पीडीएमसी के लिए टेंडर जमा करने की तिथि बढ़ी;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

मार्ट सिटी कंपनी की पीडीएमसी (प्रोजेक्ट डेवलपमेंट एंड मैनेजमेंट कंसलटेंसी) एजेंसी के लिए टेंडर निकाला गया है। पहले टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि 23 मई तक थी लेकिन टेंडर जमा करने की अवधि बढ़ा दी गई है। अब 30 मई तक टेंडर जमा किया जा सकेगा। 31 मई को टेक्निकल बिड खोला जाएगा। इस बारे में स्मार्ट सिटी कंपनी ने नोटिस निकाल दिया है। पूर्व के नोटिस के अनुसार 24 मई को ही टेंडर खुलना था।

शेष बचे 9 नालों की उड़ाही के लिए भी होगा टेंडर

शहर के 22 बड़े नालों में शेष बचे 9 नालों की भी उड़ाही कराई जाएगी। इसके लिए टेंडर किया जा रहा है। अभी तक नगर निगम 16 नालों की उड़ाही करा चुका है। इस बार नाला उड़ाही के लिए 15 मई तक का समय दिया गया था लेकिन 15 मई तक बमुश्किल 4-5 नाले की ही उड़ाही पूरी हो पायी। अब यह लक्ष्य रखा गया है कि मानसून के पहले सभी नालों की उड़ाही पूरी कर ली जाय। बताया गया कि शेष बचे नालों की उड़ाही के लिए टेंडर होने के बाद तुरंत वर्क आर्डर दे दिया जाएगा, ताकि 10 जून तक सभी नालों की उड़ाही हो सके।