Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
भागलपुर। कृषि विभाग के प्रांगण में चल रहे तीन दिवसीय जिलास्तरीय उद्यान प्रदर्शनी मेला के दूसरे दिन का उद्घाटन संयुक्त निदेशक (शष्य) अरुण कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि यहां किसानों के लाए गए सब्जी व फल काफी गुणवत्तापूर्ण हैं। यहां 30 स्टॉल लगाया गया। मेले में आकर्षण का केंद्र श्री कृष्णा मिल्क डेयरी प्रोडक्ट का चलंत मिल्क एटीएम रहा। गमले में पपीता की खेती भी किसानों का ध्यान आकृष्ट कराया। पशु प्रदर्शनी में कड़कनाथ मुर्गा व बटेर भी लाया गया है। बुधवार को दूध व मांस की प्रदर्शनी लगेगी। आत़्मा के परियोजना निदेशक सह जिला कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि 22 मार्च को समापन समारोह में डीएम आएंगे। इस अवसर पर कृषि, पशुपालन के सभी अधिकारी मौजूद रहे।