4 अप्रैल को मतदान और 7 अप्रैल को होगी मतगणना;
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कु्मार सेन ने बताया कि एमएलसी चुनाव को लेकर तिथि जारी कर दी गई है। 4 अप्रैल 22 को मतदान तिथि व 7 अप्रैल 22 को मतगणना तिथि निर्धारित है। भागलपुर जिला में कुल मतदाताओं की संख्या 3698 है।
भागलपुर में 16 और बांका में 11 मतदान केंद्र बने;भागलपुर जिला प्रशासन ने बताया कि एमएलसी चुनाव को लेकर भागलपुर और बांका में 27 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें से भागलपुर में 16 और बांका में 11 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
भागलपुर में 3698 और बांका में 2868 मतदाता देंगे वोट;
एमएलसी चुनाव को लेकर भागलपुर में 3698 और बांका में 2868 मतदाता वोट देंगे। इसमें भागलपुर में पंचायत प्रतिनिधि 3621, नगर निकाय में 67 और एमपी, एमएलए और एमएलसी 10 शामिल हैं। बांका में पंचायत प्रतिनिधि 2826, नगर निकायत में 38 और एमपी, एमएलए और एमएलसी 6 मतदाता हैं।