भागलपुर रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं का विस्तार:इस माह प्लेटफार्म नंबर एक व छह पर लग जाएंगे लिफ्ट;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

भागलपुर रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं का विस्तार हाे रहा है। स्टेशन पर मिलने वाली यात्री सुविधा की समीक्षा करने के लिए 10 सदस्य टीम 11 फरवरी को निरीक्षण करेगी। इसको लेकर भागलपुर स्टेशन पर तैयारी चल रही है। स्टेशन अधीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि स्टेशन पर साफ-सफाई से लेकर यात्री को मिलने वाली सारी सुविधाएं पूर्ण हैं। प्रत्येक दिन स्टेशन की मॉनिटरिंग रिपोर्ट भेजी जाती है।

अभी प्लेटफार्म संख्या एक और छह पर लिफ्ट का कार्य चल रहा है। इस महीने के अंत तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। सर्कुलेटिंग एरिया, शौचालय, यूरिनल आदि की हर दिन जांच होती है। बता दें कि केंद्रीय रेल मंत्रालय की 10 सदस्यीय टीम भागलपुर जंक्शन समेत अमृत योजना में शामिल 15 स्टेशनों का निरीक्षण करेगी। सेंट्रल पैसेंजर एमिनिटिज कमेटी (सीपीएसी) स्टेशनों पर सुविधाओं की समीक्षा करेगी। इसकी रिपाेर्ट मंत्रालय को भेजेगी।