Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
भागलपुर और सूरत के बीच चलने वाली सूरत एक्सप्रेस (22948/22947) आगामी 14 मार्च को भागलपुर से और 12 तारीख को सूरत से नहीं चलेगी। ट्रेन का परिचालन रद होने के कारण आरक्षण करा चुके यात्रियों को पूरी राशि वापस की जाएगी। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार नैनी सेक्शन में तीसरी लाइन के इंटरलाकिंग (एनआइ) का काम होगा। इसके लिए ब्लाक लेने के कारण इस ट्रेन को रद किया गया है। ट्रेन के रद रहने से होली पर घर लौटने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। दूसरी ओर कामाख्या से भागलपुर होकर चलने वाली ब्रह्मपुत्र मेल 14 मार्च से नियमित चलने लगेगी।