काश! रोज आते माननीय ठीक रहतीं हमारी सड़कें
भागलपुर : शहर की सड़कें, सड़क कम, खेत ज्यादा नजर आती है. मरम्मत तब होती है, जब मंत्री आते हैं. शनिवार को ब्लैकलिस्टेड कंपनी से घूरनपीर बाबा रोड का मरम्मत कराया गया. सभा स्थल को जाने वाली जेल रोड का भी जिस ठेकेदार ने मरम्मत किया, उसमें कई खामियां है, जिससे उड़ते धूल के कारण दिन में ही अंधेरा रहता है. ये दोनों शहर की प्रमुख सड़क है.
Source: Bhagalpur News
Read more
about काश! रोज आते माननीय ठीक रहतीं हमारी सड़कें