श्रावणी मेले को लेकर भागलपुर प्रमंडल को मिले 40 डॉक्टर;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

श्रावणी मेले के तहत भागलपुर प्रमंडल को राज्य स्वास्थ्य समिति की तरफ से 40 चिकित्सक मिले हैं। हालांकि इनमें से एक ने भी योगदान नहीं दिया है। सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने बताया कि जब तक ये चिकित्सक योगदान नहीं देते हैं, तब तक वास्तविक रूप से मिले चिकित्सकों की संख्या के बारे में कहा नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर 40 चिकित्सकों ने योगदान कर लिया तो इन्हें श्रावणी मेला सुल्तानगंज से लेकर बांका के दुम्मा तक के कांवरिया पथ पर इन्हें तैनात किया जाएगा। पूरी संभावना है कि 40 में से 16 चिकित्सक भागलपुर को तो 26 बांका जिले को मिलेंगे। वहीं जिले को मिले 18 में 12 एंबुलेंस को फिलहाल श्रावणी मेले तक सुल्तानगंज में ही तैनात किया जाएगा। इस बेड़े में एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस से लेकर बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस शामिल हैं। मेला खत्म होने के बाद जो एंबुलेंस जिन-जिन अस्पतालों को आवंटित हैं, सौंप दिया जाएगा।