर्षीय काेर्स में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक हाेना जरूरी है।
दाखिला सामान्य काेटि की सात, ईडब्ल्यूएस की दाे, बीसी वन की चार, बीसी टू की दाे, बीसी गर्ल्स की एक, एससी की दाे और एसटी की एक सीट पर हाेगा। एक सीट वार्ड, खेल और एनएसएस काेटे की है। सामान्य या स्ववित्तपाेशित माेड में दाखिले का विकल्प छात्र ही देंगे।
सामान्य कोटि के लिए 16 व आरक्षित कोटि के लिए 11 हजार लगेंगे शुल्क
पीआरओ डाॅ. दीपक कुमार दिनकर ने कहा कि एलएलएम के दाेनाें पार्ट मिलाकर बिहार के छात्रों के लिए कुल शुल्क सामान्य काेटि के लिए 16000, बीसी वन, एससी और एसटी के लिए 11000 रुपये हाेगा। बिहार के बाहर के सभी काेटि के छात्राें के लिए शुल्क 125000 रुपये हाेगा जबकि स्ववित्तपाेषित माेड के लिए 20000 रुपये शुल्क तय किया गया है।