स्नातक पार्ट वन की परीक्षा 26 से, तैयारी पूरी;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

भागलपुर, वरीय संवाददाता। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के 22 परीक्षा केंद्रों पर 26 अप्रैल से स्नातक पार्ट वन की परीक्षा शुरू होगी। परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर विश्वविद्यालय स्तर पर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। टीएमबीयू के प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में प्रभारी परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा सहित विश्वविद्यालय अधिकारियों के साथ परीक्षा संचालन और अब तक की गई तैयारी की समीक्षा की। प्रतिकुलपति ने कहा कि परीक्षा के दौरान केंद्रों का लगातार औचक निरीक्षण किया जाएगा। सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षकों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा संचालन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

44 हजार छात्र परीक्षा में होंगे शामिल

सभी परीक्षा केंद्रों को उत्तरपुस्तिका, अटेंडेंस शीट और रोल शीट आदि उपलब्ध करा दिया गया है। इस बार लगभग 44 हजार छात्र स्नातक पार्ट वन की परीक्षा में शामिल होंगे। जिनमें रेगुलर परीक्षार्थियों की संख्या 36 हजार के करीब है। जबकि करीब आठ हजार पूर्ववर्ती छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। प्रथम पाली की परीक्षा 10 से 1 बजे तक होगी जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 2 से 5 बजे तक संचालित होगी। सभी विषयों को कुल आठ ग्रुपों में बांटा गया है। परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश भी केंद्रों को दिया गया है।