प्रखंड मुख्यालय में विभिन्न पंचायतों के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि उनके बैंक खाते में भेजी गई। जानकारी हो कि पंचायतों से आए लाभुकों की वस्तु स्थिति का अवलोकन कर उनको प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रथम किस्त देने के लिए सभी से बैंक पासबुक, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, शपथ पत्र व जमीन का कागजात लिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि उक्त पंचायत के आवास योजना के प्रथम किस्त पाने वाले सभी लाभुक को बिचौलिया से दूर रहने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा राशि उठाव कर दो महीने के अंदर भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ करें। जिसके बाद उन्हें दूसरी और तीसरी किस्त की राशि भी भेजी जाएगी। पहली किस्त में कुर्सी व दूसरी में लिंटर व ढ़लाई तक का निर्माण कार्य करना है। बताते चलें कि शनिवार को ईटहरी पंचायत के 10, सरबेला पंचायत के 74, महारस पंचायत के 48, रसलपुर पंचायत के 33 व जमालनगर पंचायत के 30 कुल 195 लाभुकों को 40,000 की राशि खाते में भेजी गई। जानकारी हो पीएम आवास योजना का उद्देश्य 2022 तक सभी योग्य परिवारों यानी लाभार्थियों को पक्का घर उपलब्ध कराना है। जिसको लेकर युद्ध स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। मौके पर ग्रामीण पर्यवेक्षक रमन कुमार एवं ग्रामीण आवास सहायक अरविंद हेंब्रम मौजूद थे।
पीएम आवास योजना:195 लाभुकों को दी प्रथम किश्त की राशि;
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]