भागलपुर से बांका के साहेबगंज के लिए जल्द चलेगी बस;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

इस रूट में 12 साल से बंद थी बस, अब जल्द शुरू होगी सेवा;

सरकारी बस स्टैंड तिलकामांझी से दोपहर 2.25 बजे खुलेगी बस,

दो बसों का मिला है परमिट, एक बस तारापुर रूट में दी जाएगी |सरकारी बस स्टैंड से अब बांका के बेहलर और साहेबगंज के लिए भी बसें चलेंगी। इस रूट पर 12 साल पहले बस चलती थी। अब पथ परिवहन निगम ने एक बार फिर से इस रूट पर बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। 23 मार्च की बैठक में दो बसों का परमिट मिला है। दूसरी बस तारापुर के लिए चलेगी। निगम अब बसों को चलाने की तैयारी में है। उम्मीद है कि बस सेवा जल्द शुरू हो जाएगी।साहेबगंज से बस सुबह 6.35 बजे खुलेगी और तिलकामांझी सरकारी बस स्टैंड में 9.55 बजे पहुंची। तिलकामांझी से ये बस दोपहर 2.55 बजे से बेहलर और साहेबगंज के लिए खुलेगी। बस तिलकामांझी से खुलकर अकबरनगर, सुल्तानगंज, असरगंज, तारापुर, रामपुर, नौगाई, संग्रामपुर, बेहलर, साहेबगंज तक जाएगी।

दो बसों का परमिट मिला है, लेकिन अधिकारी का हस्ताक्षर होना बाकी है। एक बस को साहेबगंज से भागलपुर और भागलपुर से साहेबगंज तक चलाने की तैयारी की जा रही है। यात्री जल्द ही तिलकामांझी से साहेबगंज तक जा सकेंगे। दूसरी बसों को तारापुर रूट में चलाने की संभावना है। तारापुर रूट में वर्तमान में एक बस चल रही है।

राम नारायण दुबे, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक

इतना लगेगा भाड़ा:

भागलपुर से साहेबगंज: 108 रुपये

भागलपुर से बेहलर: 98 रुपये

भागलपुर से संग्रामपुर: 90 रुपये

भागलपुर से नौगाई: 81 रुपये

भागलपुर से रामपुर: 71 रुपये

भागलपुर से तारापुर: 71 रुपये

भागलपुर से असरगंज: 63 रुपये

तिलकामांझी से अकबरनगर: 27 रुपये

तिलकामांझी से चंपानगर: 18 रुपये

तिलकामांझी से सुल्तानगंज: 36 रुपये