भागलपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स का विस्तार बुधवार को हो गया। इस दौरान 230 सदस्यों की नामों की घोषणा की गयी। इसमें शहर के प्रतिष्ठित व्यक्ति, व्यापारी, महिलाएं व युवा चेहरे शामिल हैं। प्राचीन खाटू श्याम मंदिर के समीप अपने निवास पर अध्यक्ष लालू शर्मा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भागलपुर चैंबर जात-पात, ऊंच-नीच, छोटे-बड़े आदि सभी व्यवसायियों के हित में काम करेगा। महिला उद्यमी व फुटकर दुकानदारों के बीच भी चैंबर कड़ी का काम करेगा। उन्हें सम्मानित करने के साथ उनकी समस्याओं का निदान कराया जायेगा। इस दौरान संबंधित अधिकारी भी साथ रहेंगे। उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से 11 जून से पौधरोपण अभियान की शुरुआत होगी। जो कई माह तक चलेगी। इसके बाद जून माह में महिला उद्यमी व फुटकर दुकानदारों को सम्मान दिया जायेगा। 15 जुलाई से योजनाबद्ध तरीके से व्यापारियों के बीच सदस्यता अभियान की शुरुआत होगी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि चैंबर युवा चेहरे को प्राथमिकता देगी। उनकी सोच है जिस दिन युवा चैंबर संचालन करने लायक हो जाएंगे तो अभी की टीम पिछली पंक्ति में बैठ जायेगी। दक्षिणी क्षेत्र में अधिक व्यापार होता ह…
पीरपैंती के रेलवे उल्टापुल के निर्माण में देरी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन;
पीरपैंती का अति व्यस्त एक महत्व पूर्ण रेलवे उल्टापुल संख्या 91 का निर्माण कार्य ढाई साल बाद भी पूर्ण नहीं होने के कारण क्षेत्र वासियों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है। इसी के विरोध स्वरूप रंजित साह के नेतृत्व में बुधवार को स्टेशन परिसर में सर्वदलीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं एवम आम नागरिकों ने भाग लिया।
धरना को संबोधित करते हुए प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व मुखिया मोजाहीद,धनविजय सिंह, रमेश रमन, चंद्रेश्वर ओझा, चांद अली, नरेश यादव, भगवान पासवान, उमेश तांती, अमित कटारुका, पप्पू साह, अयाज, सुभाष कुशवाहा, राम कुमार यादव आदि ने कहा कि पीरपैंती के उल्टापुल संख्या 91 के निर्माण में बरती जा रही है। 12 जनवरी 2020 को जब यह पुल सुरक्षित ढंग से उड़ाया गया था तो क्षेत्रवासियों को यह भरोसा दिलाया गया था कि पुल का निर्माण कार्य तेज गति से कराया जाएगा। अधिक से अधिक एक साल में पूरा हो जाएगा। लेकिन ढाई साल बीत चुके हैं तथा अब भी पुल निर्माण आधा-अधूरा ही है। वक्ताओं ने कहा कि पुल का निर्माण…
सेंट्रल जेल में बनेगा 2.36 करोड़ से हाई सिक्यूरिटी कक्ष;
सेंट्रल जेल में 2.36 करोड़ की लागत से हाई सिक्यूरिटी कक्ष के भवन निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। भवन निर्माण विभाग के विशेष सचिव सह अभियंता प्रमुख राकेश कुमार ने इस संबंध में जेल के आईजी को जानकारी दी है। अभियंताओं ने बताया कि विशेष केंद्रीय कारा के तृतीय खंड में उच्च सुरक्षा कक्ष भवन निर्माण की जरूरत थी। इसके लिए विभाग के मुख्य वास्तुविद ने नक्शा तैयार कर 50 कैदियों के रहने के लिए डिजायन तैयार किया था। मुख्य वास्तुविद ने निर्माण के लिए 232.06 लाख (2.36 करोड़) रुपये का प्राक्कलन बनाया था। जिसे प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। अब योजना को लेकर टेंडर निकाला जाएगा और जल्द काम शुरू कराया जा सकेगा।
इंजीनियरिंग व मेडिकल की पढ़ाई में 35 फीसदी छात्राएं हों शामिल;
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई के लिये छात्राओं को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। प्रयास हो कि सभी इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों में 35 फीसदी लड़कियां हों। सीएम बुधवार को भवन निर्माण विभाग द्वारा विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के भवनों के उद्घाटन और शिलान्यास कायर्क्रम में बोल रहे थे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो रहे कार्यक्रम में सीएम ने कहा जब मैं छात्र था तब पटना इंजीनियरिंग कॉलेज का देश में पांचवा स्थान था। तब बिहार में काफी कम इंजीनियरिंग कॉलेज हुआ करते थे। अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में मैंने प्रधानमंत्री से बात कर नए इंजीनियरिंग कॉलेज खुलवाने की पहल की। इसके बाद पटना में एनआईटी और आईआईटी खुला। बाद में मैंने सूबे के हर जिले में एक-एक इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्णय लिया। इस योजना पर तेजी से काम भी हो रहा है। जल्द ही सूबे में इंजीनियरिंग और मेडिकल विश्वविद्यालय भी बनकर तैयार हो जाएगा।
भवनों के मेंटेनेंस का भी ख्याल रखें: सीएम ने नए भवनों के निर्माण के साथ-साथ उनके मेंटेन…
ट्रेन सेवा बहाल, बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी रद्द;
बड़हिया में स्थानीय लोगों द्वारा किया गया रेल चक्का जाम खत्म होने के बाद मंगलवार को ट्रेन सेवा बहाल हो गयी। भागलपुर स्टेशन पर विभिन्न जगहों पर जाने के लिए यात्रियों की काफी भीड़ थी। इस दौरान विक्रमशिला एक्सप्रेस, इंटरसिटी आदि कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से खुली। सिर्फ बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी ट्रेन रद्द रही। उधर यात्रियों ने कहा कि दो दिनों से ट्रेन सेवा बाधित होने से काफी परेशानी हो रही थी। कुछ जरूरी काम से दिल्ली जाना था लेकिन उसे टाल दिया गया था।
नवगछिया टीम लगातार चौथी बार बनी राज्य गोल्ड कप विजेता;
बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में सरहसा में आयोजित बिहार राज्य गोल्ड कप बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में नवगछिया की टीम चौथी बार विजेता बनी। नवगछिया की टीम ने पुलिस एकेडमी पटना को पटना को 35-30, 35-28 से हराया। वहीं महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में गत वर्ष की विजेता वैशाली ने बेगूसराय को लगातार दो सेटों में 35-29,35-10 से हराकर खिताब जीता। पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में नवगछिया की ओर से अंकित, मुकुल, मो.सैफ, सूरज, अविनाश ने व पुलिस एकेडमी,पटना की ओर से मोनू,संटू महाराज,नितीन,शशिकांत,कुंदन ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में बेगूसराय व पटना को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। जबकि महिला वर्ग में दरभंगा व पूर्वी चम्पारण को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। पुरूष वर्ग में प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार अविनाश कुमार ( नवगछिया ) व महिला वर्ग में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रिया सिंह ( वैशाली ) को दिया गया।
फाइनल मैच के उपरांत खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण जिला परिषद उपाध्यक्ष धीरेन्द्र यादाव,लोजपा…
एसएम में छात्राओं को नेटवर्किंग कौशल की दी जानकारी;
एसएम कॉलेज में मंगलवार को मनोविज्ञान विभाग की ओर से कारपोरेट नेटवर्किंग, संचार और साक्षात्कार कौशल पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. रमण कुमार सिन्हा सहित अन्य अतिथियों ने किया। विषय प्रवेश कराते हुए डॉ. आनंद शंकर ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को रोजगार के लिए विभिन्न कौशल से रूबरू करना है।
मुख्य वक्ता बीएचयू मनोविज्ञान विभाग के प्रो. संदीप कुमार ने कहा कि छात्राएं आज के समय में कारपोरेट नेटवर्किंग कौशल का उपयोग कर अपनी उपयोगिता बढ़ा सकती हैं। इसके लिए संचार और साक्षात्कार कौशल एक महत्वपूर्ण कौशल है। संचार कौशल के लिए इसको दो तरफा बनाने पर जोर दिया। साथ ही संचार के विभिन्न माध्यमों के उचित उपयोग के तरीके बताए। साक्षात्कार के दौरान कंपनी की उम्मीदों पर खरा उतरने के टिप्स भी बताए। मंच संचालन डॉक्टर आरती कुमारी ने किया। कार्यशाला में डॉ. मुकेश सिंह, आयोजक डॉ. सांत्वना कुमारी, विभाग की शिक्षिका डॉ.ज्योतिमा पांडेय सहित छात्राएं मौजूद रहीं।
नगर निगम सभागार में लॉटरी के जरिए 24 एजेंसियों का चयन;
नगर निगम क्षेत्र में रोड, नाला, प्याऊ सहित अन्य योजनाओं के लिए मंगलवार को नगर निगम सभागार में 24 एजेंसियों का चयन लॉटरी के जरिये किया गया। अब सभी को वर्क ऑर्डर देने के लिए नगर आयुक्त को पत्र भेजा जाएगा। इनमें से तीन प्याऊ, दो सुलभ शौचालय वार्ड 42 और 27 में बनेगा। वार्ड 39 में प्याऊ, रोड और नाला, वार्ड 50 में रोड और नाला का निर्माण होगा। इसके अलावा अन्य बाकी वार्डों में भी रोड और नाला का निर्माण होगा। योजना शाखा प्रभारी मोहम्मद रेहान ने बताया कि कार्यपालक अभियंता अमलेंदु कुमार सुमन ने सभी ठेकेदारों से उनके कागजात के आधार पर लॉटरी निकालकर एजेंसी का चयन कर दिया। इस मौके पर निगम के सहायक अभियंता राकेश सिन्हा आदि मौजूद थे।
अनुदान भुगतान में देरी पर अनशन करेंगे वित्तरहित कर्मी;
वित्तरहित शिक्षाकर्मियों ने संबद्ध कॉलेजों को अविलंब अनुदान राशि का भुगतान नहीं किए जाने की स्थिति में आमरण अनशन और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इसको लेकर विश्वविद्यालय एफिलेटेड प्राचार्य एवं शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के बैनर तले मंगलवार को धरना भी दिया गया। साथ ही मांगों का एक ज्ञापन कुलपति के नाम प्रतिकुलपति को सौंपा।
विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित धरना में वित्तरहित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष डॉ. सलाउद्दीन अहसन ने कहा कि शिक्षा विभाग ने 14 मार्च और 30 मार्च 2022 को शैक्षणिक सत्र 2011-14 और 2012-15 के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 में ही तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अधीन सभी वित्त संपोषित डिग्री कॉलेजों के लिए अनुदान राशि विमुक्त कर दी है। पत्र में अंकित निर्देश के अनुसार यह राशि 15 दिनों के अंदर ही सभी वित्तरहित कॉलेजों को उपलब्ध करा दिया जाना था। बावजूद इसके ढाई माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी वित्तरहित कॉलेजों को अनुदान राशि का भुगतान नहीं किया गया है। कहा कि इस बीच महासंघ के शिष्टमंडल ने कई बार विवि अधिकारियों से मिलकर समस्या स…
बारिश के बाद भोलानाथ पुल के नीचे जलजमाव;
सोमवार को दोपहर में हुई बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलजमाव हो गया। एक तरफ नगर निगम में बजट पर चर्चा हो रही थी तो दूसरी ओर भोलानाथ पुल के नीचे लोग नाले के पानी में छपछपा रहे थे। लोगों का इस रास्ते से आना जाना मुश्किल हो गया। पुल के नीचे बारिश का पहले से पानी जमा था, क्योंकि नाला ओवर फ्लो हो गया था। उसको निकालने के लिए नगर निगम के कर्मचारी नहीं पहुंचे। जब बारिश हुई तो पानी कमर भर हो गया। बाइक लेकर जा रहे कई लोगों की गाड़ी बंद हो गई। लोग पानी में उतरकर किसी तरह बाइक खींचते हुए बाहर निकले। बारिश के बाद भी काफी देर तक वहां पानी निकालने के लिए नगर निगम की गाड़ी नहीं पहुंची थी। उधर बौंसी रेल लाइन पुल के नीचे भी काफी पानी जमा हो गया था। इसके बावजूद वहां बाइक सवार किसी तरह निकल जा रहे थे, लेकिन टोटो अपनी सवारी को पुल के पहले ही उतार दे रहे थे। नतीजा यह हो रहा था कि लोगों को पैदल ही पेट्रोल पंप तक आना पड़ रहा था। सड़क पर नाले का पानी बह रहा था और लोग उसी में चलते हुए आ जा रहे थे। महिलाओं को इसके कारण काफी परेशानी हुई।
मृत व वृद्ध लाइसेंसधारकों के आर्म्स शस्त्रागार में होंगे जमा;
जिले के मृत व वृद्ध हो चुके लाइसेंसधारकों के आर्म्स शस्त्रागार में जमा होंगे। इनमें 10 लाइसेंसधारक की मृत्यु हो गई है। जबकि तीन वृद्घ हो चुके हैं। इसे लेकर जिला शस्त्र दंडाधिकारी ने निर्देश जारी किया है। आर्म्स मजिस्ट्रेट ने बताया कि जिनकी सूची जारी की गई है, उनके लाइसेंस तत्कालिक प्रभाव से रद्द किया गया है। उन्हें लाइसेंस संबंधित थाना के शस्त्रागार या अधिकृत शस्त्र प्रतिष्ठान में जमा करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि जीवित लाइसेंसधारक और मृत के वैध उत्तराधिकारी को निदेश दिया गया है कि एक सप्ताह के अंदर शस्त्र जमाकर रसीद ले लें। इसके लिए 1000 रुपये की रसीद भी कटा लें ताकि ऐलिस पोर्टल पर डाटा हटाने की कार्रवाई की जा सके।
एनएच और बायपास से कूड़े का उठाव शुरू;
एनएच-80 और बायपास पर नगर निगम ने डंप किए गए कूड़े को उठाने का काम शुरू कर दिया है। सोमवार को हाईवा और जेसीबी से कूड़े का उठाव किया जा रहा था। पहले दिन 29 हाइवा कूड़े का उठाव रात नौ बजे तक हुआ, लेकिन बायपास के पास अभी 500 से ज्यादा फेरा लगाना पड़ेगा। क्योंकि यहां काफी मात्रा में कूड़ा जमा है। इसको हटाने में करीब 15 दिन का वक्त लग सकता है। नगर आयुक्त डा. योगेश सागर के निर्देश पर सिटी मैनेजर रवीश चंद्र वर्मा ने निगमकर्मी राकेश भारती, पुर्णेंदु झा व अन्य कर्मियों को इस काम में लगाया है। बताया गया कि बायपास के अलावा भी शहर के किसी हिस्से में अगर लंबे समय से कूड़ा डंप है तो वहां से भी अभियान चलाकर हटाया जाएगा। इसके बाद डंपिंग ग्राउंड में सभी कूड़े को पहुंचाया जाएगा। वहां भी आने वाले दिनों में कूड़े की प्रोसेसिंग करायी जाएगी। बायपास और एनएच 80 पर कूड़ा जमा होने के बारे में एनएच के अधिकारियों ने जिलाधिकारी से लिखित शिकायत की थी। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया था कि जल्द से जल्द वहां से कूड़े का उठाव कराएं और डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचाएं।
एनटीपीसी एक महीने में बच्चियों को बनाएगा आत्मनिर्भर;
एनटीपीसी कहलगांव ने सोमवार से आस-पास के क्षेत्रों की बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए बालिका सशक्तिकरण अभियान प्रारंम्भ किया है। इस अभियान का मुख्य उदेश्य एनटीपीसी परियोजनाओं के आस-पास के रहने वाली सुविधा विहिन बालिकाओं को शिक्षित और सशक्त बनाना है। चार सप्ताह तक चलने वाली इस आवासीय कार्यशाला में परियोजना प्रभावित विभिन्न प्राथमिक विद्यालय के 10-12 आयुवर्ग के 120 बालिकाएं हिस्सा ले रही हैं।
एनटीपीसी कहलगांव के अंग भवन में आयोजित कार्यक्रम में एनटीपीसी के दिल्ली स्थित मुख्यालय के राकेश प्रसाद, कार्यकारी निदेशक (सीएसआर/आर एंड आर) एवं शुभा प्रसाद, अरिंदम सिन्हा, मुख्य महाप्रबंधक (कहलगांव) एवं रूपाली सिन्हा, अध्यक्षा, सृष्टि समाज के साथ-साथ सभी विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं एसोशियेशन, एनटीपीसी कर्मी एवं बड़ी संख्या में बालिका सशक्तिकरण अभियान में चयनित बालिकाओं और उनके अभिभावकों की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर बालिका सशक्तिकरण अभियान 2022 का शुभारंभ किया।
बालिका सशक्तिकरण अभियान 28 दिन का एक आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला है। इसमें योग, ड्राईंग-पेन्टिग, नृत्य एव…
कविगुरु एक्सप्रेस और जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस रहेगी रद्द;
जमालपुर से भागलपुर दुमका होते हुए हावड़ा जाने वाली कविगुरु एक्सप्रेस और जयनगर से भागलपुर साहिबगंज होते हुए हावड़ा जाने वाली जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस मंगलवार को रद्द रहेगी। दरअसल बांडेल सेक्शन में थर्ड लाइन के नन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है। यह काम 31 मई तक चलेगा। इसलिए इन दोनों ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। 27 से गया-हावड़ा एक्सप्रेस भी रद्द हो जाएगी।
नगर निगम सामान्य बोर्ड की बैठक आज, पेश होगा बजट;
वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट पर चर्चा के लिए सोमवार को नगर निगम के सामान्य बोर्ड की बैठक होगी। बैठक की तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी पार्षदों के घर पर एजेंडा की कॉपी भेज दी गई है। इधर नगर निगम के सभागार की व्यवस्था ठीक की गई है। इसके लिए रविवार को भी कुछ कर्मचारी निगम कार्यालय पहुंचे थे। इस कार्यकाल में सामान्य बोर्ड की यह अंतिम बैठक होगी। क्योंकि 9 जून को नगर निगम के मौजूदा बोर्ड का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।
बजट के दो दिन पहले डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने नगर आयुक्त के चेंबर में जाकर मुलाकात की थी। वहीं निगम प्रशासन की ओर से अलग-अलग कुछ पार्षदों से भी बात की गई और इस आवश्यक बैठक में बजट को पारित करने पर सहमति बनी है। लिहाजा बजट पारित होने में किसी तरह की अड़चन नहीं लग रही है। कुछ पार्षद अन्य मुद्दों को भी उठाएंगे। पिछले साल सामने आए नगर निगम के कुछ घोटालों पर सदन में हंगामा हो सकता है। हालांकि निगम प्रशासन ने इन घोटालों को लेकर कुछ कर्मियों को निलंबित कर दिया है। लेकिन पार्षदों की मांग है कि इस मामले में हर पहलू की जांच हो। जहां किसी तरह की अनियमितता हुई है उसकी भी …
सबौर कॉलेज में राष्ट्रीय सेमिनार 28 से;
सबौर कॉलेज में 28 और 29 मई को राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। ‘वैश्विक महामारी कोविड -19 के कारण बदलती सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और शैक्षणिक संरचना भारतीय समाज के परिपेक्ष्य में विषय पर आयोजित इस दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ टीएमबीयू के कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय करेंगे। सेमिनार संयोजक सह प्रधानाचार्य प्रो. कामिनी दुबे और आयोजन सचिव डॉ. राकेश रंजन ने बताया कि सेमिनार के मुख्य अतिथि बीएन मंडल विवि के पूर्व कुलपति प्रो. अवध किशोर राय और विशिष्ट अतिथि टीएमबीयू के प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार होंगे। इसके अलावा टीएमबीयू के डीएसडब्ल्यू प्रो. राम प्रवेश सिंह और कुलसचिव डॉ. निरंजन प्रसाद यादव भी सेमिनार में शिरकत करेंगे।
आज से बायपास का कूड़ा उठाया जाएगा, डंपिंग ग्राउंड पहुंचेगा;
बायपास पर नगर निगम द्वारा गिराए गए कूड़े का उठाव सोमवार से शुरू हो जाएगा। इसके लिए रविवार को सिटी मैनेजर रवीश चन्द्र वर्मा ने डंपिंग ग्राउंड और बायपास पर जमा कूड़े का जायजा लिया। बताया गया कि डंपिंग ग्राउंड में कूड़े को व्यवस्थित करने के लिए पोकलैंड गाड़ी का भी इंतजाम कर लिया गया है। हाईवा से बायपास से कूड़ा उठाया जाएगा और उसे डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचाया जाएगा।
भागलपुर: चंपानगर जामा मस्जिद में हज की ट्रेनिंग 5 जून को;
भागलपुर। हज की ट्रेनिंग का सिलसिला अभी लगातार चलता रहे है। क्यों कि अब हज यात्रा के जाने में समय कम बचे है। 17 जून से हज यात्रियों की पहली फ्लाइट होगी। कसवा, मोजाहिदपुर में हज की ट्रेनिंग खत्म हो गया है। अब नाथनगर, चंपानगर और भीखनपुर में हज की ट्रेनिंग होगी। 29 मई को नाथगनर में हज की ट्रेनिंग दी जाएगी। जबकि चंपानगर जामा मस्जिद में 5 जून को हज की ट्रेनिंग दी जाएगी। हज कार्यकर्ता हाजी शहाबउद्दीन और हाजी उमर फारूक ने बताया कि 29 मई को नाथगनर में हाजी महताब की जानीब से हज की ट्रेनिंग का इंतजाम किया जाएगा। ट्रेनिंग सुबह 9 बजे से शुरू होगा। शहाबउद्दीन ने बताया कि 17 जून से हज यात्रियों की पहली फ्लाइट होगी और यह सिलसिला 3 जुलाई तक चलता रहेगा।
भागलपुर: विक्रमशिला एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रद्द;
भागलपुर।बड़हिया स्टेशन पर स्थानीय लोगों के रेल चक्का जाम आंदोलन के कारण भागलपुर रूट की कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है। रद्द की गई ट्रेनों में सोमवार को रवाना होने वाली भागलपुर दानापुर इंटरसिटी, बांका राजेंद्र नगर इंटरसिटी, साहिबगंज दानापुर इंटरसिटी, विक्रमशिला एक्सप्रेस आदि ट्रेनें शामिल है। लगातार ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की जा रही है। भागलपुर सूरत एक्सप्रेस को गया होकर रवाना करने की घोषणा की गई है।
TMBU: स्नातक पार्ट-1 के कापियों की जांच में मार्क्स फाइल बना बाधक, परीक्षा विभाग को अब तक नहीं कराया गया है उपलब्ध;
भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में माक्र्स फाइल की वजह से स्नातक पार्ट वन (सत्र : 2020-23) की कापियों का मूल्यांकन कार्य अटकेगा। इस बार भी करीब 250000 लाख माक्र्स फाइल की आवश्यकता है। पिछली बार भी परीक्षाओं में मूल्यांकन केंद्र पर माक्र्स फाइल की वजह से अंक देने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।
मूल्यांकन केंद्रों को जब विवि से यह उपलब्ध नहीं कराया गया तो उन लोगों ने एक माक्र्स फाइल की फोटो कापी कराकर परीक्षकों को उपलब्ध कराया। तब जाकर जिन कापियों की जांच हुई थी। उसका नंबर चढ़ाया गया।
क्या है माक्र्स फाइल
माक्र्स फाइल एक फार्मेट है। इसका काम कापी मूल्यांकन के समय मूल्यांकन केंद्रों पर वीक्षकों द्वारा किया जाता है। वे जिन विषयों की कापी जांचते हैं, कापी का नंबर उसी माक्र्स फाइल के फार्मेट में भरते हैं। इसमें छात्रों का रोल नंबर और माक्र्स होता है। जिसे गोपनीय तरीके से मूल्यांकन के बाद परीक्षा विभाग को भेज दिया जाता है। वहां टेबुलेटिंग रजिस्टर तैयार होता है। जिसमें छात्रों के सभी पेपर का अंक समेत अन्य जानका…
आज से भागलपुर के डाकघरों में विशेष अभियान, नया आधार कार्ड हो या सुधार करवाना हो, तुरंत होगा काम;
भागलपुर। नया आधार कार्ड बनाने और संशोधन के लिए गुरुवार को डाक विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत प्रधान डाकघर, सिटी डाकघर, मिरजानहाट, चंपानगर समेत जिले भर के डेढ़ दर्जन डाकघरों में यह सुविधा उपलब्ध होगी। डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने बताया कि जितने भी लोग डाकघर पहुंचेंगे उन सभी का नया आधार कार्ड बनाने व संशोधन कार्य किया जाएगा। यदि किसी का आधार कार्ड नहीं बना है या फिर पहले से बने आधार कार्ड में कोई संशोधन कराना चाहते हैं तो गुरुवार को डाकघर पहुंचकर आधार कार्ड बनवा सकते हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि डाक आने के बाद इसकी डिलिवरी हर हाल में 48 घंटे में होगी। पहले दिन अगर किसी का घर बंद रहा या फिर कोई नहीं मिला तो भी उन्हें प्राथमिकता के तौर पर दूसरे दिन निश्चित रूप से चि_ी, स्पीड पोस्ट, अंतरदेशी पत्र आदि की डिलिवरी होगी। बुधवार को प्रधान डाकघर में डाकिया के साथ बैठक कर उन्हें दो दिनों में डाक की डिलिवरी करने का निर्देश देते हुए उन्होंने पोस्टमैन मोबाइल एप से शत प्रतिशत डिलिवरी करने की बात कही है।
गड़बड़ी करने वालों पर की गई थी कार्रवाई <…