भागलपुर। लक्ष्य द एम संस्था द्वारा गुरुवार को भागलपुर की बेटी अपूर्वा सिंह का सम्मान किया गया। अपूर्वा ने दिल्ली के संसद भवन में बिहार से एकलौती प्रतिभागी के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष सुभाषचंद्र बोस पर स्पीच देकर भागलपुर का मान बढ़ाया था। सम्मान समारोह में मेयर डॉ. बसुंधरा लाल, डिप्टी मेयर डॉ. सलाहउद्दीन अहसन, डॉ. राजीव कांत मिश्र, डॉ. वीणा यादव, नरेश चंद्र मिश्रा, अशोक भिवानीवाल, डॉ. प्रीति शेखर एवं विभिन्न संस्थाओं ने अपूर्वा का स्वागत किया। मौके पर जिया गोस्वामी, पार्षद अश्विनी जोशी मोंटी, सुधीर भगत, चंदना चौधरी, विजय आनंद चौधरी, मनीष दास, चैंबर ऑफ कॉमर्स से दीपक शर्मा, लक्ष्य द एम संस्था के मनीष मिश्रा, सूरज शर्मा आदि मौजूद थे।
10 फरवरी को गया-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी;
भागलपुर। बर्द्धमान स्टेशन पर पर पावर व ट्रैफिक ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है। इसमें भागलपुर रेलखंड की ट्रेन भी शामिल है। इसमें हावड़ा से नौ फरवरी को प्रस्थान करने वाली 13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस और जयनगर से चार एवं 10 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसके अलावा हावड़ा से नौ फरवरी को प्रस्थान करने वाली 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस व गया से 10 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी।
मारवाड़ी कॉलेज ने जेपी कॉलेज को चार विकेट से हराया;
भागलपुर। टीएनबी कॉलेज स्टेडियम में खेले जा रहे इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को मारवाड़ी कॉलेज ने जेपी कॉलेज को चार विकेट से हरा दिया। जेपी कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। टीम 18 ओवर में 59 रनों पर ढेर हो गई। टीम की ओर से प्रसून सौरव ने 19 और प्रिंस कुमार ने 14 रन बनाए। मारवाड़ी कॉलेज के प्रीतम कुमार ने चार ओवर में पांच रन देकर चार विकेट लेकर जेपी कॉलेज की बल्लेबाजी क्रम को बिखेर दिया। मलय भारती ने आठ ओवर में 37 देकर तीन विकेट और अमित कुमार ने एकमात्र ओवर में एक रन देकर दो विकेट लिए। जवाब में मारवाड़ी कॉलेज ने 15.1 ओवर में छह विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। नवनीत कुमार ने 22 और धीरज कुमार ने 11 रन बनाए। जेपी कॉलेज के प्रसून कुमार ने तीन और गौतम कुमार ने दो विकेट लिए। अंपायरिंग अनिल गुप्ता और मनोज गुप्ता ने की, जबकि स्कोरर धर्मजय कुमार थे। इस मौके पर महादेव सिंह कॉलेज के क्रिकेट प्रभारी आनंद कुमार मिश्र, टूर्नामेंट के आयोजन सचिव राजेश कुमार राय, शुभम कुमार, मेहताब मेहंदी, उमेश पासवान व अकरम अली उपस्थित थे।
ड्रीम इलेवन की टीम दूसरे सेमी फाइनल में पहुंची;
प्रखंड के खवासपुर दियारा में चल रहे प्रीमियम कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में ड्रीम इलेवन मथुरापुर की टीम पहुंच गई।गुरुवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में उसने अंदाल पश्चिम बंगाल की टीम को सात विकेट से हरा दिया।पहले खेलते हुए अंडाल की टीम ने 15 .4 ओवर में 135 रन बनाए और आऊट हो गई।जवाब में ड्रीम इलेवन ने महज 10. 4 ओवर में ही 136 रन बना शानदार ढंग से सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। मैन ऑफ द मैच सोनू बंगाली घोषित किए गए।अंपायर सुमन, अनिल तथा मुनिलाल थे।कमेंटर अनिल राय एवम अखिलेश तथा प्रिंस थे।टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष मुनिलाल संतोष , उत्तम, एवम सौरव ने बताया की शुक्रवार को ड्रीम इलेवन का मुकाबला सेमीफाइनल में मिर्जाचौकी झारखंड से होगा।जबकि पीरपैंती बाजार की टीम किशन प्रसाद को हरा पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है।
टीएमबीयू में बनेगा मॉनिटरिंग सेल:कॉलेजों में अब शिक्षक नहीं बैठ सकेंगे खाली, कक्षाओं का होगा औचक निरीक्षण;
काॅलेजाें के शिक्षकाें काे उनके यहां बने कक्षा रूटीन काे फाॅलाे करना हाेगा। इसके हिसाब से कक्षा लेनी हाेगी और काॅलेज में रहते हुए कक्षा नहीं ले रहे हैं ताे इसकी वजह बतानी हाेगी क्याेंकि टीएमबीयू अब इसका हिसाब रखेगा। वह माॅनिटरिंग सेल बना रहा है जाे औचक निरीक्षण कर पता करेगा कि अलग-अलग काॅलेज में कक्षा की जाे रूटीन बना है उसके अनुसार पढ़ाई हाे रही है या नहीं।
यानी अब शिक्षक खाली नहीं बैठ सकेंगे और ड्यूटी से गायब भी नहीं रह सकेंगे। सेल पहले औचक निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति का पता लगाएगा। इसके बाद लगातार माॅनिटर करेगा। विवि ने इसके लिए सभी अंगीभूत काॅलेजाें से कक्षा का रूटीन मांगा था। एक काॅलेज काे छाेड़कर बाकी 11 काॅलेजाें ने विवि काे रूटीन उपलब्ध करा दिया है।
सीसीडीसी एसी घाेष ने कहा कि पीबीएस काॅलेज बांका ने रूटीन नहीं भेजा है। उसे रिमाइंडर भी दिया गया। फिर भी वहां से रूटीन नहीं भेजा गया। अब उसे फिर पत्र भेजा जा रहा है। जबकि शेष 11 काॅलेजाें ने रूटीन भेज दिया है। वीसी की अनुमति मिलने के बाद माॅनिटरिंग सेल बनाया जाएगा। इसमें शामिल सदस्य सभी काॅलेज का पहले …
नि:शुल्क ऑपरेशन:12 मरीजों का हुआ मोतियाबिंद ऑपरेशन;
सदर अस्पताल के नेत्र विभाग में मोतियाबिंद के ऑपरेशन में लगातार तेजी आ रही है। वही मंगलवार काे 12 मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन करने के बाद बुधवार काे उनका चेकअप करने के बाद सभी मरीजाें काे घर भेज दिया गया। अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार चाैधरी ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह सदर अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जा रहा है।
उन्हाेनें कहा कि मोतियाबिंद का ऑपरेशन किसी भी मौसम में बिना किसी डर के चिकित्सक के सलाह के बाद करवा सकते हैं। हालांकि ठंड में ज्यादा मरीज ऑपरेशन करवाते हैं। 12 मरीजों के सफल ऑपरेशन करने के बाद सदर अस्पताल की नेत्र सर्जन डाॅ. धर्मवीर भारती ने कहा कि आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि मोतियाबिंद का ऑपरेशन सर्दी के मौसम में ठीक रहता है जिससे सर्जरी के बाद का ख्याल रखना आसान होता है।
सर्दी में नमी और पसीना दोनों ही कम होते हैं, इसलिए इंफेक्शन का डर नहीं रहता है। लेकिन मेडिकल साइंस की निरंतर तरक्की से कभी भी सर्जरी करवाई जा सकती है और कोई एलर्जी भी नहीं होती है। माैके पर डाॅ गुंजन कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
10 से एमडीए अभियान की होगी शुरुआत:जिले में 24 लाख लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाने का रखा गया लक्ष्य;
जिले में 10 फरवरी से एमडीए अभियान की शुरुआत हो रही है। इसे लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इसके तहत दो वर्ष से अधिक उम्र के जिले के 24 लाख लोगों को अल्बेंडाजोल और डीईसी की दवा खिलाई जाएगी। इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग तो तैयारी कर ही रहा है। साथ में दूसरे अन्य सरकारी विभाग भी इसमें भी हाथ बंटाएगा।
इसमें आईसीडीएस, जीविका, शिक्षा विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, पीआरआई मेंबर और विकास मित्र का सहयोग रहेगा। बांका सदर प्रखंड में नगर परिषद भी इस अभियान में मदद करेगा। हालांकि बांका सदर प्रखंड में यह अभियान नहीं चलेगा।
नाइट ब्लड सर्वे के दौरान यहां फाइलेरिया मरीजों के मिलने की दर एक प्रतिशत से भी कम था। लेकिन सदर प्रखंड के उस हिस्से में जहां कि अभियान चलेगा, वहां पर नगर परिषद का सहयोग लिया जाएगा। वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी आरिफ इकबाल ने बताया कि अभियान के दौरान क्षेत्र में आशा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका भी सहयोग करेंगी।
इसके साथ-साथ जीविका, पीआरआई मेंबर, खाद्य आपूर्ति विभाग और विकास मित्र से भी सहयोग लिया …
हावड़ा मंडल के ट्रेनों में काम शुरू:लोकल ट्रेनों में लगेगा एलईडी टीवी व सीसीटीवी;
मालदा डिवीजन के लोकल ट्रेनों में जल्द ही एलईडी और सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे। पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल में इसकी शुरुआत हो चुकी है। पूर्व रेलवे के सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने बताया कि हावड़ा डिवीजन के ट्रेनों में एलईडी लगाए जा रहे हैं। स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही भागलपुर रेलखंड सहित मालदा मंडल के लोकल ट्रेनों में भी इसकी शुरुआत की जाएगी। यह सुविधा साहिबगंज-भागलपुर-किऊल और भागलपुर-मंदारहिल सेक्शन पर चलने वाली लोकल ट्रेनों में मिलेगी। जानकारी के अनुसार हावड़ा में ईएमयू रैक के प्रत्येक कोच में चार एलईडी टीवी लगाए गए हैं।
मालदा रेल मंडल सहित पूर्व रेलवे के चार डिवीजनों में चलने वाली ईएमयू ट्रेनों में भी इसी तर्ज पर एलईडी टीवी लगाए जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी एक निजी संस्था को दी गई है। टीवी पर प्रसारित होने वाले 70 प्रतिशत कार्यक्रम उस संस्था के कार्यक्रम होंगे। 30 प्रतिशत कार्यक्रमों में रेलवे के बारे में जानकारी होगी। इसके अलावा पैसेंजर ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी योजना है। इससे यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ ट्रेन में अवैध सामान की आवाजाही पर रोक लगेगी।
गोवा में स्वीकृत हुआ भागलपुर स्मार्ट सिटी का बिजनेस प्लान:भागलपुरी सिल्क, कतरनी चूड़ा व जर्दालु आम की अब ऑनलाइन बिक्री भी होगी;
भागलपुरी सिल्क, कतरनी चूड़ा व जर्दालु आम की अब ऑनलाइन बिक्री भी होगी। देशभर के स्मार्ट सिटी से जुड़े अफसराें का गाेआ में हुए सम्मेलन में भागलपुर स्मार्ट सिटी का बिजनेस प्लान स्वीकृत हुआ है। स्मार्ट सिटी अमेजन व फ्लीपकार्ट जैसी एजेंसियाें से करार कर प्लेटफाॅर्म तैयार कराएगा, जहां से सीधे किसानाें और बुनकराें काे उनके मेहनत की कमाई का हिस्सा मिलेगा। 197 कराेड़ से बनने वाले कमांड एंड कंट्राेल सेंटर की सालाना कमाई करीब 50 कराेड़ रुपए होने का अनुमान है। पिछले दिनाें नगर आयुक्त स्मार्ट सिटी टीम के साथ गाेआ में हुए सम्मेलन में भाग लेने गए थे।
पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम से भी होगी कमाई151 किलाेमीटर ऑप्टिकल फायबर केबल से निजी एजेंसी व सरकारी संस्थानाें काे इंटरनेट कनेक्शन देकर 22 से 25 कराेड़ रुपए की कमाई की जा सकती है। जबकि एलईडी स्क्रीन के जरिए हाेर्डिंग की जगह इस डिसप्ले से 20 कराेड़ रुपए एवं पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम से करीब पांच कराेड़ रुपए कमाई का टारगेट तय किया है। मार्च के आखिर तक जब कंट्राेल एंड कमांड सेंटर का साॅफ्टवेयर पूरी तरह इंस्टाॅल हाे जाएगा ताे बिजनेस माॅडल प…
बिना डॉक्टर बने बचा सकते हैं लोगों की जान:जीवन जागृति सोसायटी की पहल, नवयुग विद्यालय के बच्चों को बताया CPR का तरीका;
लगातार जीवन बचाने के अभियान में जुटी जीवन जागृति सोसाइटी के द्वारा आज नवयुग विद्यालय में प्रिंसिपल सुबोदीप डे एवम दर्जनों शिक्षकों के उपस्थिति में छात्रों को सीपीआर सिखाने का कार्यक्रम किया गया।
सी पी आर( कार्डियो पल्मोनरी रीससीटेशन) यानि हृदय और सांस को पुनर्जागृत करने की विधि सिखाने की कार्यशाला नवयुग विद्यालय में किया गया। जीवन जागृति सोसाइटी की टीम वहां पहुंच कर वहां मौजूद करीब 200 बच्चों एवं शिक्षकों को डमी(पुतले) पर सी पी आर करके उन्हें सी पी आर सिखाया गया। संस्था के अध्यक्ष डॉ अजय सिंह ने बताया कि चाहे किसी को घर या ऑफिस में हार्ट अटैक हो या सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति हो या डूब रहे व्यक्ति को बचाने के बाद वह अचेत है और लगातार उसकी सांसें नहीं चल रही है और धडकन यानी पल्स नहीं चल रहा हो तो उसके छाती के बीचों बीच दोनों हथेलियों को इंटरलॉक करते हुए छाती के सबसे निचले हड्डी से दो उंगली की चौड़ाई के ऊपर दोनों निपल के बीच एक मिनट में 100 के रफ्तार से 25 बार छाती दो इंच तक दबाना होता है और फिर 2 बार मुंह में सांस देना है। यह प्रक्रिया कई मिनट तक करना है और इस ब…
20 साल की जरूरतो को ध्यान में रखकर काम:दो पुराने मास्टर प्लान को मिला कर बनेगा शहर के विकास का खाका, एजेंसी को जिम्मा;
शहर के प्लानिंग एरिया काे स्वीकृति मिलने के बाद अब उसके विकास का खाका तैयार करने पर भी काम शुरू हाे गया है। इससे पहले शहर के विकास के लिए बने दाे मास्टर प्लान से मिलाकर बढ़े हुए क्षेत्रफल में विकास का काम हाेगा। अब शहर का दायरा 30.5 वर्ग किलाेमीटर से बढ़कर 218 वर्ग किलाेमीटर हाे गया है। सबौर, नाथनगर, जगदीशपुर और गोराडीह के 262 गांवों काे भी प्लानिंग एरिया में शामिल किया गया है।
राज्य कैबिनेट से प्लानिंग एरिया काे स्वीकृति भी मिल चुकी है। अब आगे के विकास के लिए उत्तर प्रदेश की एजेंसी एक्सल जियोमेटिक्स काे नया मास्टर प्लान बनाने का काम मिला है। दाे सदस्यीय इंजीनियरिंग टीम ने निगम प्रशासन से मिलकर 2011 में हुए जनगणना के आधार पर डाटा कलेक्ट किया है। इसके अनुसार एजेंसी 20 साल आगे का प्लान तैयार करेगी।
प्लानिंग एरिया काे चार हिस्सों में बांटकर 25-25 इंजीनियरों की टीम काे भौतिक सत्यापन के लिए भेजा जाएगा। वे तमाम तरह की नागरिक सुविधाओं का आकलन करेंगे। इसके बाद फाइनल प्लान बनाकर नगर सरकार काे दिया जाएगा। वह उसे नगर विकास विभाग काे स्वीकृति के लिए भेजेगी। 2007-12 …
वेलेंटाइन डे से पहले खुल जाएंगे सभी प्रोजेक्ट:सैंडिस कंपाउंड में प्रवेश के लिए अब स्मार्ट कार्ड भी बनेगा;
सैंडिस कंपाउंड में स्मार्ट सिटी से तैयार हाे चुके सभी प्राेजेक्ट वेलेंटाइन डे से पहले शहरवासियाें के लिए खुल जाएंगे। सैंडिंस में प्रवेश करने के लिए स्मार्ट कार्ड बनेगा। उसे रिचार्ज करा लाेग सभी प्राेजेक्ट का लुत्फ उठा सकेंगे। लाेग यहां के कैफेटेरिया में मुंबई के ताज हाेटल में काम कर चुके दाे कुक के हाथाें बने लजीज व्यंजन का स्वाद ले सकेंगे।
मुंबई के छह प्राेफेशनल महिला व छह पुरुष बाउंसर के हाथाें सुरक्षा की कमान रहेगी। 13 हथियारबंद जवानाें भी अलग-अलग हिस्साें में तैनात किये गए हैं। स्मार्ट कार्ड एजेंसी अपने स्तर से बनवाएगी। स्मार्ट सिटी कंपनी ने निजी एजेंसी से करार करने के बाद चार प्राेजेक्ट उसे हैंडओवर भी कर दिये हैं। बाकी प्राेजेक्ट भी धीरे-धीरे दिये जाएंगे।
कैफेटेरिया, चिल्ड्रेन पार्क, स्वीमिंग पुल व ओपन एयर थियेटर काे एजेंसी काे साैंप दिये गए हैं। स्टेशन क्लब में थाेड़ा काम बाकी है। जिम के सामानाें का मिलान किया जा रहा है। ग्रीन पार्क काे राेज गार्डन के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां लाेग गुलाब के फूलाें के बीच सेल्फी ले सकेंगे। काम चलने के कारण…
घोघा से कहलगांव तक आठ घंटा लगा रहा जाम;
एनएच 80 पर ओवरलोड वाहनों के खराब होने और पलटने की वजह से जाम लगना जारी है। बुधवार को कहलगांव से घोघा तक करीब 15 किलोमीटर जाम में ट्रकों की कतार लगी रही। घोघा पक्कीसराय के पास अवैध कोयला लदा वाहन बीच सड़क पर पलट गया जिसके वजह से दोनों ओर से भारी वाहनों का आवागमन बाधित हो गया। वहीं पक्कीसराय के ही करीब एनएच पर गड्ढे में एक टैंकर के फंस जाने की वजह से भी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। घोघा पुलिस टैंकर फंसे जगहों पर वन वे परिचालन कर जाम हटाने की कोशिश कर रही थी। वहीं एक किलोमीटर दूर बीच सड़क पर कोयला के वाहन पलटने से उक्त जगह पर परिचालन नहीं होने से भीषण जाम की स्थिति बनी रही। दो बजे दिन बजे के बाद ट्रकों का सरकना शुरू हो पाया। एनएच पर ट्रकों का वन वे जाम की वजह से कहलगांव शहर में दिनभर रुक-रुककर जाम लगता रहा ।
जाम की वजह से परीक्षार्थियों को मुश्किल का सामना करना पड़ा
मालूम हो कि कहलगांव में इंटर की परीक्षा के 6 केंद्र बनाया गया है। जिसमें अनुमंडल भर के 52 स्कूलों के करीब चार हजार छात्राएं परीक्षा दे रही हैं। इनमें काफी छात्राएं दो पहिया वा…
बीएयू में जलवायु परिवर्तन अनुकूल खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन;
सबौर । कृषि विश्वविद्यालय सबौर में जलवायु परिवर्तन अनुकूल खेती को लेकर सोमवार को दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया पारिस्थितिकी संतुलन के लिए जलवायु परिवर्तन अनुकूल कृषि विषयक दो दिवसीय कार्यशाला जो बमेती पटना द्वारा प्रायोजित है। डीएओ पीडी डीपीडीए एसी एटीएम बीटीएम प्रगतिशील किसान सहित लगभग 150 प्रतिभागी ने लिया। सेमिनार का उद्देश्य बदलते जलवायु परिवर्तन के परिपेक्ष्य में क्या रणनीति हो और इस सेमिनार के पश्चात मुख्य बिंदु जिसपर अनुसंधान करने कि आवश्यक है। इस मौके पर कुलपति डॉ डीआर सिंह, डॉ आरके सोहाने, प्रसार शिक्षा निदेशक और अभांशु जैन निदेशक बमेति इसके कन्वेनर हैं।
जयपुर साहित्य सम्मान से नवाजे गए सबौर के साहित्यकार;
भागलपुर। सबौर निवासी अभय कुमार सिन्हा को जयपुर में साहित्य सम्मान और साहित्य श्री सम्मान से नवाजा गया। सिन्हा को उनके काव्य संग्रह लोकतंत्र छुट्टी पर है के लिए जयपुर साहित्य संगीत सम्मेलन द्वारा पुरस्कार दिया गया। 29 जनवरी को राजस्थान के सरस्वती साहित्य संगीत द्वारा साहित्य श्री सौंपा गया। वे भागलपुर रेल में ट्रैफिक इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत हुए हैं। उनके अलावा कार्यक्रम में देश के अलग-अलग भागों से चुने चार अन्य साहित्यकारों को भी चुना गया है।
योजना:एप से 2341 आंगनबाड़ी केंद्रों की निगरानी में होगी आसानी;
आईसीडीएस की सेवाओं की गुणवत्ता को बनाया जा रहा है बेहतर, लाभार्थियों का एप पर रजिस्ट्रेशन जरूरी
आईसीडीएस द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की गुणवत्ता व संचालन को और अधिक सुविधाजनक और सहज बनाया जा रहा है। ताकि लोगों को इसका लाभ लेने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिए पोषण ट्रैकर एप की सुविधा दी जा रही है। एप के माध्यम से जिले के सभी 2341 आंगनबाड़ी केन्द्रों की निगरानी और मूल्यांकन बहुत ही आसानी से की जा सकेगी। कुपोषण की समस्या को समाप्त करने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों के स्तर पर लाभार्थियों को पूरक पोषाहार उपलब्घ कराया जाता है। लेकिन अब इसका लाभ उठाने के लिए सभी लाभार्थियों को पोषण ट्रैकर एप पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा। रजिस्ट्रेशन कराने पर ही उन्हें पूरक पोषाहार का लाभ मिलेगा। लाभुक पोषण ट्रैकर एप पर रजिस्ट्रेशन और आधार सत्यापन के लिए अपने क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविका से संपर्क कर सकते है। आईसीडीएस के प्रभारी डीपीओ आलोक चन्द्र ने बताया कि अब सेविकाओं को सभी गतिविधि पोषण ट्रैकर पर अपलोड करना होगा। जहां से सभी जानकारियों की मॉनिटरिंग की जा सकेगी। वहीं एक फरवरी स…
मायागंज के आईसीयू में आज से काम पर लौटेंगे पीजी डॉक्टर;
मायागंज अस्पताल में पीजी छात्र व जूनियर रेजिडेंट काे निलंबित करने के मामले में साेमवार काे पीजी छात्राें ने आईसीयू में काम नहीं किया। यहां जूनियर रेजिडेंट, सीनियर रेजिडेंट और यूनिट इंचार्ज ने अपने स्तर से भर्ती मरीजाें का इलाज व राउंड किया। हालांकि पीजी छात्र के इंचार्ज डाॅ. राजकमल चाैधरी से अस्पताल प्रबंधन की माेबाइल पर वार्ता के बाद मंगलवार से पीजी छात्र वापस काम पर आएंगे।
दाे फरवरी काे जब डाॅ. चाैधरी छुट्टी से वापस आएंगे ताे पीजी छात्राें के साथ बैठक करेंगे। दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि साेमवार काे भी पीजी छात्राें व जूनियर रेजिडेंट ने पहले की तरह ही तीनाें शिफ्ट में काम किया है। इधर, डाॅ. चाैधरी काे यह जानकारी मिली है कि निलंबित हुए छात्र व जूनियर रेजिडेंट के मामले में पांच सदस्यीय जांच कमेटी ने भी यह माना है कि निलंबन नहीं हाेना चाहिए था।
क्याेंकि दाेनाें डाॅक्टर हंगामे के वक्त और उससे पहले आईसीयू में ही मरीजाें का इलाज कर रहे थे, लेकिन हंगामे के दबाव में दाेनाें के खिलाफ एक्शन लिया गया। जिसे वापस लेते हुए निलंबन खत्म करना चाहिए। अस्पताल प…
जनगणना कार्य निदेशालय ने भेजा छठी बार पत्र:टीएमबीयू में खुलना है जनगणना आंकड़ा शोध केंद्र, दो साल बाद भी विवि नहीं दे सका सहमति;
राज्य के सभी विश्वविद्यालयाें में जनगणना आंकड़ा शाेध केंद्र खुलना है। इसी कड़ी में टीएमबीयू में भी यह केंद्र बनना है। जनगणना कार्य निदेशालय दाे साल में टीएमबीयू काे पांच बार पत्र भेज चुका है, लेकिन विवि ने केंद्र स्थापित करने की सहमति नहीं दी है। एक बार फिर से निदेशालय के निदेशक ने कुलपति काे पत्र भेजा है। विवि अब इस पर विमर्श करेगा। गृह मंत्रालय के तहत जनगणना कार्य निदेशालय की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि विवि में जनगणना आंकड़ा शाेध केंद्र स्थापित किया जाना है।
केंद्र से शोध और विकास के कामाें में मिलेगा सहयाेग
जनगणना आंकड़ा शाेध केंद्र पर माइक्राे लेवल के आंकड़े उपलब्ध हाेते हैं। जबकि माइक्राे लेवल के जनगणना आंकड़ाें की जरूरत हाेगी या विकास के काम में इसकी जरूरत हाेगी ताे यहां से आंकड़ा मिल जाएगा। शाेधार्थियाें काे भी केंद्र से फायदा हाेगा।
निदेशालय ने डीएम काे भी भेजा है पत्र
निदेशालय ने डीएम काे भी पत्र भेजी है। साथ ही कहा कि टीएमबीयू अगर अपने परिसर में शाेध केंद्र स्थापित करना चाहता है ताे इसकी जानकारी भेजने के लिए निर्दे…
तिलकामांझी विद्युत सब डिवीजन का फैसला:स्मार्ट मीटर नहीं लगवाने पर कटेगा बिजली कनेक्शन;
घरों में स्मार्ट मीटर लगवाने से मना करने पर बिजली उपभोक्ताओं को महंगा पड़ सकता है। तिलकामांझी विद्युत सब डिवीजन ने निर्णय लिया है कि जो घरों में मीटर लगाने से मना करेगा, उसके घरों की बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। साेमवार काे हवाई अड्डा के पास विक्रमशिला काॅलाेनी के घराें में स्मार्ट मीटर लगाया गया।
सहायक अभियंता प्रणव मिश्रा ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए उपभक्ताओं काे 24 घंटे की मोहलत दी जायेगी। इसके बाद भी नहीं लगाने पर उसको नोटिस दिया जायेगा। अब तक दो लोगों की ओर से मना करने की बात सामने आयी है। उन्हें नोटिस भेजा जायेगा और 24 घंटे की मोहलत दी जायेगी।
बांका में इंटर परीक्षा के लिए 33 सेंटर:22,597 परीक्षार्थी होंगे शामिल, जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी;
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी से होगी आयोजित। बांका में इंटरमीडिएट परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी तक आयोजित होने वाले परीक्षा कि तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले के 33 केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट की परीक्षा। जिसमें 22,597 परीक्षार्थी होंगे शामिल। जहां 18 परीक्षा केंद्रों पर छात्राएं और 15 परीक्षा केंद्रों पर छात्र परीक्षा देंगे।पहले दिन पहली पाली में गणित और द्वितीय पाली में हिंदी विषय की परीक्षा होगी।
1 फरवरी को होने वाले इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा।जिसमे से प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 से अपराह्न 12:45 बजे तक और द्वितीय पाली 1:45 से संध्या 5:00 तक होगी।जिला प्रशासन ने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों से लेकर कर्मियों तक की जिम्मेदारी तय की गई है।
1 फरवरी से शुरू होने वाले इंटरमीडिएट परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। इंटरमीडिएट की परीक्षा में परीक्षार्थियों को जूता और मौज पहनकर जाने की अनुमति नहीं ह…
आज से मायागंज अस्पताल के आईसीयू में ड्यूटी नहीं करेंगे पीजी छात्र;
केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के छोटे भाई सह वायु सेना के रिटायर अधिकारी निर्मल चौबे की मौत मामले में पीजी छात्र व जूनियर डॉक्टर काे सस्पेंड करने का मामला गरमा गया है। अस्पताल प्रशासन की कार्रवाई से नाराज मेडिसिन विभाग के पीजी इंचार्जाें ने अपने सभी 24 छात्राें काे आईसीयू की ड्यूटी से हटाने का निर्णय लिया है। साेमवार से वे लाेग आईसीयू में काम नहीं करेंगे।
आईसीयू की जिम्मेदारी एनेस्थेटिक की हाेती है : डाॅ. राजकमलमेडिसिन विभाग के एसाेसिएट प्राेफेसर डाॅ. राजकमल चाैधरी ने कहा है कि अस्पताल प्रशासन का निर्णय गलत है। इसका हमलाेग विराेध करते हैं। आईसीयू में पीजी छात्र सपाेर्ट के लिए काम करते हैं। वहां की पूरी जिम्मेदारी एनेस्थेटिक की हाेती है। एक्शन ताे इवनिंग शिफ्ट में तैनात सीनियर रेजीडेंट या असिस्टेंट प्रोफेसर पर लेना चाहिए था। 30 जनवरी से मेडिसिन पीजी के छात्र आईसीयू ड्यूटी पर नहीं जाएंगे।
इसकी सूचना अस्पताल के साेशल मीडिया ग्रुप में दे दी है। वहीं अस्पताल अधीक्षक काे परिजनाें व राजनीतिक कार्यकर्ताओं द्वारा बंधक बनाने जैसे शब्द के इस्तेमाल काे लेकर भी …