हड़ताल पर नगर आयुक्त सख्त, बाधा पहुंचाने वालों पर प्राथमिकी का आदेश;

नगर निगम के हड़ताली कर्मचारियों पर नगर आयुक्त डॉ. योगेश कुमार सागर ने सख्त रुख अख्तियार किया है। सोमवार को कार्यालय आते ही उन्होंने सबसे पहले हड़ताल के कारण बाधित काम की समीक्षा की। उन्होंने सिटी मैनेजर को निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में सफाई और जलापूर्ति का काम बाधित नहीं होना चाहिए। काम में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएं। जो नियमित कर्मचारी हड़ताल पर हैं, उनकी सूची दें। उन्हें तत्काल निलंबित किया जाएगा। जो दैनिक कर्मचारी हड़ताल पर हैं, उन्हें कार्यमुक्त करने को कहा।

नगर आयुक्त का फरमान जारी होते ही सबसे पहले बरारी वाटर वर्क्स के इंजीनियर को सूचित किया गया। शाम में इंजीनियर और शाखा प्रभारी ने वाटर वर्क्स जाकर दैनिक कर्मचारियों के माध्यम से वाटर वर्क्स से जलापूर्ति शुरू करा दिया। सहायक अभियंता राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि अधिकांश पंप हाउस चल रहे हैं। एक-दो जगहों पर जहां पंप हाउस को बंद किया गया है, वहां भी मंगलवार से जलापूर्ति शुरू हो जाएगी। इससे पहले सुबह में अधिकांश वार्डों में दैनिक सफाईकर्मियों के जरिये सफाई का काम कराया गया। मुख्य सड़क…

Read more about हड़ताल पर नगर आयुक्त सख्त, बाधा पहुंचाने वालों पर प्राथमिकी का आदेश;
  • 0

साक्षात्कार की तिथि जल्द जारी करने की मांग;

संघर्षशील अतिथि शिक्षक अभ्यर्थी संघ के अध्यक्ष डॉ. कपिलदेव मंडल और सचिव डॉ. सौरभ कुमार झा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहर लाल से मिला और अपनी मांग को रखा। इस दौरान विषयवार साक्षात्कार की जल्द तिथि घोषित करने के लिए कुलपति को मांगपत्र सौंपा। संघर्षशील अतिथि शिक्षक अभ्यर्थी संघ के सदस्यों ने पूर्व में विश्वविद्यालय के निष्क्रिय रवैये को देखते हुए विरोध प्रदर्शन किया थाl पिछले दिनों 6 जून से धरना दिया गया तो 13 जुलाई से साक्षात्कार का शिड्यूल जारी किया गया था, जिसे बढ़ा कर 25 अगस्त किया गया। विरोध में आंदोलन किया गया तो अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया। अब 25 अगस्त की तिथि भी समाप्त हो गयी है, मगर साक्षात्कार को लेकर कोई पहल नहीं की गई है। संघर्षशील अतिथि शिक्षक अभ्यर्थी संघ के सचिव डॉ. सौरभ कुमार झा ने बताया कि टीएमबीयू के नए कुलपति ने उम्मीद जताते हुए कहा कि जल्द ही विषयवार साक्षात्कार कराते हुए नियुक्ति पत्र दिया जायेगा। कुलपति से मिलने वालों में संघ के सदस्य डॉ. रोहित मिश्रा, डॉ. वशी हैदर, डॉ. प्रकाश कुमार, डॉ. अनंत दास, डॉ. विनय कुम…

Read more about साक्षात्कार की तिथि जल्द जारी करने की मांग;
  • 0

सुल्तानगंज में तीज से पूर्व हजारों महिलाओ ने किया गंगा स्नान;

तीज औत चौठचांद को लेकर सोमवार को महिलाओं की भीड़ गंगा स्नान करने को लेकर उमड़ पड़ी। महिलाओं ने गंगा स्नान कर अजगैवीनाथ मंदिर में भी पूजा अर्चना की। गंगा स्नान को लेकर अहले सुबह से ही खासकर महिलाओं की भीड़ गंगा घाटों पर पहुंचने लगी। रेलवे स्टेशनों पर भी भीड़ देखी गयी। आसपास के क्षेत्र असरगंज, तारापुर, गनगनिया, कमरगंज बरियारपुर के क्षेत्रों से महिला गंगा स्नान करने सुल्तानगंज पहुंची थी। महिलाओं ने बताया कि तीज और चौठचांद पर्व को लेकर हम लोग गंगा स्नान करने पहुंचे हैं। तीज पर्व मंगलवार को पूरे क्षेत्र में धूमधाम से मनाया जाएगा।

स्थानीय पंडित ने बताया कि सुबह से ही बिहार-झारखंड के विभिन्न जिलों से भी महिलाएं गंगा स्नान करने पहुंची। यह पर्व खासकर महिलाएं अपने पति व पुत्र के लंबी आयु के लिए करती हैं। वहीं अकबरनगर तथा आसपास के घाटों पर महिलाओं ने पर्व को लेकर गंगा स्नान किया। गंगा स्नान को लेकर सुबह व शाम महिलाओं की भीड़ घाटों पर उमड़ी रही।

बाजारों में पूजन सामग्री खरीदने को लेकर रही चहल पहल, तीज आज 

 सोमवार  को तीज पर्व को लेकर सुल्तान…

Read more about सुल्तानगंज में तीज से पूर्व हजारों महिलाओ ने किया गंगा स्नान;
  • 0

 बिहपुर में  खेलदिवस पर बॉल बैडमिंटन  खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित;

सोमवार को खेलदिवस के मौके पर नवगछिया बाल बैडमिंटन के जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार सांयोजन में बिहपुर प्रखंड के रेलवे मैदान पर हरसाल की तरह बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों ने मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि दी। साथ ही इस मौके पर मुख्य अतिथि जिप सदस्य मोईन राईन, थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, पुअनि आशुतोष कुमार, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार लाल, अधिवक्ता राधाकृष्ण सिंह आदि द्वारा 15 राष्ट्रीय खिलाड़ियों को अंगवस्त्रम भेंटकर सम्मानित किया गया। वहीं थानाध्यक्ष ने खिलाड़ियों से कहा कि मेजर ध्यानचंद के खेल कौशल के साथ उनके राष्ट्रीयता के बोध को जीवन में उतारें और उसे अपने जीवन का प्रेरणा बना लें। सम्मानित होने वाले राष्ट्रीय खिलाड़ियों में अंकित, अविनाश, राज अभिषेक, अजीत, सूरज, बिट्टू, अमन, आदित्य, पुष्कर, गुलशन, अमित, सन्नी व आशीष आदि समेत अन्य कई खिलाड़ी शामिल थे।

Read more about  बिहपुर में  खेलदिवस पर बॉल बैडमिंटन  खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित;
  • 0

गंगा में बढ़त जारी, यूनिवर्सिटी के पीछे चलने लगी नाव;

गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि से बाढ़ का पानी गंगा के सटे प्रखंडों के गांवों में फैलने लगा है। सुल्तानगंज, नाथनगर, भागलपुर सदर, सबौर व कहलगांव के अलावा नवगछिया के बिहपुर, खरीक, रंगरा व इस्माईलपुर प्रखंड क्षेत्र से बाढ़ प्रभावित परिवार सुरक्षित स्थान को जाने लगे हैं। वहीं जिला प्रशासन ने संबंधित सीओ को तटबंधों और प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर तत्काल रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है।

जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, सुल्तानगंज में गंगा का विकराल रूप दिखा रहा है। मात्र 24 घंटे के अंदर दोनों जगहों पर 41 सेमी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं, राघोपुर में 75 सेमी और इस्माईलपुर बिंदटोली के पास 60 सेमी की वृद्धि दर्ज की गई है। भागलपुर में लाल निशान से मात्र 28 सेमी नीचे गंगा बह रही है। इसके जलस्तर में मंगलवार सुबह तक 14 सेमी की वृद्धि की संभावना बतायी गई है।

Read more about गंगा में बढ़त जारी, यूनिवर्सिटी के पीछे चलने लगी नाव;
  • 0

खेल दिवस पर भागलपुर के सात खिलाड़ी हुये सम्मानित;

अंतराष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर तीन खेलों रग्बी, वुसु और बॉल बैडमिंटन में कुल सात खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इन खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि के साथ प्रमाणपत्र दिये गये। मंत्री कला संस्कृति एवं युवा विभाग जितेन्द्र कुमार राय, सचिव वंदना प्रेयसी, बिहार खेल प्राधिकरण के महानिदेश के रविन्द्र संकरण ने इन खिलाड़ियों को पुरसकृत किया।

रग्बी में चार खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। जिसमें सुल्तानगंज के अंश कुमार को 25 हजार रुपये दिये गये। उनकी टीम सातवीं जूनियर नेशनल रग्बी प्रतियोगिता 2021 जो 10-12 दिसंबर के बीच उड़ीसा में हुआ में में तीसरा पुरस्कार जीती थी। वहीं बालिका वर्ग में नाथनगर की चांदनी कुमारी की भी टीम उड़ीसा में ही प्रथम स्थान पर आई थी। इन्हें 62 हजार 500 रुपये का पुरस्कार दिये गये। 12 नंबर गुमटी भागलपुर निवासी प्रतीक राज और भागलपुर की आकांक्षा कुमारी भी पुरस्कृत हुये हैं।

वुसु में जिया कुमारी और अर्पिता दास को पुरस्कृत किया गया। ये दोनों कार्मल स्कूल की छात्रा हैं। अर्पिता दास 20वीं जूनियर राष्ट्रीय वुसु प्रतियोगिता (अक्टूबर 2021) पंजाब में खेला…

Read more about खेल दिवस पर भागलपुर के सात खिलाड़ी हुये सम्मानित;
  • 0

सबौर के गांवों में घुसने लगा पानी;

प्रखंड क्षेत्र के रजंदीपुर का बगडेर बगीचा जलमग्न हो गया है इन दोनों जगहों के अलावा अन्य जगह भी गंगा के पानी घुस गया है। वहीं इसके आसपास के घरों में भी पानी घुस चुका है। ममलखा के हरिदासपुर चायचक मसाढू, शंकरपुर पंचायत के शंकरपुर में भी पानी लगभग जगह पहुंच गया है। रजंदीपुर पंचायत के बगडेर बगीचा में लगभग जलमग्न हो गया है। यहां के लोग लकड़ी बांस का मचान बनाकर रह रहे हैं। या ऊंचे स्थानों पर चले गए हैं। बाबूपुर, रजंदीपुर मुख्य ग्रामीण सड़क मार्ग पहले ही जलमग्न हो चुका है। लोग नाव व डेंगी के सहारे जरूरी काम कर रहे है। इधर रजंदीपुर के बालाजी टोला के समीप गंगा का पानी का बहाव खानकित्ता बहियार  के तरफ जा रहा है। जहां खानकितता  राजपुर सरधो व दक्षिणी क्षेत्र तक खेतों में पानी फैल गया है। इस संबंध में मलखा मुखिया अभिषेक कुमार अर्णव, फरका पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद मंडल, सामाजिक कार्यकर्ता बाबूलाल पोद्दार, अमित यादव सहित अन्य लोगों ने कहा कि गंगा जलस्तर में लगातार तेजी से वृद्धि हो रही है जिससे लोगों को बाढ़ आने की चिंता सता रहा है।

Read more about सबौर के गांवों में घुसने लगा पानी;
  • 0

कहलगांव में गंगा खतरे के निशान से 30 सेंटीमीटर ऊपर;

गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि का दौर जारी है ।  केंद्रीय जल आयोग के अनुसार प्रति घंटा में एक सेंटीमीटर की बढ़त से शनिवार को सुबह 8:00 बजे बजे कहलगांव में गंगा का जलस्तर 31.39 मीटर पर जा पहुंचा था। जो खतरे के निशान से 30 सेंटीमीटर ऊपर जा पहुंचा है । केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा के जलस्तर में बढ़त जारी रहने की संभावना व्यक्त की गई है। शनिवार रात 10:00 बजे तक 31.50 मीटर पर पहुंचने की संभावना व्यक्त की गई है । कहलगांव में गंगा का वार्निंग लेवल 30.09 मीटर है तो डेंजर लेवल 31.09 है।

गंगा के जलस्तर मैं विधि के साथ ही कहलगांव एवं इसके आसपास के निचले  इलाके में बाढ का पानी तेजी से फैलाना  प्रारंभ हो गया है। निचले इलाकों में इलाको में रहने वाले लोगो को अपने जानमाल की चिंता सताने लगी है। वीरबन्ना पंचायत के  तोफिल अंठावन, भोलसर पंचायत के आमापुर गांव में दर्जनों  लोगों के घरों में बाढ़  का पनी घुस गया है। निचले इलाके में रह रहे घरों में लोगों की परेशानी बढ़ गई है। पीड़ित लोग अपने परिवार को लेकर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए आशियाना ढू…

Read more about कहलगांव में गंगा खतरे के निशान से 30 सेंटीमीटर ऊपर;
  • 0

सुल्तानगंज में मारवाड़ी युवा मंच ने निकाली मैराथन साईकिल जागरूकता रैली; 

अजगैवीनाथ धाम से अखिल रविवार को भारतीय मारवाड़ी युवा मंच शाखा द्वारा साईकिल जागरुकता रैली निकाली गयी। शुभारंभ विधायक डॉ. ललित नारायण मंडल व थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने झंडी दिखाकर व साईकिल चलाकर किया। रैली पूरे नगर का भ्रमण किया।

जागरुकता अभियान के दौरान मारवाड़ी युवा मंच सहित रैली में शामिल लोगों ने साईकिल चलाकर स्वस्थ रहने के लिए जागरूक किया। साथ ही साईकिल चलाने से होने वाले फायदे को बताया। कार्यक्रम के मौके पर  विधायक ने मारवाड़ी युवा शाखा को इस तरह के कार्यक्रम को लेकर अच्छी पहल बताते हुए सभी लोगों को स्वास्थ्य रहने की सलाह दी। मारवाड़ी युवा मंच शाखा के अमर जादुका और मनोज जादुका ने बताया कि  देश  के प्रगति के लिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रैली देश भर में मारवाड़ी युवा मंच शाखा के 673 जगहों में एक साथ निकाली गई। रैली टेक्नोवीजन स्कूल के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने हिस्सा लिया। रैली को सफल बनाने में सदस्य पवन केसान, राजेश रामुका, सीमा रामुका, रेखा सिंघानिया, सविता रामुका, पूनम जादुका, शिक्षक आलोक कुमार आदि लोग शामिल थे।

Read more about सुल्तानगंज में मारवाड़ी युवा मंच ने निकाली मैराथन साईकिल जागरूकता रैली; 
  • 0

बीसीडीए के फिर अध्यक्ष बने घनश्याम, प्रशांत महासचिव;

भागलपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (बीसीडीए) के चुनाव में आम चुनाव का हर रंग दिखा। रविवार को मंदरोजा स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर दिन भर हुए मतदान के दौरान प्रत्याशी दवा कारोबारियों से अपने-अपने पक्ष में वोट करने की अपील किये तो रात में वोट में गड़बड़ी को लेकर प्रत्याशियों का आपस में बवाल भी हुआ। अंततोगत्वा रविवार की देर रात में एक बार फिर बीसीडीए के अध्यक्ष घनश्याम दास कोटरीवाला बने तो महासचिव का ताज प्रशांत लाल ठाकुर के सिर पर सजा। परिणाम घोषित होने के बाद मंदिर से ही फूल-मालाओं से लदे प्रत्याशी नारेबाजी के बीच बाहर निकले। इस दौरान प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों ने अबीर-गुलाल उड़ाकर अपनी खुशी का इजहार किया। इससे पूर्व रविवार की सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक मतदान हुआ। इसके बाद वोट की गिनती शुरू हुई। रात करीब दस बजे मतों की गिनती के दौरान एक प्रत्याशी ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए बवाल कर दिया गया। उसका कहना था कि मतदान की समाप्ति के बाद 689 वोट पड़ना बताया गया था, जबकि जब वोट की गिनती हो रही है तो कुल 736 वोट होना पाया गया है। हंगामे की सूचना पर कोतवाली पुलिस पह…

Read more about बीसीडीए के फिर अध्यक्ष बने घनश्याम, प्रशांत महासचिव;
  • 0

नवगछिया में ताइक्वांडो खिलाड़ियों को किया सम्मानित;

एसपीएस ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक सह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर के नेतृत्व में खेल दिवस की पूर्व संध्या में ताइक्वांडो खिलाड़ी बालिका वर्ग में अनन्या वत्सले और बालक वर्ग में हरिओम कुमार को प्रशिक्षक जेम्स फाइटर ने मेडल देकर सम्मानित किया। प्रशिक्षक जेम्स फाइटर ने बताया कि प्रशिक्षण के अंदर दोनों खिलाड़ियों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा और साथ ही हाल ही में जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक भी हासिल किया है।

पूर्ण रूप से अपने आप को प्रतियोगिता के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। ताकि कोई भी जिला स्तर की प्रतियोगिता से लेकर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर पदक प्राप्त कर सके। इस अवसर पर ताइक्वांडो खिलाड़ी हर्ष कुमार, पीयूष कुमार, भूपेंद्र कुमार, सक्षम सागर, प्रिया कुमारी, शिवम कुमार, प्रियांशु कुमार, युवराज कुमार, तान्या वात्सलय, मीनाक्षी कुमारी, समाजसेवी संजय कुमार सुमन, दिलीप गुप्ता, अभिषेक चौधरी आदि मौजूद थे।

Read more about नवगछिया में ताइक्वांडो खिलाड़ियों को किया सम्मानित;
  • 0

सुल्तानगंज मे शिक्षक संघ ने पुराने पेंशन को लेकर की आम सभा;

नेशनल मूवमेंट फाँर ओल्ड पेंशन स्कीम, भागलपुर और अराजपत्रित शिक्षक संघ के साथ साथ अन्य कई संघों के समन्वय द्वारा पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के उद्देश्य के लिए सुल्तानगंज के आदर्श मध्य विद्यालय के प्रांगण में शिक्षक संघ के द्वारा आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों यथा शिक्षकगण, स्वास्थ्य कर्मचारी, अभियंत्रण विभागों के सेवारत और सेवानिवृत्त पेंशनविहीन कर्मी उपस्थित हुए।

अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मोदी ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे शिक्षक संघ के राज्य अध्यक्ष अशर्फी प्रसाद सिंह, उप राज्य प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह, राहुलम कुमार, सुरेश सिंह, हीरा प्रसाद हरेंद्र ,सूचीत प्रसाद सिंह, कुमार विवेकानंद, ब्रजेश कुमार, शशिकांत झा, अविनाश कुमार, कन्हैया आदि थे। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संघ अध्यक्ष अशर्फी प्रसाद सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार द्वारा पुराने पेंशन लागु करने के लिये हमलोगों को एकजुट होकर संघर्ष करना पड़ेगा। उप राज्य प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने शिक्षकों को एकजुट होकर आगामी एक सितंबर स…

Read more about सुल्तानगंज मे शिक्षक संघ ने पुराने पेंशन को लेकर की आम सभा;
  • 0

दीन दयाल स्पर्श प्रतियोगिता के लिए 29 तक जमा होगा आवेदन;

डाक विभाग द्वारा दीन दयाल स्पर्श प्रतियोगिता की घोषणा हो गयी है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को 29 अगस्त तक आवेदन नजदीकी डाक अधीक्षक कार्यालय में जमा करना होगा। डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने बताया कि फिलाटेली की पहुंच को बढ़ाने के उद्देश्य से डाक विभाग की ओर से दीन दयाल स्पर्श योजना के नाम से छात्रवृति प्रदान की जाती है। इसमें कक्षा छह से नौंवी के दस-दस छात्रों को छात्रवृति प्रदान की जाएगी। छात्रवृति की राशि प्रतिमाह पांच सौ रुपये की दर से छह हजार रुपये एक वर्ष के लिए दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि इसमें वैसे छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। जिसके विद्यालय में फिलाटेली क्लब हो और उम्मीदवार क्लब का सदस्य होना चाहिए। यदि विद्यालय में फिलाटेली क्लब नहीं है तो उस विद्यालय के ऐसे बच्चे जिनका अपना फिलाटेली जमा खाता है के नाम पर भी विचार किया जायेगा। उम्मीदवार का शैक्षणिक रिकार्ड अच्छा होना चाहिए। डाक अधीक्षक ने बताया कि 25 सिंतबर को जांच परीक्षा होगी। उसमें करेंट अफेयर, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, खेल, संस्कृति, राष्ट्रीय फिलाटेली आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे।

Read more about दीन दयाल स्पर्श प्रतियोगिता के लिए 29 तक जमा होगा आवेदन;
  • 0

बीएयू सबौर के 19 पूर्व प्रशिक्षु पटना में सम्मानित;

बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर व इसके अधीन विभिन्न कृषि कॉलेजों और कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम से चलाए गए कौशल विकास कार्यक्रम के तहत पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार हासिल करने वाले 19 पूर्व प्रशिक्षुओं को बिहार सरकार कृषि विभाग द्वारा पटना के बामेती सभागार में आयोजित सेमिनार सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

उक्त जानकारी बीएयू सबौर के पीआरओ डॉ. रमेश कुमार शर्मा ने दी। सेमिनार से लौटे निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ आर के सोहाने ने बताया कि प्रशिक्षण हासिल कर चुके लोग अपने-अपने जिलों में मशरूम, मखाना, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन, मधुमक्खी पालन, प्रसंस्करण और नर्सरी को उद्यम के रूप में स्थापित कर सफलता की नई इबारत लिख रहे हैं। इस सेमिनार में खगड़िया कृषि विज्ञान केंद्र के राजीव कुमार, गया के पीयूष राज, पूर्णिया के गौरव कुमार, मधेपुरा के पप्पू कुमार, सबौर के गौरव कुमार, अररिया के मनोज कुमार मालाकार, किशनगंज के सरफराज आलम, कटिहार के अजय कुमार चौहान, जहानाबाद के विनय कुमार, लखीसराय के रंजीत दास, नालंदा की विनीता कुमार, रोहतास के प्रवी…

Read more about बीएयू सबौर के 19 पूर्व प्रशिक्षु पटना में सम्मानित;
  • 0

होर्डिंग लगाने के लिए 20 स्थान किए गए चिह्नित;

नगर निगम शहर में होर्डिंग लगाने के लिए बीस स्थानों को चिन्हित कर लिया है। इन बीस स्थानों पर ही होर्डिंग लगाये जायेंगे। इसके अलावे शहर में एक भी जगह होर्डिंग नहीं लगाये जायेंगे। अगर अवैध रूप से किसी ने लगाने की कोशिश की तो उसके उपर कड़ी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। वहीं शहर के सैंडिस कंपाउंड के चारों ओर सिर्फ सैंडिस कंपाउंड से जुड़े प्रचार - प्रसार के बोर्ड लगाये जायेंगे वह भी सुव्यवस्थित तरीके से। इधर शहर में लगे बेतरतीब तरीके से अवैध होर्डिंग को हटाने के लिए 29 अगस्त से अभियान चलेगा। इसके लिए निगम 16 कर्मियों की टीम रहेगी। इसके अलावे ट्रैक्टर,जेसीबी व कर्मी रहेंगे जो होर्डिंग को हटाने का काम करेंगे। इसके अलावे जिला बल की पुलिस और मजिस्ट्रेट की भी तैनाती होगी। होर्डिंग शाखा प्रभारी शब्बीर अहमद ने बताया कि यह अभियान 25 दिन से अधिक चलेगा। उन्होंने बताया कि निगम इसके लिए शुल्क तय करेगी। जहां होर्डिंग लगाए जाएंगे उसमें अगलीगंज चौक- गुड‍्हट्टा चौक- मोजाहिदपुर चौक- शीतला स्थान चौक- स्टेशन चौक- बस स्टैंड चौक- घंटाघर चौक- कचहरी चौक-तिलकामांझी चौक- जीरो माइल चौक- म…

Read more about होर्डिंग लगाने के लिए 20 स्थान किए गए चिह्नित;
  • 0

दिव्यांग सशक्तीकरण पुरस्कार के लिए 29 तक करें आवेदन;

भागलपुर। वर्ष 2021 और 2022 के लिए दिव्यांग सशक्तीकरण पुरस्कार के लिए 29 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है। इसे लेकर पंचायती राज निदेशक ने भागलपुर के डीएम को पत्र भेजा है। यह सम्मान ऐसे लोगों को दिया जाएगा, जिन्होंने समाज को मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया है। यह पुरस्कार विश्व विकलांग दिवस पर 3 दिसंबर को दिया जाएगा। पंचायती राज विभाग ने तमाम पंचायतों को पत्र की कॉपी भेजकर दिव्यांग सशक्तीकरण पुरस्कार के योग्य लोगों को ऑनलाइन आवेदन कराने को कहा है।

Read more about दिव्यांग सशक्तीकरण पुरस्कार के लिए 29 तक करें आवेदन;
  • 0

निपुण बिहार बनाने के लिए शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण;

सन्हौला प्रखंड के चहक प्रशिक्षण के जिला मास्टर ट्रेनर सह मुख्य प्रशिक्षक अर्जुन केशरी ने शुक्रवार को प्रखंड अंतर्गत तीनों केन्द्रों पर चल रहे चहक प्रशिक्षण का अवलोकन किया l उच्च विद्यालय ताड़र में प्रशिक्षक राजेश कुमार राज और मोजाहिद आलम, मेंटर हरेन्द्र कुमार, गर्ल्स इंटर स्कूल ताड़र में प्रशिक्षक राकेश कुमार निकुंज और श्रीकृष्ण बिहारी, मेंटर हंसराज कुमार, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पाठकडीह में परमेश्वर दयाल और विश्वनाथ साह प्रशिक्षक और अजीत कुमार मेंटर के रूप में प्रतिनियुक्त होकर गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण दे रहे हैं l प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा विद्यालय में बच्चों को विभिन्न गतिविधि करायी जाएगी, जिससे बच्चों में चहुंमुखी विकास यथा शारीरिक विकास,भाषा विकास, बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान, पर्यावरणीय जागरुकता आदि का विकास होगा l मौके पर योगेश रजक, ओमप्रकाश शर्मा, बबिता कुमारी, प्रीति कुमारी, संतोष कुमार, मुकेश कुमार, बिपिन कुमार आदि के साथ सभी प्रशिक्षु आनंददायी माहौल में प्रशिक्षण ले रहे हैं l

Read more about निपुण बिहार बनाने के लिए शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण;
  • 0

धीरे-धीरे फैलने लगा गांवों में बाढ़ का पानी;

धीरे-धीरे बाढ़ का पानी गांवों में फैलने लगा है। गंगा के लगातार बढ़ते जलस्तर के साथ लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी हैं। शुक्रवार देर शाम तक घोघा के संतनगर, फुलकिया, दिलदारपुर सहित कई गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया। यहां किसान दोहरी परेशानियों का शिकार हो रहे हैं। एक ओर किसानों की फसले बाढ़ के पानी में डूब रही है तो दूसरी ओर घरों में पानी प्रवेश कर रहा है जिससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित है। बाढ़ अपने प्रथम चरण मे है। पूरी तरह बाढ़ आने की संभावना को ध्यान मे रखते हुए लोग अभी से तैयारी करने में जुट गए हैं लोग उंचे व सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं।

ग्रामीण मनोरंजन मंडल, दीनानाथ मंडल, ज्ञान देव मंडल इत्यादि सहित कई ग्रामीण कहते है कि आज हमारे ग्रामीण व दियरा इलाकों में प्रत्येक घरों में शौचालय उपलब्ध नहीं है जिसके कारण लोग नित्य क्रिया के लिए खेत व मैदानों का सहारा लेते हैं। लेकिन बाढ़ के समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Read more about धीरे-धीरे फैलने लगा गांवों में बाढ़ का पानी;
  • 0

टीएमबीयू पर फिर मंडराने लगा बाढ़ का खतरा;

टीएमबीयू पर एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण विवि के पिछले हिस्से में पश्चिमी ओर से पानी आने लगा है। सीनेट हॉल के पीछे खेत और कच्ची सड़क तक पानी पहुंच गया है। विवि के पीछे बने पीएनए साइंस कॉलेज और सिटी कॉलेज पर भी बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। पिछले साल और उससे पहले भी प्रशासनिक भवन कैंपस में बाढ़ आती रही है। इस बार विवि ने भैरवा तालाब से निकली मट्टिी से कैंपस के गड्ढों और निचले हिस्से को भरवाया है। इसके बावजूद कई ऐसी जगहें हैं जहां गंगा का जलस्तर और बढ़ने पर पानी प्रवेश कर जाएगा। स्थिति को देखते हुए प्रोवीसी प्रो. रमेश कुमार ने कहा है कि पीएनए साइंस कॉलेज में पानी प्रवेश करेगा तो वहां स्नातक की परीक्षा के लिए बनाया गया केन्द्र दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा।

Read more about टीएमबीयू पर फिर मंडराने लगा बाढ़ का खतरा;
  • 0

महिला कारा में डॉक्टर ने बंदियों के स्वास्थ्य की जांच की;

शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा में गुरुवार को महिला डॉक्टर की टीम ने बंदियों के लिए हेल्थ कैंप आयोजित किया। इस दौरान महिला बंदियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। डॉक्टर की टीम ने 57 महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की। उनमें सजावार और विचाराधीन बंदी शामिल थीं। जेलर अशोक सिंह ने बताया कि डॉक्टर की टीम में डॉ. प्रतिभा सिंह, डॉ. अर्चना झा, डॉ. वसुंधरा लाला, डॉ. अनिता चटर्जी, डॉ. पूनम डोकानिया और कविता शरण शामिल थीं। जेलर ने यह भी बताया कि डॉक्टर की टीम में मनोरोग चिकित्सक डॉ. अशोक कुमार भगत भी थे, जिन्होंने 20 सजावार और विचाराधीन बंदियों की जांच की।

Read more about महिला कारा में डॉक्टर ने बंदियों के स्वास्थ्य की जांच की;
  • 0

भागलपुर समेत बिहार के सात जिलों में चलेगा द चैलेंज इनिशिएटिव प्रोग्राम;

शहरियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के तहत स्वास्थ्य विभाग एक संस्था के साथ मिलकर टीएसआई (द चैलेंज इनिशिएटिव) प्रोग्राम का आयोजन करने जा रहा है। इस प्रोग्राम को भागलपुर के साथ-साथ बिहार के अन्य छह जिलों में भी संचालित किया जाएगा। विभाग से लेकर संस्था के जिम्मेदारों का दावा है कि इस प्रोग्राम के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे परिवार नियोजन के स्वास्थ्य सूचकांकों को और बेहतर किया जा सकेगा।

अभी प्रोग्राम शहर में चलेगा, फिर ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जाएगा

सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग इस टीएसआई प्रोग्राम को भागलपुर के अलावा बिहार के पटना, गया, बेगूसराय, मुंगेर, रोहतास व पश्चिम चंपारण जिले के शहरी क्षेत्रों में चलाएगा। इस कार्यक्रम में विभाग के सहयोगी के रूप में पीएसआई (पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल) इंडिया काम करेगी। उन्होंने बताया कि इस प्रोग्राम को अभी फिलहाल भागलपुर शहरी क्षेत्र में चलाया जाएगा। लेकिन राज्य स्वास्थ्य समिति ने इसे ग्रामीण क्षेत्रों में भी चलाने का निर्देश दिया है। जिसको लेकर तैयारी की जा रही है…

Read more about भागलपुर समेत बिहार के सात जिलों में चलेगा द चैलेंज इनिशिएटिव प्रोग्राम;
  • 0