नई सीढ़ी घाट और अजगैबीनाथ मंदिर के बीच पुल से दक्षिण पानी में एक मगरमच्छ को सुखे पर देखे जाने के दौरान उसे देखने की भीड़ लगी रही। लेकिन मगरमच्छ कुछ पल ही सूखे पर रहकर पुनः पानी में चला गया। मगरमच्छ को लेकर यहां बोट के साथ प्रतिनियुक्त वन विभाग के कर्मी ने बताया कि इसकी सूचना वन विभाग के पदाधिकारी को दिए जाने पर रेंजर बीके सिंह पहुंचे तथा यहां रखे गए कर्मी के साथ बोट पर भ्रमन कर मगरमच्छ देखे गए स्थल को देखे। कहते हैं कि मगरमच्छ धीरे-धीरे मुख्य धार की ओर बढ़ रहे हैं। विदित हो शनिवार को दल-बल के साथ वन प्रमंडल पदाधिकारी भरत चिंतपल्ली सुल्तानगंज गंगा घाट पहुंच।मगरमच्छ देखे गए स्थल को अपने साथ आए सहयोगी कर्मियों के साथ बोट से घूम-घूमकर देखे थे ।लेकिन मगरमच्छ कही नजर नहीं आया था।वन प्रमंडल पदाधिकारी ने अपने निरीक्षण के बाद बताया था कि मगरमच्छ को काफी समय तक यहां देखा गया है।उसका कंफर्म साइट पाया गया है।उन्होंने बताया था कि लोगों को मगरमच्छ से दूरी मेंनटेन रखने की आवश्यकता है। मगरमच्छ का संरक्षण बहुत हीं जरुरी है। क्योंकि विश्व में सिर्फ पांच देशों भारत,श्रीलंका,बंगलादेश,पाकिस्तान…
दीप प्रज्वलन कर बाबा बटेश्वर महोत्सव का मंत्री ने किया उद्घाटन;
कहलगांव के बटेश्वर स्थान में रेल यात्री संघ के तत्वावघान में बटेश्वर नाथ महोत्सव 2022 का अगाज बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अषोक चौधरी, सांसद अजय कुमार मंडल, एमएलसी विजय कुमार सिंह, तारापुर विघायक राजीव कुमार, जिप अध्यक्ष टुनटुन साह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने रेल यात्री संघ की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था के संस्थापक अघ्यक्ष विष्णु खेतान द्वारा बाबा बटेश्वरनाथ महादेव का मस्तिकाभिषेक के साथ-साथ एक माह तक बाबा मंदिर के प्रागण में अखंड भजन व पूरे सावन माह गंगा महाआरती के कार्यक्रम किया जाता रहा।
उन्होंने कहा कि मैं बाबा बटेश्वरनाथ महोत्सव में शामिल हुआ मेरे लिए यह सौभग्य की बात है। कार्यक्रम में सांसद अजय मंडल, विघान परिषद सदस्य विजय कुमार सिंह, विधायक राजीव कुमार ने भी कार्यक्रम की प्रशंसा की। संस्था के अघ्यक्ष विष्णु खेतान द्वारा बाबा बटेश्वर नाथ का प्रतीक चिह्न देकर मंत्री समेत सभी अतिथि को सम्मानित किये। इस अवसर पर बनारस के पंडितों द्वारा भव्य गंगा महाआरती आयोजित की गई। कार्यक्रम में गंगा समग्र के…
स्वास्थ्य शिविर 14 को, नि:शुल्क होगी जांच;
लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल की ओर से 14 अगस्त को देवीबाबू धर्मशाला में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। आदमपुर में संवाददाताओं से बातचीत में अध्यक्ष आलोक कुमार सिंहानिया ने बताया कि शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रणव कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अन्वेषा, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष कुमार अपनी पूरी टीम के साथ शिविर में सेवा देंगे। सभी रोगियों को विशेषज्ञों के नि:शुल्क परामर्श के साथ-साथ, निःशुल्क मधुमेह व रक्तचाप जांच की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। मौके पर संयोजक प्रीतम कुमार, अमन शर्मा, विशाल बाजोरिया, अनुपम सिंहानिया, अभिषेक बाजोरिया, अविनाश साह, नरेश खेमका आदि मौजूद थे।
स्नातक पार्ट वन: साइंस व कॉमर्स का चार दिनों में रिजल्ट;
स्नातक पार्ट वन के 44 हजार छात्र-छात्रों का रिजल्ट तैयार करने में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू ) जुट गया है। कॉपी का मूल्यांकन कार्य भी पूरा हो चुका है। पहले साइंस और कामर्स का रिजल्ट निकलेगा। उसके बाद आर्ट्स विषय का रिजल्ट निकाला जाएगा। परीक्षा विभाग में साइंस और कामर्स के रिजल्ट के लिए टेबुलेटिंग का काम चल रहा है। अब दो दिन में आर्ट्स का भी टेबुलेटिंग शुरू हो जाएगा। आर्ट्स विषय का मूल्यांकन मारवाड़ी कॉलेज में चल रहा था, जो शुक्रवार को पूरा हो गया। जबकि टीएनबी कॉलेज में साइंस और कॉमर्स का पांच दिन पहले ही कॉपी का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया था।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। उम्मीद है कि 4 दिनों में कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट प्रकाशित हो जाएगा। परीक्षा विभाग आर्ट्स विषय के रिजल्ट को भी प्रकाशित करने में लगा है। उम्मीद है कि साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट के दस दिन बाद आर्ट्स का भी रिजल्ट प्रकाशित हो जाए।
दरअसल, स्नातक पार्ट वन का सत्र ऐसे ही एक साल लेट चल…
भाजपा महिला मोर्चा ने निकाली तिरंगा यात्रा;
खरीक प्रखंड के खरीक बाजार पंचायत के यादव टोला स्थित स्वतन्त्रता सेनानी स्व.धनुषधारी यादव के आवास से उनकी पुत्रवधु एवं आंगनबाड़ी सेविका, भाजपा महिला मोर्चा की खरीक मंडल अध्यक्ष रीता कुमारी एवं महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कुमकुम देवी के नेतृत्व में शनिवार को तिरंगा यात्रा निकाली गयी। महिला मोर्चा की अध्यक्ष ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर तिरंगा यात्रा निकाली गयी। यह यात्रा स्वतन्त्रता सेनानी स्व. धनुषधारी यादव के आवास से खरीक के विश्वकर्मा चौक तक निकाली गयी। जिसमें खरीक प्रखंड के काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। अमृत महोत्सव के तहत अन्य जगहों पर भी तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
काली पट्टी बांध काला दिवस मनाया;
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई नारायणपुर के द्वारा जयप्रकाश कॉलेज नारायणपुर में कॉलेज सह मंत्री आकाश कुमार के नेतृत्व में काला पट्टी बांध कर काला दिवस मनाया। अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पंकज कुमार यादव ने कहा कि बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है। टीएमबीयू में स्थायी कुलपति की नियुक्ति की जल्द हो I अभाविप सोशल मीडिया प्रमुख कुंदन राज पोद्दार ने बताया कि तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में सत्र नियमित और शिक्षकों की बहाली की मांग की जा रही है। परंतु अभी तक इस पर शिक्षा विभाग का कोई ध्यान नहीं है। मौके पर अभाविप कॉलेज सह मंत्री प्रीतम कुमार, रोहित कुमार, गुलशन कुमार, अभिषेक कुमार ,मोहन चौधरी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे I
कहलगांव में गंगा का जलस्तर वार्निंग लेवल से 39 सेंटीमीटर ऊपर;
कहलगांव में लगातार गंगा के जलस्तर में हो रही वूद्धि के कारण वार्निंग लेवल से 39 सेंटीमीटर उपर गंगा का जलस्तर पहुंच गया है। केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार कहलगांव में गंगा का जलस्तर में आठ घंटा में एक सेंटीमीटर की बढ़त के साथ शुक्रवार सुबह 8 बजे तक 30.48 मीटर पर जा पहुंचा था । जो वार्निंग लेवल से 39 सेंटीमीटर ऊपर है और खतरे के निशान से 61 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। कहलगांव में गंगा चेतावनी लेवल 30.09 मीटर और खतरे का निशान 31.09 मीटर है।
गंगा के जलस्तर में वृद्धि के साथ कहलगांव, बटेश्वर और तोफिल अंठावन में कटाव का दौर भी जारी है। तोफिल अंठावन में कृषि योग्य भूमि का कटाव जारी है। वहीं गंगा की सहायक नदियां कोवा नदी, गेरुआ नदी और भैना नदी से पानी उबटकर ओगरी, महिसामुंडा, सर्वदीपुर, एकचारी,भोलसर, पक्कीसराय , कुलकुलिया, अमापुर आदि गांव के बहियार में पानी फैल गया है। खेतों में लगी खड़ी फसल डूबने लगी है।
सबौर के रजंदीपुर हरिजन टोला के पास गंगा का पानी पहुंचा;
प्रखंड क्षेत्र के रजंदीपुर पंचायत के हरिजन टोला में गंगा का पानी पहुंच गया। विगत एक सप्ताह से गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि के बाद गंगा के पानी अब धीरे-धीरे ऊपरी इलाके में पहुंचना शुरू हो गया है। हालांकि बाबूपुर से लेकर शंकरपुर तक गंगा के पानी में तेजी से वृद्धि होने के बाद कटाव स्थिर है।
इधर बाबूपुर संतनगर ग्रामीण सड़क पर आवागमन बंद हो गया है। हालांकि ये सड़क पहले ही एक किलोमीटर लगभग गंगा कटाव में कट चुका है। रजंदीपुर पंचायत पंसस प्रतिनिधि सुनील कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता मुनील कुमार, बाबूलाल पोद्दार, अमित यादव सहित अन्य लोगों ने कहा कि गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि होने के बाद अब धीरे-धीरे ऊपरी इलाके में पानी घुसने लगा। कई लोग जो गंगा पानी की चपेट में आने वाले परिवार अपना ऊंचे स्थानों पर ठिकाना खोजना शुरू कर दिया है। फरका पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद मंडल ने बताया कि इंग्लिश घोषपुर फरका में भी पानी स्थिर है जिसे कारण गंगा कटाव नहीं हो रही है इस संबंध में सबौर सीओ अजीत कुमार झा ने कहा कि गंगा के जलस्तर में वृद्धि के बाद वैसे गांव पंचायत का जायजा लिया है।
दो दिवसीय बटेश्वर महोत्सव का उद्घाटन करेंगे मंत्री डॉ. अशोक चौधरी;
कहलगांव के ऐतिहासिक प्राचीन शैव स्थल बटेश्वर धाम में दो दिवसीय बाबा बटेश्वर नाथ महोत्सव का आगाज 7 अगस्त रविवार को शुरू होगा। महोत्सव का उद्घाटन बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री मंत्री डॉ. अशोक चौधरी करेंगे। इस मौके पर नामचीन कलाकारों द्वारा भजन संध्या व भव्य गंगा महाआरती बनारस के पंडितों के समूह द्वारा किया जाएगा।
इसके पहले बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी अहले सुबह पटना मालदा एक्सप्रेस से कहलगांव पहुंचेंगे। पूर्वाह्न 9:00 बजे सनोखर थाना क्षेत्र के मां चंडिका स्थान देवी मंदिर में पूजा अर्चना में भाग लेंगे। पूर्वाह्न 11:00 बजे गंगा के बीच स्थित तीन पहाड़ी में शांति बाबा आश्रम में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके उपरांत स्ट्रीमर के द्वारा 11:30 बजे पूर्वाहन बाबा बटेश्वर नाथ धाम मंदिर में पहुंच पूजा-अर्चना में भाग लेंगे। उसके बाद शाम 5:00 बजे बाबा बटेश्वर महोत्सव के उद्घाटन समारोह मैं भाग लेंगे।
महोत्सव के आयोजक एवं केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने बताया कि श्रावण मास में बटेश्वर धाम में एक माह का संकीर्तन औक गंगा महाआरती का प्रति…
सुल्तानगंज में देखा जा रहा मगरमच्छ;
नई सीढ़ी घाट अजगैवीनाथ पुल के समीप इन दिनों मगरमच्छ देखा जा रहा है। शुक्रवार को अजगैबीनाथ मंदिर के समीप पर्यटन विभाग द्वारा बनाए गए पक्की सीढ़ी पर कुछ लोग स्नान कर रहे थे जिसका बैरिकेडिंग नहीं किए जाने के कारण यहां छिटपुट स्नान कर रहे कांवरिया को स्नान करने से रोका गया। इस जगह बैरिकेडिंग शाम में कराई गई।
इधर मगरमच्छ होने की सूचना पर बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू, सीओ शंभू शरण राय, पुलिस इंस्पेक्टर रामप्रीत कुमार पहुंचते रहे। सभी अपने-अपने वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना देते रहे। सूचना पर वन विभाग से उप परिषर पदाधिकारी अजीत कुमार पहुंचे। पहले तो उन्होंने घड़ियाल होने की बात कही। कुछ देर के बाद जब मगरमच्छ ने मुंह खोला तो उन्हें यकीन होने लगा कि वह घड़ियाल नहीं मगरमच्छ है।
इस संबंध में वन विभाग के बांका भागलपुर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजीत कुमार ने बताया कि मां गंगा की सवारी मगरमच्छ अपने घर में है। कहलगांव बटेश्वर स्थान से अजगैवीनाथ मंदिर तक विक्रमशिला गंगेटिक डॉल्फिन सेंचुरी घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि वो अपने घर में है। इधर दिन भर मगरमच्छ देखने वालों की …
सात अगस्त को बड़ा इमामबाड़ा असानंदपुर से निकलेगा जुलूस;
बड़ा इमामबाड़ा असानंदपुर में मजलिस पढ़ते हुए मौलाना नासिर हुसैन ने कहा कि कर्बला में इमाम हुसैन पर जो जुल्मों सितम यजीद ने किया था उसे शायद ही कोई भूल सकता है। क्योंकि यजीद ने न कोई उम्र का ख्याल रखा, न ही महिलाओं का ख्याल रखा। बच्चे से लेकर बड़ों तक पर जुल्म ढाए। उन्होंने कहा कि इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की शहादत अल्लाह की बारगाह में ऐसी कबूल हुई कि आज तक इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का नाम जिंदा है और उस वक्त के शासक यजीद का कोई नामोनिशान भी बाकी नहीं है। मजलिस के बाद नोहा खानी हुई। बड़ा इमामबाड़ा के अलावा छोटा इमामबाड़ा, मुसी साहिब के इमामबाड़ा, रज्जन साहब का इमामबाड़ा, बागबाड़ी के इमामबाड़ा मजलिस हुई । जिला शिया वक्फ कमेटी भागलपुर के सचिव सैयद जीजाह हुसैन ने कहा कि सात अगस्त को बड़ा इमामबाड़ा असानंदपुर से शाम साढ़े पांच बजे अलम का जुलूस निकाला जाएगा। जो मुस्लिम स्कूल समपार होता हुआ मोहदीनपुर तक जाएगा। फिर उसी रास्ते से 10:30 बजे बड़ा इमामबाड़ा लौटेगा। इसके अलावा 10 अगस्त को बड़ा इमामबाड़ा असानंदपुर से सुबह 10.30 बजे अलम का जुलूस निकाला जाएगा जो शाम छह बजे शाहजहां स्थित कर्बला मे…
रौशनी शाखा अब कंबाइंड बिल्डिंग में चलेगा;
रौशनी शाखा अब कंबाइंड बिल्डिंग में चलेगा। शुक्रवार को नगर आयुक्त डा. योगेश कुमार सागर ने कंबाइंड बिल्डिंग में जाकर जगह का निरीक्षण भी किया। उन्होंने सिटी मैनेजर को निर्देश दिया है कि निगम कार्यालय परिसर से बाहर रैन बसेरा के भवन में चल रहे रौशनी शाखा को योजना शाखा के साथ कंबाइंड बिल्डिंग में संचालित कराएं।
एबीवीपी 20 अगस्त से चलायेगा सदस्यता अभियान;
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) नए छात्रों के लिए पूरे बिहार में सदस्यता अभियान चलायेगा। इसकी शुरुआत 20 अगस्त से की जाएगी। सदस्यता अभियान को लेकर हाडियापट्टी स्थित कार्यालय में विश्वविद्यालय एवं जिला स्तर पर बैठक की गई, जिसमें विश्वविद्यालय सदस्यता अभियान प्रमुख हैप्पी आनंद व सह प्रमुख बांका के अमन कुमार को एवं जिला अभियान प्रमुख आदित्य राज एवं सह प्रमुख आशिक कुमार को बनाया गया। वहीं एक गांव एक तिरंगा अभियान को लेकर जिला विश्वविद्यालय अभियान प्रमुख पंकज यादव एवं जिला अभियान प्रमुख कपिस शर्मा को बनाया गया। ज्ञात हो कि अभाविप द्वारा प्रत्येक वर्ष छात्रों के लिए सदस्यता अभियान चलाया जाता है। बैठक में प्रांत सह संगठन मंत्री धीरज कुमार, विश्वविद्यालय संयोजक आशुतोष सिंह तोमर, जिला संयोजक हैप्पी आनंद, सह संयोजक कुणाल पांडे, आशिक कुमार, पंकज यादव, अनुज चौरसिया रोहित राज मौजूद थे।
गंगा के जलस्तर में वृद्घि जारी, गेरूआ, भैना, कोआ व कटरिया नदी पर बढ़ा पानी का दवाब;
गंगा के बढ़ते जलस्तर के साथ ही गंगा की सहायक नदी गेरूआ, भैना कोआ, कटरिया सहित कई नदियों में पानी का दवाब काफी बढ़ गया। सहायक नदियों में पानी का दवाब बढ़ते ही पानी उपटकर खेतों में फैलने लगा। खेतों में लगी मक्का, मूंग, मिर्ची इत्यादी की फसलें डूबने लगी। किसानों की मेहनत व पूंजी बर्बाद हो गई। घोघा व आस पास का क्षेत्र प्रकृति की दोहरी मार का दंश झेलने पर मजबुर है। घोघा का खेती किसानी दो हिस्सों में बंटा है उत्तरी हिस्सा दियरा का क्षेत्र तो दक्षिणी हिस्सा बहियार(टिकर) का क्षेत्र। कई किसानों की जमीन दोनो हिस्सों में है जिससे किसानों के समक्ष भारी परेशानी उत्पन्न हो गई है।
कहीं बाढ़ तो कहीं सुखाड़: दक्षिणी हिस्सा में बारिस नहीं होने के कारण सुखाड़ के प्रभाव में है। धान का बीचड़ा सूख गया, लिहाजा धान की रोपणी नहीं हो सकी। वहीं उत्तरी हिस्सा गंगा के बढ़ते जलस्तर के साथ उफनाई सहायक नदियों के तट पर लगी मक्का, मूंग मिर्ची की फसल डूबने लगी जिसे पशुचारा के रूप में प्रयोग में लाई जा रही है।
बीते वर्ष तक बारिस के बाद सहायक नदियां उफनाती थी और पानी गंगा में आकर मिलती, जिस…
रोटरी विक्रमशिला पिंक ने हरियाली तीज मनायी;
भागलपुर। रोटरी विक्रमशिला पिंक की ओर से सावन महोत्सव सह हरियाली तीज का कार्यक्रम एक स्थानीय होटल में किया गया। संस्था की अध्यक्ष अंजना प्रकाश, उपाध्यक्ष सुधा पांडे, सचिव कमला साहू ने कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम के शुभारंभ में भगवान शिव एवं पार्वती की पूजा करते हुए पूर्व अध्यक्ष गायत्री सिंह, किरण गोस्वामी, चंदना चौधरी ने दीपक जलाया एवं वरिष्ठ सदस्य मृदुला घोष ने शिव-वंदना किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व डिप्टी मेयर डा. प्रीति शेखर थीं। सभी महिलाएं हरे परिधान में आयी थीं और सबों ने सुहाग की थाली एक दूसरे को देते हुए भगवान शिव के चारों ओर भ्रमण किया। सुहाग की सामग्री में मेहंदी, चूड़ी, बिंदी, सिंदूर आदि थे। इस मौके पर डांस, गाना एवं खेल की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। हरियाणा की पूनम एवं मेरठ की अनुराधा ने बहुत अच्छी प्रस्तुति दी। गायन में अनुपमा सिंह एवं पम्मी का शानदार प्रदर्शन रहा। ग्रुप डांस में रूबी, नीलम, रानी, सुधा ने अपना सर्वश्रेष्ठ नृत्य प्रदर्शन किया।
संहौला व्यापारमण्डल चुनाव में चन्दन कुमार जीते।
सन्हौला प्रखंड परिसर में व्यापार मंडल प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव गुरुवार को संपन्न हुआ। महेशपुर-फरिदमपुर के पैक्स अध्यक्ष चंदन कुमार व्यापार मंडल के प्रखंड अध्यक्ष 54 मतों से निर्वाचित हुए। सन्हौला में कुल वोटरों की संख्या 104 थी, जिसमें 98 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया। चंदन कुमार को 75 मत प्राप्त हुआ जबकि बिपिन बिहारी सिंह को 21 मत प्राप्त हुए, दो वोट रद्द हुआ।
कृषि कार्यालय परिसर में खुली जैविक सब्जी हाट;
भागलपुर। जिला कृषि कार्यालय परिसर में गुरुवार से जैविक सब्जी हाट खुल गयी है। रामनगर जैविक कृषक उत्पादक समिति शंकरपुर सबौर भागलपुर से आए किसान के परवल की बिक्री आज जैविक हाट में हुई। जैविक सब्जी हाट का उद्घाटन पिछले साल ही जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं डीडीसी प्रतिभा रानी ने किया था। फिर गुरुवार को अनौपचारिक रूप से हाट से बिक्री शुरू होने के मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार यादव, आत्मा के उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह, जैविक कॉरिडोर के नोडल अधिकारी पशुपति नाथ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर कई कर्मचारियों, अधिकारियों और बाहर से आये खरीदारों ने सब्जी की खरीद की।
कहलगांव में गंगा का जलस्तर वार्निंग लेवल से 9 सेंटीमीटर ऊपर;
कहलगांव में लगातार गंगा के जलस्तर में हो रही वूद्धि के कारण चेतावनी लेवल से 09 सेंटीमीटर ऊपर गंगा का जलस्तर पहुंच गया है। केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार कहलगांव में गंगा का जलस्तर मैं प्रति घंटा 1 सेंटीमीटर की बढ़त के साथ गुरुवार सुबह 6 बजे तक 30.18 मीटर पर जा पहुंचा था । जो वार्निंग लेवल से 9 सेंटीमीटर ऊपर है जो खतरे के निशान से 91 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। कहलगांव में गंगा चेतावनी लेवल 30.09 मीटर और खतरे का निशान 31.09 मीटर है। वहीं केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गुरुवार देर रात 10:00 बजे तक 35 सेंटीमीटर बढ़त होने की संभावना व्यक्त की गई है।
गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से कहलगांव प्रखंड के गंगा के किनारे निचले इलाके में लगी खड़ी फसल डूबने लगी है। गंगा के जलस्तर में वृद्धि के साथ सहायक नदियां कोवा नदी, गेरुआ नदी, भैना नदी से पानी उवटकर मैदानी क्षेत्र के निचले भाग ओगरी, महिसामुंडा, सर्वदीपुर, एकचारी, भोलसर, कुशहा , अठगामा, आदि बहियार के निचले इलाकों में लगी खड़ी फसल में पानी घुसने लगी है। वहीं कहलगांव से बटेश्वर और तोफिल,अंठावन मे…
भागलपुर और बांका के सभी पैक्सों में 14 को होगी आमसभा;
विभाग के निर्देश के आलोक में 14 अगस्त को भागलपुर और बांका के सभी पैक्सों में आमसभा का आयोजन किया जाएगा। आमसभा के पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण के लिए सभी प्रखंडों में नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। नोडल पदाधिकारियों को पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधकों के साथ बैठक कर तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि ग्रामसभा की तैयारी को लेकर दोनों जिले के सभी कार्यपालक सहायक और सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई। बताया गया कि आमसभा के दिन पैक्स के अंशधारकों को अनुमान्य लाभांश का वितरण किया जाएगा।
गंगा के जलस्तर में वृद्धि, एनएच अस्सी से दियारा का संपर्क भंग;
गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के साथ घोघा दियारा (कुलकुलिया बहियार)पुरानी आठगांवा और पुरानी पन्नूचक सहित कई गॉवों का एनएच अस्सी से संपर्क भंग हो गया लोग अपने अपने गांवों में एक तरह से कैद हो गए हैं। हालांकि नाव के सहारे लोगों का आवागमन होता है, लेकिन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। जिन्हें पठन-पाठन के लिए नदी पार कर एनएच अस्सी तक आना जाना करना पड़ता है।
प्रतिदिन स्कूल आने जाने के लिए उन्हे नाव का सहारा लेना पड़ रहा है यहां तक कि निर्धारित समय पर स्कूल पहुंचने के लिए स्कूली बच्चों को स्वयं ही नाव खेकर आना-जाना करना पड़ रहा है। गुरुवार को स्कूली बच्चों को नाव खेवते देखा गया। बच्चे जान जोखिम मे डालकर स्वयं नाव खे रहे है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चों द्वारा नाव खेना पहली बार नहीं है ऐसा हमेशा होता है।
पशुपालक की भी बढ़ी परेशानी : बढ़ते जलस्तर के साथ हीं पशुपालकों की परेशानी भी बढ़ गई है। चारा की समस्या को लेकर पशुपालक चिंतित होने लगे हैं। स्थानीय पशुपालक महेश मंडल, माखन मंडल, योगेन्द्र मंडल ने ब…