रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ, देवघर (Ramakrishna Mission Vidyapeeth) – Deoghar

Ramakrishna Mission Vidyapith, Deoghar is a residential boys' senior secondary school in Deoghar, Jharkhand, India, established in 1922. It is the oldest institute of Ramakrishna Mission, and used to be visited by brother disciples of Swami Vivekananda.

LocationRamakrishna Mission Vidyapith is located in the heart of Deoghar, Jharkhand, being the holy abode of Shiva, it is one of the most significant places of pilgrimage in the country. It is an ancient city, which harbours in its bosom a body part of Sati the Divine Mother.

The school is 30 minutes drive from the Jasidih railway junction.

Swami Jayantananda is the present secretary, and Swami Divyasudhananda is the current principal of the school.

/*! elementor - v3.20.0 - 20-03-2024 */ .elementor-widget-divider{--divider-border-style:none;--divider-border-width:1px;--divider-color:#0c0d0e;--divider-icon-size:20px;-…
Read more about रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ, देवघर (Ramakrishna Mission Vidyapeeth) – Deoghar
  • 0

त्रिकूट पर्वत, देवघर (Trikut Hills) – Deoghar

Timings: 9:00 AM - 5:00 PM

Trikut Pahar (Trikut Hill) is situated on the way to Dumka at Trikut Basdiha in Mohanpur Block of Deoghar District in Jharkhand state, India. 24 kms west of Deoghar, it is famous for its Hill Temples. It is believed that many sages have attained salvation on the top of these hills, known as TrikutIt is the source of the River Mayurakshi, which is a prime attraction here. Natures open beauty and esoteric religious practices are practiced.

Trikut Pahar is one of the most exciting tourist destination in Deoghar, where you can enjoy Trekking, Ropeway, Wildlife Adventures and a safe natural retreat. It is also a popular picnic spot and a place for Pilgrimage. In dense forest on the uphill lies the famous Trikutachal Mahadeva Temple and the hermitage of Sage Dayananda.

 

TrikuHills, Deoghar

/*! elementor - v3.20.0 - 20-03-2024 */ .elementor-wid…
Read more about त्रिकूट पर्वत, देवघर (Trikut Hills) – Deoghar
  • 0

नौलखा मंदिर, देवघर (Navlakha Temple) – Deoghar

2 kms from Deoghar, there are temples of Radha And Krishna here.This Balanand Brahamchari Ashram is a fine architectural monument for religious purposes. The construction was completed in the year 1940 under the patronage and watchful supervision of Rani Charushila Ghosh of the Pathuria Ghat Royal Family, Kolkata.

/*! elementor - v3.20.0 - 20-03-2024 */ .elementor-widget-divider{--divider-border-style:none;--divider-border-width:1px;--divider-color:#0c0d0e;--divider-icon-size:20px;--divider-element-spacing:10px;--divider-pattern-height:24px;--divider-pattern-size:20px;--divider-pattern-url:none;--divider-pattern-repeat:repeat-x}.elementor-widget-divider .elementor-divider{display:flex}.elementor-widget-divider .elementor-divider__text{font-size:15px;line-height:1;max-width:95%}.elementor-widget-divider .elementor-divider__element{margin:0 var(--divider-element-spacing);flex-shrink:0}.elementor-widget-divider .elementor-icon{font-size:…
Read more about नौलखा मंदिर, देवघर (Navlakha Temple) – Deoghar
  • 0

विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा माले ने किया धरना प्रर्दशन। एसडीओ को 10 सूत्री मांगों का सौंपा ज्ञापन।

भाकपा माले प्रखंड कमेटी कहलगांव के सदस्यों ने अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सोमवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में एक दिवसीय घरना प्रदर्शन किया। भाकपा कार्यकताओ ने कहलगांव के गांगुली पार्क से रैली निकालकर कहलगांव अनुमंडल कार्यालय परिसर पहुंचकर धरना प्रर्दशन में तब्दील हो गया। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते वक्ताओं ने व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल एसडीओ मधुकांत को 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन में महेश यादव,रणधीर यादव, इंद्रजीत सिंह, मनोरमा देवी, बुलबुल कुमार, वासुदेव दास,अर्जुन प्रसाद ठाकुर,विनय कुमार यादव,गीता देवी,धरमा देवी, आदि दर्जनों भाकपा माले सदस्य मौजूद थे ।

Read more about विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा माले ने किया धरना प्रर्दशन। एसडीओ को 10 सूत्री मांगों का सौंपा ज्ञापन।
  • 0

सावन में भागलपुर से देवघर के लिए कई बसें खुलेंगी;

सावन में भागलपुर से देवघर के लिए बसों की संख्या बढ़ जायेगी। बिहार राज्य परिवहन निगम, तिलकामांझी बस स्टैंड व डिक्शन मोड़ स्थित निजी बस स्टैंड से काफी बसें चलायी जायेगी। इस कारण श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होगी। निगम के प्रतिष्ठान अधीक्षक देवेंद्र कुमार ने बताया कि सावन शुरू होते ही भागलपुर से देवघर के लिए तीन बस चलायी जायेगी। तीन बस भागलपुर से खुलेंगी और तीन बस देवघर से चलेगी। दोनों बगल से समय सारिणी एक-दो दिनों में तय हो जाएगी। उधर निजी बस स्टैंड के पदाधिकारी मुकेश यादव ने बताया कि अभी लगभग 20 से 25 गाड़ी प्रतिदिन देवघर जाती है। सावन में इसकी संख्या 35 हो जाएगी।

Read more about सावन में भागलपुर से देवघर के लिए कई बसें खुलेंगी;
  • 0

सीढ़ी घाट को कराया गया अतिक्रमण मुक्त;

श्रावणी मेला में आने वाले कांवरियों की भीड़ को देखते हुए सीढ़ी घाट पर गंगा के किनारे स्थित झोपड़ी और चौकी सोमवार को एसडीएम धनंजय कुमार की उपस्थिति में जेसीबी लगाकर हटाया गया। झोपड़ी और चौकी हटाए जाने से गंगा किनारे अब मनोरम दृश्य दिखने लगा है। एसडीएम ने घाट निर्माण करा रहे अभियंता को घाट समतलीकरण कर इसे सुरक्षित घाट बनाने का निर्देश दिया।

एसडीएम ने सोमवार को अतिक्रमण हटवाए जाने के बाद उद्घाटन स्थल नमामि गंगे घाट का भी निरीक्षण किया। जहां लोगों ने बताया कि उद्घाटन मंच बनाए जाने के दौरान घाट किनारे जाने वाला रास्ता अवरुद्ध हो जाने से यहां जल भरने जाने वाले कांवरियों की हुजूम को काफी परेशानी होगी। मंच से संबंधित आवश्यक जानकारी लिए जाने के बाद मंच निर्माण कार्य से जुड़े कर्मी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। कमरगंज और पार्किंग स्थल गांधीघर पहुंच कर एसडीएम ने पार्किंग के लिए किए गए कार्यों को देखा। एसडीएम प्रखंड पहुंचकर बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष के साथ बैठक कर आवश्यक सुझाव दिए। एसडीएम ने बताया कि बैरिकेडिंग निर्माण लगभग कंप्लीट हो चुका है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिओ बैग लगा…

Read more about सीढ़ी घाट को कराया गया अतिक्रमण मुक्त;
  • 0

टीएमबीयू का 63वां स्थापना दिवस समारोह आज, तैयारी पूरी;

12 जुलाई को होने वाले तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के 63वां स्थापना दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर सोमवार को प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार ने विश्वविद्यालय अधिकारियों के साथ अपने कार्यालय वेश्म में समीक्षा बैठक की।

प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार ने अधिकारियों से स्थापना दिवस समारोह के आयोजन को लेकर अब तक की गई तैयारी की जानकारी ली। मौके पर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। डीएसडब्लू प्रो. राम प्रवेश सिंह और रजिस्ट्रार डॉ निरंजन प्रसाद यादव ने प्रोवीसी को आयोजन को लेकर सभी स्तरों पर की जा रही तैयारियों से अवगत कराया। टीएमबीयू का 63वां स्थापना दिवस समारोह 12 जुलाई को सीनेट हॉल में मनाया जाएगा। भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे, जबकि टीएमबीयू के पूर्व कुलपति प्रो. क्षमेंद्र कुमार सिंह और केंद्रीय विश्वविद्यालय रांची के पूर्व वीसी प्रो. नन्द कुमार यादव इंदु को विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में आमंत्रित किया गया है।

पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि स्थापना दिवस समारोह विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में पूर्व…

Read more about टीएमबीयू का 63वां स्थापना दिवस समारोह आज, तैयारी पूरी;
  • 0

पीजी की दूसरी मेधा सूची आज होगी जारी;

टीएमबीयू में पीजी के नामांकन को लेकर दूसरी मेधा सूची 12 जुलाई को जारी हो जायेगी। इसके आधार पर ऑनलाइन प्रोविजनल नामांकन तथा संबंधित विभाग में प्रमाणपत्रों की जांच 13 से 17 जुलाई तक किया जायेगा। वहीं विभागाध्यक्ष वैद्य छात्रों की सूची डीएसडब्ल्यू को 19 जुलाई तक सौंपेंगे। स्नातक में नामांकन के लिए दूसरी सूची 15 जुलाई को जारी की जायेगी। उसके बाद नामांकन शुरू हो जायेगा। डीएसडब्ल्यू डॉ. रामप्रवेश सिंह ने कहा कि सूची देखकर छात्र अपना नामांकन करा लें अन्यथा बाद में परेशानी होगी। उन्होंने कहा कि छात्रों ने जो जानकारी भरी थी, उसी के अनुसार मेधा सूची जारी की गई है।

Read more about पीजी की दूसरी मेधा सूची आज होगी जारी;
  • 0

केन्द्रीय राज्यमंत्री चौबे आज भागलपुर में;

केंद्रीय पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे मंगलवार की सुबह ट्रेन से भागलपुर आएंगे। मंत्री सुबह में नवगछिया में श्री गुरु व्यास पूर्णिमा सत्संग सुरसरिता कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पटना लौट जाएंगे।

Read more about केन्द्रीय राज्यमंत्री चौबे आज भागलपुर में;
  • 0

टीएमबीयू के एल्युमिनाई;

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) आज अपना 63वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस मौके पर हम आपको टीएमबीयू से पढ़े 63 ऐसी महान हस्तियों से परिचय करवा रहे हैं, जो देश-विदेश में विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। किसी ने राजनीति के क्षेत्र में प्रतिष्ठा बनाई तो शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में झंडे गाड़ रहे हैं।

पांच तो सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री ही हैं। भोला पासवान शास्त्री, जगन्नाथ मिश्र, भागवत झा आजाद, चन्द्रशेखर सिंह और दारोगा राय बिहार की राजनीति के शिखर तक पहुंचे। इसके अलावा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सदानंद सिंह, पूर्व मंत्री आलोक मेहता, राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड पूर्व अध्यक्ष राधाकांत यादव, आरबीआई के पूर्व गवर्नर लेफ्टनेंट गवर्नर लक्ष्मीकांत झा, शेखपुरा डीएम सावन कुमार, आईबी के आईजी मनोज लाल, उत्तर प्रदेश सरकार के प्रधान सचिव जितेन्द्र कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष शिवचन्द्र झा, पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री अनुग्रह नारायण सिंह, प्रभु नारायण सिंह, पूर्व सांसद प्रो. रामजी सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री ललित नारायण मिश्र, पूर्व…

Read more about टीएमबीयू के एल्युमिनाई;
  • 0

कुप्पा घाट एवं गुफाएं, भागलपुर (Kuppa Ghat & Caves) – Bhagalpur

Introduction & History

Kuppa Ghat (Hindi: कुप्पाघाट) which signifies " A large number of Tunnels " is a place located on the banks of the holy river Ganges at Bhagalpur, Bihar, India. According to legends and mythology the great maharshi spent nearly ten years in the caves.

/*! elementor - v3.20.0 - 20-03-2024 */ .elementor-widget-divider{--divider-border-style:none;--divider-border-width:1px;--divider-color:#0c0d0e;--divider-icon-size:20px;--divider-element-spacing:10px;--divider-pattern-height:24px;--divider-pattern-size:20px;--divider-pattern-url:none;--divider-pattern-repeat:repeat-x}.elementor-widget-divider .elementor-divider{display:flex}.elementor-widget-divider .elementor-divider__text{font-size:15px;line-height:1;max-width:95%}.elementor-widget-divider .elementor-divider__element{margin:0 var(--divider-element-spacing);flex-shrink:0}.elementor-widget-divider .elementor-icon{font-size:var(--divider-icon-size)}.elementor-widget-divider .elementor-divider-…
Read more about कुप्पा घाट एवं गुफाएं, भागलपुर (Kuppa Ghat & Caves) – Bhagalpur
  • 0

अशोक कुमार का जन्म स्थान, भागलपुर (Birthplace of Ashok Kumar / Dada Muni) – Bhagalpur

[House of memories: Rajbati, where Ashok Kumar was born. Picture by Amit Kumar]

Residents here seemed unaware that an illustrious son of India — Ashok Kumar to some, Dadamoni to many — was born in Bhagalpur more than a hundred years ago.

Ashok Kumar was born at Rajbati, the house of his maternal grandfather, on October 13, 1911. He even spent his childhood in the city, later marrying Shobha Devi, daughter of Sudhirendra Nath of Kharmanchak.

All that remains of Rajbati now are broken walls and the glistening white sand of the Ganga diara. Even the house of his in-laws has disappeared. So has, it seems, his memory among residents.

There were no functions to mark his birth anniversary on Monday. “It’s a generation gap. The new generation is familiar with contemporary artistes. Why should they remember Ashok Kumar,” asked Ratna Mukerjee, senior professor of psychology at Tilka Manjhi Bhagalpur University, and the daughter of Ashok’s cousi…

Read more about अशोक कुमार का जन्म स्थान, भागलपुर (Birthplace of Ashok Kumar / Dada Muni) – Bhagalpur
  • 0

हवाई सेवा की मांग को लेकर धरना आज;

हवाई सेवा संघर्ष समिति के द्वारा हवाई सेवा की मांग को लेकर सोमवार से समाहरणालय के पास धरना दिया जायेगा। इससे पूर्व समिति के सुबोध मंडल ने वेरायटी चौक स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस मौके पर खुशबू कुमारी,उषा देवी और सुधाकर पांडे उर्फ मुन्ना बाबा भी मौजूद थे। बताया गया कि 200 से अधिक बैनर शहर में मोहल्ले में बांटा गया है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

Read more about हवाई सेवा की मांग को लेकर धरना आज;
  • 0

छात्रों को टीका लगाने को अब स्कूलों में लगेगा शिविर;

जिले के स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों को कोरोना का टीका लगाने के लिए अब स्कूलों में ही कोरोना टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा। इसको लेकर जिला प्रतिरक्षण विभाग ने अपने स्तर से तैयारी कर ली है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि स्कूलों में कैंप रोजाना नहीं बल्कि हरेक गुरुवार को लगाया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा किन स्कूलों में और किस तारीख को कोरोना टीकाकरण शिविर लगना है, इस बाबत रोस्टर तैयार कर लिया गया है। उन्हीं के अनुसार, स्कूलों में कोरोना टीकाकरण शिविर लगना तय होगा। उनके द्वारा शिड्यूल जारी करते हुए टीम को भेजकर छात्रों को कोरोना का टीका लगाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, इसके अलावा अगर कोई निजी स्कूल अपने परिसर में टीकाकरण शिविर लगवाना चाहता है तो उसे आवेदन करना होगा। वहां भी टीकाकरण शिविर लगवा दिया जाएगा।

Read more about छात्रों को टीका लगाने को अब स्कूलों में लगेगा शिविर;
  • 0

अगले साल से साहित्य समागम बड़े स्तर पर : सांसद;

भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने घोषणा की है कि अगले साल राष्ट्रीय स्तर का बड़े पैमाने पर साहित्य समागम का आयोजन कवयित्री सम्मेलन लाजपत पार्क या सैंडिस कॉम्पाउंड में होगा। इसके लिए तन, मन, धन से अंग मदद फाउंडेशन की मदद करेंगे। सांसद ने यह आश्वासन केन्द्रीय हिंदी संस्थान और अंग मदद फाउंडेशन की ओर से समाजसेवी कुणाल सिंह की मदद से एक होटल में आयोजित राष्ट्रीय कवयित्री सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के बाद दिया।

अबला नहीं सबला बन गई हैं महिलाएं

सम्मेलन का आगाज प्रसिद्ध कवि लक्ष्मी शंकर वाजपई के वक्तव्य से हुआ। उन्होने कहा कि मौजूदा दौर महिलाओं का है, क्योंकि उन्होंने आज पुरुषों के वर्चस्व वाले सभी क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। उन्होनें सुभ्रदा कुमारी चौहान की कविता की पंक्ति को दोहराने हुए कहा कि महिलाएं अब अबला नहीं है, सबला बन गई है। अंग राष्ट्रीय साहित्य समागम के समापन पर दिल्ली से आई ममता किरण की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कवयित्री सम्मेलन की शुरुआत स्वाराक्षी स्वरा द्वारा सरस्वती वंदना से हुई। उन्होनें अपनी गजल गाकर श्रोताओं की वाहवाही लूटी।

Read more about अगले साल से साहित्य समागम बड़े स्तर पर : सांसद;
  • 0

जिले के 18 कबाड़ एंबुलेंस होंगे नीलाम;

जिले के कबाड़ हो चुके 18 एंबुलेंस की जगह पर नये एंबुलेंस मिले तो कबाड़ एंबुलेंस को स्वास्थ्य विभाग अब नीलाम करने जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने बताया कि नियमानुसार, डेढ़ लाख किमी चल चुकी एंबुलेंस कबाड़ की श्रेणी में आ जाती है। ऐसे में जिले के 18 कबाड़ एंबुलेंस की सूची राज्य स्वास्थ्य समिति पटना को भेज दी गई है। इस सूची में कबाड़ एंबुलेंस की मौजूदा स्थिति व संबंधित संचालित प्रखंड का नाम दर्ज है। अब पटना स्तर से इन एंबुलेंस की नीलामी की तारीख, जगह आदि तय की जाएगी।

Read more about जिले के 18 कबाड़ एंबुलेंस होंगे नीलाम;
  • 0

दो श्रावणी मेला स्पेशल चलेगी, दो ट्रेनों का विस्तार;

श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कुछ स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है। भागलपुर के रास्ते गोरखपुर से देवघर के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी। 05028 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई से ही चलने लगेगी। दूसरी ट्रेन रक्सौल से भागलपुर के बीच चलेगी। इस ट्रेन की सेवा 14 जुलाई से 11 अगस्त तक सप्ताह में पांच दिन होगी। वहीं सुल्तानगंज से देवघर तक चलने वाली 03634/03633 सुल्तानगंज-देवघर-सुल्तानगंज पैसेंजर स्पेशल को जमालपुर और दुमका तक विस्तारित की गई है। देवघर से दुमका के बीच बासुकीनाथ, घोरमारा में भी यह ट्रेन रुकेगी। किऊल से जमालपुर के बीच चलने वाली 03480 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को सुल्तानगंज तक विस्तारित कर दिया गया है।

Read more about दो श्रावणी मेला स्पेशल चलेगी, दो ट्रेनों का विस्तार;
  • 0

लब्बू पासी लेन परबत्ती में एक सप्ताह से है जलजमाव;

परबत्ती के लब्बू पासी लेन में पिछले एक सप्ताह से जलजमाव है। रोड पर जमा नाले के पानी होकर लोग आने जाने को विवश हैं। वार्ड के सफाई प्रभारी को इसकी जानकारी बार-बार दी जाती है, लेकिन कोई निदान नहीं हो रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नाले की सफाई नहीं होने के कारण यह स्थिति है। एक साल पहले इस नाले की सफाई हुई थी। इसके बाद कभी नाले की उड़ाही ही नहीं की गई। स्थिति यह है कि बिना बारिश के ही यहां जलजमाव हो रहा है। पिछले दिनों नगर निगम ने मानसून की तैयारी को लेकर शहर के नालों की उड़ाही करायी, लेकिन इस नाले की सफाई उस समय भी नहीं करायी गई। स्थानीय लोग जलजमाव के कारण आक्रोशित हो रहे हैं। लोगों ने बताया कि सोमवार को नगर निगम कार्यालय में जाकर घेराव करेंगे। पूरे मामले की जानकारी नगर आयुक्त को दी जाएगी। इसके पहले मेयर से मिलकर पूरी जानकारी दी गई थी। उन्होंने नाला उड़ाही का आश्वासन भी दिया था, लेकिन उनके आश्वासन के बाद भी उड़ाही नहीं की गई। इधर नगर निगम के स्वास्थ्य शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि जलजमाव की सूचना नहीं थी। अगर जलजमाव है तो सोमवार को वहां कर्मचारियों को भेजकर काम कर…

Read more about लब्बू पासी लेन परबत्ती में एक सप्ताह से है जलजमाव;
  • 0

चन्द्रलोक कॉलोनी में जलजमाव, बोरिंग से गंदा पानी;

चन्द्रलोक कॉलोनी बागबाड़ी में स्थानीय लोगों ने रविवार को बैठक की। इस बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि कॉलोनी में जलजमाव, सड़क, नाला और जलापूर्ति की समस्या को लेकर मुखिया, विधायक और डीडीसी को ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में कहा गया कि जलजमाव के कारण घरों में बोरिंग से दूषित पानी आ रहा है। इससे कई तरह की बीमारी का खतरा हो गया है। इसलिए इस कॉलोनी में जलमीनार से जलापूर्ति करने का अनुरोध किया जाएगा। बैठक में देवेन्द्र प्रसाद सिंह, सुजीत झा, सुभाष यादव, मनीष सिंह, नीलेश नारायण, नवीन कुमार मिश्रा, सन्नी कुमार, जवाहर प्रसाद, गुलशन आदि मौजूद थे।

Read more about चन्द्रलोक कॉलोनी में जलजमाव, बोरिंग से गंदा पानी;
  • 0

सैंडिस और शेल्टर हाउस के ई-ऑक्शन के लिए आज होगी बैठक;

भागलपुर। सैंडिस कंपांड में स्मार्ट सिटी योजना से विकसित सुविधाओं और मायागंज में बने शेल्टर हाउस के ई-ऑक्शन के लिए शनिवार को बैठक होगी। नगर आयुक्त की अध्यक्षता में बनी इस कमेटी की पहली बैठक होगी। इसमें ई-ऑक्शन के लिए तिथि का निर्धारण किया जाएगा। इस कमेटी में एडीएम, एसडीओ सहित कुल सात सदस्य हैं।

Read more about सैंडिस और शेल्टर हाउस के ई-ऑक्शन के लिए आज होगी बैठक;
  • 0

अजगैवीनाथ पुल और सीढ़ी घाट पर मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं;

कोरोना के कारण दो साल बाद शुरू हो रहे श्रावणी मेला में देश-विदेश से आने वाले कांवरियों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। सीढ़ी घाट और अजगैवीनाथ पुल चकाचौंध रोशनी में नहाता हुआ दिखाई देगा। अजगैवीनाथ पुल को कलरफुल शेड में तब्दील कर दिया गया है। इस वर्ष आने वाले कांवरियों के लिए यह पुल आराम का साधन भी बनेगा। पुल बनने के बाद श्रावणी मेला में आने वाले कांवरिये पुल पर प्लास्टिक बिछाकर खुले आसमान के नीचे आराम करते थे, लेकिन इस बार शेड बन जाने के बाद धूप और बारिश की चिंता कांवरियों को नहीं सताएगी।

जानकार बताते हैं कि दो वर्षों के बाद लगने वाले श्रावणी मेला में कांवरियों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है। इस वर्ष आने वाले कांवरियों को यहां बदले स्वरूप में ये पुल देखने को मिलेंगे। लगभग 38 लाख की लागत से इसका सौंदर्यीकरण का कार्य 25 अप्रैल से प्रारंभ किया गया था, जो लगभग पुरा हो चुका है। संवेदक नीरज गुप्ता ने बताया कि इस पुल के सौंदर्यीकरण में पेंट, बिजली, वायरिंग, कलरफुल शेड लगाए जाने का प्रावधान था। यह कार्य लगभग पूरा कर लिया गया हैं। लाइटिंग का कार्य भी अंतिम चरण में है…

Read more about अजगैवीनाथ पुल और सीढ़ी घाट पर मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं;
  • 0