सुल्तानगंज के 14 स्कूलों में ककहरा के बजाय गूंजेंगे ‘बोलबम;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

भागलपुर। श्रावणी मेला को लेकर पूरा सुल्तानगंज भगवामय होने की ओर है। पूरा शहर कांवरियों के स्वागत को तैयार हो रहा है। वहीं प्रशासन भी उनके रहने-ठहरने की व्यवस्था कराने के प्रयास में लगा हुआ है। ऐसे में सुल्तानगंज नगर क्षेत्र के 14 ऐसे स्कूल होंगे, जहां पर पूरे सावन माह विद्यार्थियों के बजाय बाबा धाम को जाने वाले कांवरियों का प्रवास होगा। इन स्कूलों में प्राथमिक, मध्य एवं हायर सेकेंड्री स्कूल शामिल हैं। इस दौरान इन स्कूलों में पठन-पाठन बंद रहेगा और कांवरियों के बोलबम के जयकारे इन स्कूलों में गूंजेंगे। हालांकि इस पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है, लेकिन परंपरागत रूप से अब तक ये होता आया है और इस बार भी इन स्कूलों को कांवरियों के लिए प्रवास स्थल बनाए जाने के लिए संबंधित रिपोर्ट विभाग को भेज दी गयी है।