भागलपुर में ईएसआई हॉस्पिटल के लिए जमीन की तलाश शुरू;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

भागलपुर समेत बिहार के दो अन्य जिले मुजफ्फरपुर और बेगूसराय में ईएसआई हॉस्पिटल खोलने के लिए जमीन की तलाश शुरू हो गई है। इसके लिए श्रम संसाधन विभाग ने तीनों जिलों को पत्र भेजकर पांच-पांच एकड़ जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। जिला प्रशासन ने इसे लेकर अंचलाधिकारियों को पत्र भेजकर जमीन चिह्नित कर बताने को कहा है। ताकि सरकार को रिपोर्ट भेजी जा सके। अपर समाहर्ता शिव कुमार शैव ने बताया कि जुलाई के अंत तक यदि सीओ की रिपोर्ट मिल जाती है तो श्रम संसाधन विभाग को जमीन की विवरणी भेजी जाएगी। उन्होंने सीओ को प्राथमिकता पर इसे करने को कहा है।

बता दें कि जिले में अभी भागलपुर और कहलगांव में कर्मचारी राज्य बीमा निगम की डिस्पेंशनरी चल रही है। जहां ईएसआई के दायरे में आने वाले कर्मचारियों व उनके परिवारवालों का इलाज किया जाता है। चूंकि डिस्पेंशनरी में पूरी सुविधा नहीं होती है। इसलिए यहां आये कर्मचारियों को पर्ची पर पटना रेफर किया जाता है। श्रम अधीक्षक विनोद कुमार प्रसाद ने बताया कि ईएसआई अस्पताल खुलने से 100 बेड की सुविधा होगी। रोजाना 500 मरीजों का यहां इलाज हो सकेगा। अस्पताल के निर्माण पर करीब 200 करोड़ रुपए खर्च होने की संभावना है। अस्पताल निर्माण पर आने वाला सारा खर्च कर्मचारी राज्य बीमा निगम उठाएगा। 2016 में ईएसआईसी के प्रस्ताव को श्रम संसाधन विभाग ने मंजूरी दी थी। अस्पताल खुलने से अत्याधुनिक इलाज के अलावा एलोपैथ व आयुर्वेद की सुविधा भी मिलेगी।