14 अगस्त को होगा तिरंगा क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को धूमधाम से मनाने के लिए तैयारी को लेकर रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी मधुकांत की अध्यक्षता में अधिकारियों और गणमान्य लोगों के साथ बैठक हुई। बैठक में प्रभात फेरी, झंडोत्तोलन, झांकी, परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रभात फेरी के निर्णायक टीम का गठन, परेड की तैयारी, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए चयन कमेटी आदि बनाने पर का निर्णय लिया गया। मुख्य समारोह स्थल शारदा पाठशाला के मैदान में परेड की सलामी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और एसडीओ मधुकांत झंडोत्तोलन करेंगे। सुबह 5:00 बजे से दिन के 12:00 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश शहर में प्रतिबंधित रहेगा। संध्या 3:00 बजे से फुटबॉल फैंसी मैच प्रशासन एकादश और नागरिक एकादश के बीच खेला जाएगा। एसडीओ ने बताया कि 15 अगस्त के एक दिन पूर्व 14 अगस्त को तिरंगा लेकर क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन होगा। एसडीओ ने कहा कि देशवासियों के लिए सबसे बड़ा पर्व है और केंद्र एवं राज्य सरकार 75वां आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है। इस आजादी के अमृत महोत्सव में कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाएं अपने-अपने भवनों पर तिरंगा झंडा अवश्य लगाएं।

बैठक में एसडीपीओ शिवानंद सिंह, वीडियो रवि कुमार सिन्हा, नगर कार्यपालक पदाधिकारी सोनी कुमारी , सभी स्कूलों के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।