सीढ़ी घाट को कराया गया अतिक्रमण मुक्त;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

श्रावणी मेला में आने वाले कांवरियों की भीड़ को देखते हुए सीढ़ी घाट पर गंगा के किनारे स्थित झोपड़ी और चौकी सोमवार को एसडीएम धनंजय कुमार की उपस्थिति में जेसीबी लगाकर हटाया गया। झोपड़ी और चौकी हटाए जाने से गंगा किनारे अब मनोरम दृश्य दिखने लगा है। एसडीएम ने घाट निर्माण करा रहे अभियंता को घाट समतलीकरण कर इसे सुरक्षित घाट बनाने का निर्देश दिया।

एसडीएम ने सोमवार को अतिक्रमण हटवाए जाने के बाद उद्घाटन स्थल नमामि गंगे घाट का भी निरीक्षण किया। जहां लोगों ने बताया कि उद्घाटन मंच बनाए जाने के दौरान घाट किनारे जाने वाला रास्ता अवरुद्ध हो जाने से यहां जल भरने जाने वाले कांवरियों की हुजूम को काफी परेशानी होगी। मंच से संबंधित आवश्यक जानकारी लिए जाने के बाद मंच निर्माण कार्य से जुड़े कर्मी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। कमरगंज और पार्किंग स्थल गांधीघर पहुंच कर एसडीएम ने पार्किंग के लिए किए गए कार्यों को देखा। एसडीएम प्रखंड पहुंचकर बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष के साथ बैठक कर आवश्यक सुझाव दिए। एसडीएम ने बताया कि बैरिकेडिंग निर्माण लगभग कंप्लीट हो चुका है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिओ बैग लगाया जा रहा है। पीएचईडी भी लगभग अपने कार्य को पूर्ण कर लिया है। प्रकाश व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में की गई है। सुरक्षा वाच टावर और घाट किनारे और गोताखोर और एसडीआरएफ-एनडीआरएफ की टीम रहेगी। मेला में 14 से प्रतिनियुक्ति की गई है।