मैट्रिक के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए लाइन स्थित नेशनल हाई स्कूल को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। इस मूल्यांकन केंद्र पर 13 विषयों के 53,591 उत्तर पुस्तिका जांच के लिए भेजी गई है। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 05 मार्च से लेकर 17 मार्च तक चलेगा। इस वजह से नेश्नल हाई स्कूल मूल्यांकन केंद्र पर सह परीक्षक और प्रधान परीक्षक शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे से लेकर संध्या चार बजे तक अपना योगदान देने के लिए पहुंचते रहे।
बताते चले कि मैट्रिक परीक्षा 2022 की परीक्षा संपन्न होने के बाद बीएसईबी के निर्देशानुसार उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन करने तिथि पूर्व में ही निर्धारित कर दिए गए हैं। मूल्यांकन के लिए 181 सह परीक्षक और 28 प्रधान परीक्षक का चयन किया गया है। साथ ही मार्क्स पोस्टिग पर्सनल करने वाले 77 एमपीपी की मदद लिए जाएंगे। इसके अलावा छह चेकर, छह मेकर और एक सुपरवाइजर भी मूल्यांकन कार्य में अपना सहयोग देंगे।