भागलपुर में फैलेगा एनएच का जाल, अगले पांच साल में दोगुनी होगी सड़कों की लंबाई; केंद्र की इन तीन योजनाओं का आपको मिलेगा फायदा;

भागलपुर का आने वाले दिनों में कायाकल्प होने वाला है। जिले में एनएच का जाल बिछेगा। पांच साल में सड़कों की लंबोई दोगुनी की जाएगी। केंद्र सरकार यहां भारतमाला फेज-2 को लागू करने पर सहमत हो गई है।

भागलपुर में आने वाले दिनों में एनएच का जाल फैला हुआ दिखेगा। केंद्र सरकार ने भागलपुर के लिए कई नई योजनाओं को लागू करने पर हामी जतायी है। सूबे के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बीच हुई वार्ता में भागलपुर को भारतमाला फेज-2 का लाभ मिलने पर सहमति जतायी गई। इससे अगले पांच साल में एनएच की सड़कों की लंबाई मौजूदा से दोगुनी तक हो जाएगी।

सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ) ने भारतमाला फेज-2 से सुल्तानगंज-देवघर कांवरिया पथ को जोड़ने पर हामी जतायी। इसके अलावा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का विस्तार बक्सर से भागलपुर तक करने पर भी रजामंदी हुई। भागलपुर में जाम की समस्या को देखते हुए शहर के बाहरी हिस्सों को जोड़ती रिंग रोड भी बनाने पर सहमति बन गई है। इसके एलायनमेंट के टेक्निकल फॉल्ट को दूर करने मोर्थ के अधिकारी जल्द भागलपुर आएंगे। 

योजन…

Read more about भागलपुर में फैलेगा एनएच का जाल, अगले पांच साल में दोगुनी होगी सड़कों की लंबाई; केंद्र की इन तीन योजनाओं का आपको मिलेगा फायदा;
  • 0

महिला उद्यमी योजना से प्रशिक्षित 32 महिलाओं को मिला प्रमाण पत्र;

प्रखंड परिसर स्थित यूको आरसेटी कार्यालय भवन में मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना के तहत उद्यमिता विकास कार्यक्रम पर चल रहे 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। इस दौरान प्रशिक्षित 32 महिलाओं को मंगलवार को प्रमाण पत्र दिया गया।  उक्त प्रशिक्षण शिविर बीते नौ से 26 मई तक आयोजित किया गया था।

यूको आरसेटी के निदेशक अभय कुमार सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान परियोजना रिपोर्ट, प्रभावी संचार कौशल, बैंकिंग सुविधाएं, समय प्रबंधन के साथ-साथ कई अन्य विषयों पर जो व्यवसाय से जुड़े थे उन्हें विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि महिलाओं में प्रबंधन की क्षमता ज्यादा होती है। अगर वहीं क्षमता अपने व्यवसाय में लगाएंगी तो निश्चित रूप से व्यवसाय आगे बढ़ेगा। महिला उद्यमी अन्य देशों में अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। अब ये सोच के साथ बिहार में भी महिलाएं समाज में रोजगार लगाकर राज्य की अर्थव्यस्था में योगदान देंगी। अतिथि संकाय प्रदीप कुमार झुनझुनवाला ने प्रशिक्षित महिलाए लोकल रिसोर्सेस को इस्तेमाल करें और उससे धनोपार्जन के तरीके निकालें। मौके …

Read more about महिला उद्यमी योजना से प्रशिक्षित 32 महिलाओं को मिला प्रमाण पत्र;
  • 0

गडकरी की सभा के लिए हवाई अड्डा मैदान में बन रहा कार्यक्रम स्थल;

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के 7 जून के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर हवाई अड्डा मैदान में पंडाल निर्माण शुरू हो गया है। करीब पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था पंडाल में की गई है। समाज सुधार यात्रा के तहत 22 फरवरी को भागलपुर आए सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम के हिसाब से गडकरी के कार्यक्रम की तैयारी हो रही है। मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन परियोजना के शुभारंभ के लिए 7 जून को गडकरी भागलपुर आएंगे। आयोजन और सभा को लेकर होने वाले खर्च का जिम्मा सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ) ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को दिया गया है।

हवाई अड्डा मैदान के उत्तरी क्षेत्र में होगी सभा

गडकरी की सभा हवाई अड्डा मैदान के उत्तरी क्षेत्र में होगी। कार्यक्रम में करीब पांच हजार लोगों के मौजूद रहने की संभावना को देखते हुए विशाल पंडाल आदि का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। हैलीपेड और रनवे से सभा स्थल आने के लिए कनेक्टिंग एप्रोच रोड का निर्माण एक माह पहले ही हो गया था। अब सिर्फ टूटी चारदीवारी की मरम्मती की जानी है। एनएचएआई ने भवन निर्माण विभाग और नगर निगम से मदद म…

Read more about गडकरी की सभा के लिए हवाई अड्डा मैदान में बन रहा कार्यक्रम स्थल;
  • 0

तिलकामांझी फाइटर्स ने मिरजान किंग्स को 24 रनों से हराया;

भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित भागलपुर क्रिकेट लीग टी-20 टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए तीसरे लीग मुकाबले में तिलकामांझी फाइटर्स ने मिरजान किंग्स को 24 रनों से पराजित कर किया। मैच शुरू होने से पहले समाजसेवी विजय कुमार यादव, बीडीसीए के संयोजक मोहम्मद फारूक आजम ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मैच का टॉस तिलकामांझी फाइटर्स ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 134 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से बल्लेबाजी में कप्तान विकास यादव ने 31 गेंदों पर 5 चौके की मदद से 35 रन, कुणाल पीयूष ने दो चौके की मदद से 22 रन, आर्यन ने दो चौके की मदद से 15 रन बनाए। मिरजान किंग्स की ओर से गेंदबाजी में आकाश आनंद ने 3 विकेट, विष्णु, पीयूष, विवेक व अभिषेक ने क्रमशः एक-एक विकेट लिया।

135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिरजान किंग्स की टीम 16.1 ओवर में 110 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से बल्लेबाजी में दीपक कुमार ने तेज खेलते हुए 38 गेंदों पर 6 चौके व दो छक्के की मदद से शानदार 53 रनों की अर्ध…

Read more about तिलकामांझी फाइटर्स ने मिरजान किंग्स को 24 रनों से हराया;
  • 0

सबौर कृषि विश्वविद्यालय हॉस्पिटल केंद्र में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मना;

बिहार कृषि कॉलेज के तत्वावधान में मंगलवार को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक बीएयू हॉस्पिटल के सेहत केंद्र में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर ने स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया। इसमें 75 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। बीएयू के पीआरओ डॉ शशि कांत ने बताया कि मौके पर उपस्थित डॉ स्नेहिल स्नेहा एवं डॉ उज्जवल मीणा ने विश्वविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं को मिलाकर कुल 75 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

विदित हो कि होमी भाभा कैंसर अस्पताल यह कार्यक्रम राज्य के 16 जिलों में मुख्यतः तीन तरह के कैंसर को केंद्रित करके चला रहा है। मुंह, ब्रेस्ट व बच्चेदानी शामिल है। कार्यक्रम की शुरुआत बीएयू सेहत केंद्र के नोडल पदाधिकारी डॉ अंशुमान कोहली ने किया। इस मौके पर बीएयू के निदेशक प्रशासन डॉ राजेश कुमार ने अपना विचार रखा। वक्ताओं ने उपस्थित छात्र छात्राओं को कैंसर से बचाव के लिए विशेष कर तंबाकू जनित कैंसर से बचने की सलाह दी। वक्ताओं ने कहा कि यह एक ऐसी खतरनाक बीमारी है जो किसी भी व्यक्ति को मनोवैज्ञानिक श…

Read more about सबौर कृषि विश्वविद्यालय हॉस्पिटल केंद्र में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मना;
  • 0

पटना व मुजफ्फरपुर से महंगी भागलपुर में बिक रही दाल;

भागलपुर में दाल की कीमत सूबे में सबसे तेज है। दालों में तेजी का आलम यह है कि पटना व मुजफ्फरपुर ही नहीं पड़ोसी जिले खगड़िया, कटिहार व मुंगेर से भी महंगी दाल भागलपुर में बिक रही है। इसका खुलासा खाद्य आपूर्ति विभाग की जारी रिपोर्ट में की गयी है। सरकारी रिपोर्ट की दर और बाजार की कीमत में भी असमानता है। बाजार में कीमत सरकारी से एक-दो रुपये ज्यादा ही है। भागलपुर में कीमत अधिक क्यों है, इसकी सही जानकारी न व्यवसायी संघ को है, न प्रशासन को। अलबत्ता, उपभोक्ताओं को ऊंची कीमत पर दाल खरीदनी पड़ रही है।

50 लाख किलो दाल भागलपुर में बिकती है प्रतिमाह

जारी रिपोर्ट के मुताबिक भागलपुर में अरहर दाल 108 रुपये, मसूर दाल 93 रुपये, मूंग दाल 104 रुपये, उरद दाल 108 रुपये और चना दाल 74 रुपये प्रति किलो बिक रही है। इन जिंसों का बाजार भाव मुख्य बाजार में करीब-करीब एक समान है। जबकि गली-मोहल्ले की दुकानों में इससे ज्यादा है। खाद्यान्न व्यवसायी संघ के उपाध्यक्ष अभिषेक जैन ने बताया कि भागलपुर में दिल्ली और मध्य प्रदेश से दाल की सप्लाई होती है। प्रतिदिन 10 ट्रक दाल की आवक है। प्रतिमाह कर…

Read more about पटना व मुजफ्फरपुर से महंगी भागलपुर में बिक रही दाल;
  • 0

किलकारी ने शुरू किया समर कैंप, राजस्थानी लोकनृत्य पर झूमे लोग;

कंपनीबाग के जगलाल उच्च विद्यालय परिसर में रविवार को किलकारी की ओर से चकय के चक धूम समर कैंप की शुरुआत की गई। इस मौके पर 700 बच्चे और उनके अभिभावक शामिल हुए। समर कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने किया। डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, संजीव कुमार दीपू , रितेश रंजन का स्वागत किया गया। किलकारी भागलपुर की प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक अभिलाषा कुमारी ने स्वागत संबोधन में आए अतिथियों, अभिभावकगण एवं बच्चों का स्वागत किया और समर कैंप की विस्तृत जानकारी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ संगीत विधा की बच्चियां चांदनी कुमारी, प्रथमा प्रिंसी, रेणु कुमारी, बुशरा जफर, फिज़ा अली, अतिका कुमारी, निशा कुमारी व बच्चे अमन कुमार, वैभव राज और अमन कुमार सिंह ने स्वागत गीत से किया। उसके बाद नृत्य विधा के बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य किया। इसमें तुलसी कुमारी, मनीषा कुमारी,आरोही कुमारी, मनीषा कुमारी, स्वीटी कुमारी ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने कहा कि, किलकारी बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के द्वारा शुरू की गई एक ऐसी पहल है, जिसके तहत बच्चों की प्रतिभा को नि…

Read more about किलकारी ने शुरू किया समर कैंप, राजस्थानी लोकनृत्य पर झूमे लोग;
  • 0

भागलपुर क्रिकेट लीग टी-20 टूर्नामेंट आज से;

भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित होने वाले भागलपुर क्रिकेट लीग टी-20 टूर्नामेंट को लेकर रविवार को सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया। इस मौके पर विजय कुमार यादव ने कहा कि भागलपुर क्रिकेट लीग टी-20 टूर्नामेंट आईपीएल की तरह आधारित है। मैच की शुरुआत 30 मई से होगी। फाइनल मैच 5 जून को होगा। उन्होंने बताया कि मैन ऑफ द सीरीज को 5 हजार रुपये, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर व बेस्ट फील्डर को क्रमशः 11-11 सौ रुपये, मैन ऑफ द मैच को 5 सौ रुपये नगद इनाम दिया जाएगा।

बीडीसीए के उपाध्यक्ष ने बताया कि टूर्नामेंट को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि 30 मई सुबह 7:45 बजे टूर्नामेंट का उद्घाटन विजय कुमार यादव (मुख्य अतिथि) करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार क्रिकेट संघ के पूर्व संयुक्त सचिव डॉ सुनील कुमार सिंह, बीडीसीए के सचिव डा. आनंद कुमार मिश्रा रहेंगे। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के विजेता टीम को विजय कुमार यादव द्वारा 41 हजार रुपये एवं उप-विजेता टीम को 31 हजार रुपये नगद इनाम दिया जाएगा। इस मौके पर पांचों …

Read more about भागलपुर क्रिकेट लीग टी-20 टूर्नामेंट आज से;
  • 0

महंगाई और बेरोजगारी की लड़ाई में सभी को एक प्लेटफार्म पर आना जरूरी;

देश में कोई गांधी नहीं है, न डॉ. आम्बेडकर है, न लोहिया है और न जयप्रकाश नारायण। इस वक्त यह अभाव है लेकिन एक अवसर भी है कि हम सामूहिक रूप से एक जरूरी पहल करें। जनता आज जिस परेशानी से जूझ रही है, उसी परेशानी को बताते हुए नरेन्द्र मोदी सत्ता पर काबिज हुए। आज वह उन परेशानियों को और बढ़ा रहे हैं। उक्त बातें ‘महंगाई-बेरोजगारी विरोधी सम्मेलन के आयोजन के मौके पर रविवार को प्रो. योगेन्द्र ने मुस्लिम माइनोरिटी डिग्री कॉलेज के प्रशाल में कही।

कार्यक्रम की शुरुआत ‘वैकल्पिक मोर्चा के संयोजक प्रो. योगेन्द्र के विषय प्रवर्तन से हुई। उन्होंने अपनी बात रखते हुए आगे कहा कि हमें अपने समय की समस्याओं का हल ढूंढ़ने की मुकम्मल कोशिश करनी पड़ेगी। हम सबको एक साथ चलना होगा, छोटे-छोटे मनमुटावों से पार जाना होगा, एक-दूसरे का सम्मान करना होगा, विचारों को समझना होगा और एक और एक जुड़कर ग्यारह होना होगा। जेपी आंदोलन के सिपाही और बनारस से आये अमरनाथ भाई ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज देश गहरे संकट से गुजर रहा है। अघोषित आपातकाल लगा हुआ है। महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है।

झारखण्ड के मधुपु…

Read more about महंगाई और बेरोजगारी की लड़ाई में सभी को एक प्लेटफार्म पर आना जरूरी;
  • 0

शक्ति महायज्ञ को लेकर झंडारोहण किया गया;

प्रखंड के जगदीशपुर मोड़ पर नौ दिवसीय नौ कुण्डीय शक्ति महायज्ञ को लेकर रविवार को बाल संत त्यागी जी महाराज के नेतृत्व में मंत्रोच्चार से झंडारोहण किया गया। इस अवसर समीर राय, भोला पांडे, मनोज पांडे आदि काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। जबकि बाबा ने बताया की यज्ञ को लेकर 15 जून को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। जबकि यज्ञ 16 जून से 24 जून तक चलेगा। उन्होंने बताया की यह उनके नेतृत्व में 143 वां यज्ञ होगा।

Read more about शक्ति महायज्ञ को लेकर झंडारोहण किया गया;
  • 0

खलीफाबाग चौक पर भी लगेगी ट्रैफिक लाइट;

खलीफाबाग चौक पर भी ट्रैफिक सिग्नल लगाने के लिए गड्ढा खोदा जा रहा है। रविवार को यहां मजदूरों को लगाया गया था। यहां केबल बिछाने का काम पूरा हो गया है। अब ट्रैफिक लाइट इंस्टॉल किए जाएंगे। काम कर रही एजेंसी के अधिकारियों की मानें तो 10 जून तक शहर में लगभग आठ चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगा दिए जाएंगे। ट्रैफिक सिग्नल लगाने के बाद पहले इसका ट्रायल किया जाएगा। इसके बाद अधिकारियों के निर्देशानुसार इसका संचालन शुरू किया जाएगा। अभी शहर में कई सड़कों पर वन वे सिस्टम से ट्रैफिक व्यवस्था संचालित की जा रही है। हालांकि कचहरी चौक और घूरनपीर बाबा चौक पर ट्रैफिक सिग्नल लगा दिया गया है। कुछ दिनों तक इसका संचालन भी किया गया, लेकिन ईद के समय प्रशासनिक आदेश से सिग्नल को बंद कर दिया गया। शहर में इसके अलावा आदमपुर चौक, नयाबाजार चौक, कोतवाली चौक, घंटाघर चौक, कोयला डिपो चौक, भीखनपुर, अलीगंज चौक, गुड़हट्टा चोक, तातारपुर चौक, स्टेशन चौक, चंपापुल चौक और जीरोमाइल चौक पर ट्रैफिक लाइट लगाने की योजना है।

Read more about खलीफाबाग चौक पर भी लगेगी ट्रैफिक लाइट;
  • 0

पीडीएमसी के लिए टेंडर जमा करने की तिथि बढ़ी;

मार्ट सिटी कंपनी की पीडीएमसी (प्रोजेक्ट डेवलपमेंट एंड मैनेजमेंट कंसलटेंसी) एजेंसी के लिए टेंडर निकाला गया है। पहले टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि 23 मई तक थी लेकिन टेंडर जमा करने की अवधि बढ़ा दी गई है। अब 30 मई तक टेंडर जमा किया जा सकेगा। 31 मई को टेक्निकल बिड खोला जाएगा। इस बारे में स्मार्ट सिटी कंपनी ने नोटिस निकाल दिया है। पूर्व के नोटिस के अनुसार 24 मई को ही टेंडर खुलना था।

शेष बचे 9 नालों की उड़ाही के लिए भी होगा टेंडर

शहर के 22 बड़े नालों में शेष बचे 9 नालों की भी उड़ाही कराई जाएगी। इसके लिए टेंडर किया जा रहा है। अभी तक नगर निगम 16 नालों की उड़ाही करा चुका है। इस बार नाला उड़ाही के लिए 15 मई तक का समय दिया गया था लेकिन 15 मई तक बमुश्किल 4-5 नाले की ही उड़ाही पूरी हो पायी। अब यह लक्ष्य रखा गया है कि मानसून के पहले सभी नालों की उड़ाही पूरी कर ली जाय। बताया गया कि शेष बचे नालों की उड़ाही के लिए टेंडर होने के बाद तुरंत वर्क आर्डर दे दिया जाएगा, ताकि 10 जून तक सभी नालों की उड़ाही हो सके।

Read more about पीडीएमसी के लिए टेंडर जमा करने की तिथि बढ़ी;
  • 0

30 को महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन करेगी सीपीआई;

पीरपैंती। प्रखंड के शेरमारी स्थित विवाह भवन में सीपीआई के पीरपैंती और कहलगांव अंचल परिषद का संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ। अध्यक्षता देव कुमार यादव ने की। सम्मेलन में केंद्र व राज्य सरकार को विभिन्न मोर्चों पर विफल बताया। इस अवसर पर राज्य सचिव राम नरेश पांडे, पूर्व विधान पार्षद संजय कुमार, जिला सचिव सुधीर शर्मा, राज्य सचिव मंडल सदस्य विजय नारायण मिश्र ने संबोधित किया। पार्टी मंहगाई, बेरोजगारी और भूमिहीनों के घर उजाड़े जाने केखिलाफ 30 मई को जिला समाहर्ता भागलपुर के समक्ष प्रदर्शन करेगी। जबकि भागलपुर जिला सम्मेलन 27 एवम 28 अगस्त को नवगछिया में होगा।

Read more about 30 को महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन करेगी सीपीआई;
  • 0

टीएनबी बीसीए विभाग में व्याख्यान आयोजित;

टीएनबी कालेज के बीसीए विभाग में शनिवार को फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत इनफॉरमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी पर व्याख्यान आयोजित किया गया। उद्घाटन में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) संजय कुमार चौधरी, पीजी स्टेटिक्स के एचओडी प्रो. निसार अहमद, प्रो. संजय कुमार झा, प्रो. एसएन पाण्डेय, डॉ. राकेश कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित थे।

इस मौके पर प्राचार्य ने आज के समय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एवं ऑनलाइन क्लास के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रथम सत्र में प्रोफेसर निसार अहमद ने बताया कि आईसीटी के जरिये आज के समय में शिक्षा के स्तर को काफी बढ़ाया जा सकता है। इसके अंतर्गत उन्होंने ओपेन एजुकेशनल रिसोर्स पर भी चर्चा की। ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म की अहमियत पर बात की गई। द्वितीय सत्र में डॉ. राकेश कुमार पाण्डेय द्वारा विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला गया।

निरीक्षण की तैयारी करने के लिए रजिस्ट्रार ने दिया पत्र

भागलपुर, वरीय संवाददाता। टीएमबीयू के रजिस्ट्रार निरंजन प्रसाद यादव ने टीएनबी कालेज, मुरारका कालेज और ताड़र कालेज के प्राचार्य को पत्र लिखकर काले…

Read more about टीएनबी बीसीए विभाग में व्याख्यान आयोजित;
  • 0

बाढ़ से बचाव को 18 नावों की व्यवस्था;

इस्माईलपुर प्रखंड में शनिवार को बाहर पूर्व बैठक अंचल अधिकारी रोहित कुमार की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में बाढ़ में होने वाली समस्याओं के निदान के लिए चर्चा की गई। अंचलाधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि गांव पंचायत वार्ड स्तर पर बाढ़ से बचाव के लिए तैयारी किया गया है। अंचल अधिकारी ने बताया कि यहां पर गर्भवती महिलाओं के की सूची बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। 18 नाव की व्यवस्था की गई है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ की नियुक्ति के साथ-साथ एसडीआरएफ एवं लाइफ जैकेट भी उपलब्ध रहेगा। इस बैठक में कमला कुंड पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार पश्चिमी मीठा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिल पोद्दार पूर्वी पंचायत के मुखिया रघुनंदन कुमार प्रमुख प्रतिनिधि श्रीकांत यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।

Read more about बाढ़ से बचाव को 18 नावों की व्यवस्था;
  • 0

भागलपुर में कार्गो शिप के लिए छह जगह बनेगा टर्मिनल, विक्रमशिला पुल और एनएच 80 पर कम होगा ट्रैफिक लोड,

भागलपुर होकर गंगा नदी से गुजरने वाले राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-1 से जल परिवहन के संचालन के लिए छह जगहों पर कार्गो जहाज का टर्मिनल बनाया जाएगा। गंगा किनारे चार जगह पर कम्युनिटी जेटी आरओ टर्मिनल बनाया जाएगा। जबकि दो जगहों पर रोल ऑन-रॉल ऑफ टर्मिनल बनाया जाएगा। इसके लिए स्थल चयन करने से लेकर टर्मिनल पर उपलब्ध होने वाली सारी सुविधाएं बहाल करने के लिए तीन एसडीओ को प्राधिकृत किया गया है। भारतीय अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) की मांग पर अपर समाहर्ता ने जिले के तीनों एसडीओ को संसाधन तैयार करने के लिए पत्र लिखा है।

जानकारी के मुताबिक जिले के बटेश्वर स्थान, कहलगांव, तीनटंगा व सुल्तानगंज में कम्युनिटी जेटी आरओ टर्मिनल बनाया जाएगा। जबकि कहलगांव व तीनटंगा में रोल ऑन-रॉल ऑफ (आरओ-आरओ) टर्मिनल बनेगा। आरओ-आरओ टर्मिनल पर रैंप जैसी सुविधा होती है। जिससे भारी वाहनों को रैंप के सहारे सीधे कार्गो जहाज तक पहुंचाया जाता है। टर्मिनल तक पहुंचने के लिए संपर्क पथ की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा टर्मिनल पर वेटिंग रूम, टॉयलेट, टिकट घर आदि बनाया जाएगा।

एक साल पहले मंत्राल…

Read more about भागलपुर में कार्गो शिप के लिए छह जगह बनेगा टर्मिनल, विक्रमशिला पुल और एनएच 80 पर कम होगा ट्रैफिक लोड,
  • 0

स्टेशन पर भीख मांगने व बोतल चुनने वाले को किया जाएगा जागरूक;

स्टेशन पर भीख मांगने वाले और बोतल चुनने वाले बच्चों के माता-पिता को चाइल्ड लाइन जागरूक करेगा। ताकि वे बच्चे इस काम को छोड़कर पढ़ाई कर अपना भविष्य बना सकें। यह बात शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पर चाइल्ड हेल्प ग्रुप की मासिक बैठक में स्टेशन अधीक्षक राजीव शंकर ने कही। इस दौरान पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा की गई तथा आने वाले महीनों में क्या करना है इस पर विचार विमर्श किया गया।स्टेशन अधीक्षक ने कहा कि स्टेशन पर नशा करने वाले बच्चों और भीख मांगने वाले बच्चों के बीच उनके परिजन से चाइल्ड लाइन के कर्मचारी मिलें और उन्हें जागरूक करें। नशा करना बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ है। सरकार की बहुत सारी योजनाएं चल रही हैं उससे बच्चों को जोड़ने का प्रयास होना चाहिए। आरपीएफ इंस्पेक्टर और जीआरपी थानाध्यक्ष ने भी इसपर सहमति जतायी। पुलिस की ओर से भी इस पर जल्द जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। चाइल्ड हेल्प डेस्क के ऊपर शेड नहीं रहने के कारण हो रही परेशानी के बारे में भी बात हुई। संबंधित विभाग को इससे अवगत कराया गया। बैठक में आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार, इंजीनियर दिवाकर कुमार झा, …

Read more about स्टेशन पर भीख मांगने व बोतल चुनने वाले को किया जाएगा जागरूक;
  • 0

हर वार्ड में बने व्यक्तिगत शौचालय की होगी जांच;

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर निगम के सभी वार्डों में व्यक्तिगत शौचालय का सत्यापन कराया जाएगा। इस बारे में शुक्रवार को नगर आयुक्त डा. योगेश कुमार सागर ने सिटी मैनेजर रवीश चन्द्र वर्मा और सहायक अभियंता राकेश कुमार सिन्हा सहित अन्य शाखा प्रभारियों को पत्र दिया है।

पत्र में कहा गया है कि स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण किया गया है। प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में निर्मित शौचालयों का सत्यापन किया जाना है। अपने-अपने आवंटित वार्डों में 10-10 लाभुकों का उनके द्वारा पूर्व में दिए गए आवेदनों के आधार पर सत्यापन कर रिपोर्ट देनी है। सिटी मैनेजर को वार्ड 1 से 9 तक, सहायक अभियंता को वार्ड 10 से 18 तक, कनीय अभियंता ज्योति कुमार को वार्ड 19 से 27 तक, स्वास्थ्य शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव को वार्ड 28 से 36 तक, यांत्रिक अभियंता कृष्णा प्रसाद को वार्ड 37 से 45 तक और योजना शाखा प्रभारी रेहान अहमद को वार्ड 46 से 51 तक का सत्यापन करना है।

Read more about हर वार्ड में बने व्यक्तिगत शौचालय की होगी जांच;
  • 0

पंडित नेहरू की पुण्यतिथि पर बांटी शिक्षण सामग्री;

भागलपुर। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को कांग्रेस इंटक ने गरीब बच्चों को लेखन सामग्री वितरित की। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ओमप्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कहा कांग्रेस शुरू से ही लगातार समाज से जुड़े सामाजिक कुरीतियों को दूर करने, समाज की विभिन्न समस्याओं को सुलझाने तथा असहाय, गरीब जरूरतमंदों को सेवा हेतु तत्पर रहती है। भारत के निर्माण में पंडित नेहरू का अमूल्य योगदान रहा। उनके लिए राष्ट्र हमेशा उनका ऋणी रहेगा। डा. आरिफ आजाद डा. विश्वजीत कुमार, अभिषेक आनंद, सनी कुमार, विवेक कुमार, कामेश्वर मंडल, मीडिया प्रभारी सिकंदर चौधरी, कथावाचक पंकज चौधरी, श्री मुकुंद कुमार सिन्हा, रवींद्रनाथ यादव आदि लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Read more about पंडित नेहरू की पुण्यतिथि पर बांटी शिक्षण सामग्री;
  • 0

डीबीए का गौरवशाली इतिहास, बेंच हर मदद को तैयार: जिला जज;

भागलपुर जिला विधिज्ञ संघ (बार एसोसिएशन) की पहचान प्रदेश स्तर पर है। यहां के कई वकीलों ने देश स्तर पर ख्याति पायी। यहां का गौरवशाली इतिहास काफी समृद्ध है। आज भी बहस के दौरान कुछ वकीलों में इसकी झलक दिखती है। न्यायालय (बेंच) डीबीए को हरसंभव मदद को तैयार है। वकीलों के हर कदम पर मैं खड़ा मिलूंगा। यह उद्गार जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिवगोपाल मिश्रा का है। वे शुक्रवार को डीबीए के 141वें स्थापना दिवस में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर हुई। जिला जज के अलावा कई न्यायिक अधिकारी और डीबीए के पदाधिकारियों ने भी संयुक्त रूप से दीप जलाया। अध्यक्षीय संबोधन में जयकरण गुप्ता ने 1881 से अब तक की उपलब्धि को संक्षिप्त रूप से रखा। कहा, पिछले कुछ दिनों से यहां अशांति पसरी थी। अब नई टीम आई है और सारी समस्या का निदान हो रहा है। महासचिव विमल कुमार विमल ने कहा कि नवगठित समिति के आने से पिछले कुछ दिनों से चल रहा गतिरोध खत्म हुआ है। अब सभी वकीलों की समस्या सुनी जाएगी, नियमानुकूल वाजिब मदद भी होगी। डीबीए के सभाकक्ष में मौजूद वकीलों को एडीजे-1 दिनेश शर्मा, पॉक्सो स्पेश…

Read more about डीबीए का गौरवशाली इतिहास, बेंच हर मदद को तैयार: जिला जज;
  • 0

सड़क, पुलिया और नाला निर्माण की योजना में आएगी तेजी;

नगर निगम क्षेत्र में निर्माण की अटकी योजनाओं पर अब तेजी से काम हो सकेगा। लगभग दो महीने की देरी के बाद अब नगर निगम का बजट पारित हो चुका है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में नगर निगम प्रशासन ने सड़क, पुलिया, नाला आदि के काम के लिए 177 करोड़ से अधिक की राशि का प्रावधान किया है। विभिन्न वार्डों में निर्माण की लगभग 300 ऐसी योजनाएं हैं जो सामान्य बोर्ड और सशक्त स्थायी समिति से स्वीकृत है। उन योजनाओं पर निगम अब काम करा सकता है। चूंकि निगम का प्रारंभिक शेष लगभग 200 करोड़ रुपए है, इसलिए निर्माण योजनाओं के लिए आवंटन की भी प्रतीक्षा नहीं करनी होगी।

मौजूदा बोर्ड का कार्यकाल 9 जून को समाप्त हो रहा है। निगम के जानकार कर्मचारियों का कहना है कि अगर कार्यकाल खत्म हो जाता है और तुरंत चुनाव नहीं भी कराया जाता है तो निर्माण योजनाएं नहीं रुकेंगी। क्योंकि इस बीच वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कार्यपालक पदाधिकारी में शक्ति निहित हो जाएगी। चूंकि कई योजनाएं पहले से सामान्य बोर्ड और सशक्त स्थायी समिति से स्वीकृत हैं। इसलिए कार्यपालक पदाधिकारी यानी नगर आयुक्त अपने विवेक से चयनित योजनाओं पर काम करा…

Read more about सड़क, पुलिया और नाला निर्माण की योजना में आएगी तेजी;
  • 0