विक्रमशिला सेतु पर दिनभर लगता रहा जाम, फंसे रहे लोग;

विक्रमशिला सेतु पर गुरुवार दिन में रुक-रुककर जाम लगता रहा। स्थिति यह हो गई कि भागलपुर जीरोमाइल से नवगछिया जीरोमाइल तक जाने में लोगों को तीन-तीन घंटे लग गए। गुरुवार को नवगछिया के विशु बाबा मंदिर में पूजा करने जाने वाले भी काफी लोग थे। इसकी वजह से सुबह से वाहनों की संख्या अधिक थी। दिन भर में विक्रमशिला सेतु पर छह गाड़ियां खराब हो गईं। इसकी वजह से जाम लगता रहा। शाम में पुल पर जाम रहा। काफी मशक्कत कर एक लेन से गाड़ियों को निकाला गया लेकिन रफ्तार इतनी धीमी रही कि गाड़ियां रेंगती रही।

विक्रमशिला सेतु पर जाम का असर जीरोमाइील चौक और सबौर रोड में भी रहा। सबौर से जीरोमाइल चौक के बीच भी गाड़ियां अटकती रहीं। पुल पर जाम छुड़ाने के लिए एक तरफ से भागलपुर की यातायात पुलिस लगी थी तो दूसरी तरफ से नवगछिया टीओपी के पुलिसकर्मी थे। अलग-अलग समय में गाड़ियां खराब हुई थीं। इसलिए एक बार पुल पर रास्ता क्लियर कराने के बाद फिर जाम लग जा रहा था। तेज धूप में लोग पुल पर जाम में फंसे रहे। लोगों को काफी परेशानी हुई। ट्रैफिक इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार ने बताया कि विक्रमशिला सेतु पर गाड़ियों के खराब हो…

Read more about विक्रमशिला सेतु पर दिनभर लगता रहा जाम, फंसे रहे लोग;
  • 0

सदर अस्पताल के 63 बेडों पर पाइप लाइन से हो रही आक्सीजन सप्लाई;

किशनगंज : कोविड की रफ्तार किशनगंज में भले ही धीमी हो चूकी है, लेकिन फिर से महानगरों में फिर से केस सामने आने पर सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिता बढ़ गई है। इसके लिए फिर से स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पर विभाग अलर्ट हो गया है। जिले में भी कोविड को लेकर पूर्व से स्वास्थ्य विभाग सभी तैयारी मुकम्मल कर लिया गया है। बीते लहर में भी विभाग सभी तैयारी के साथ कोरोना से निपटने के लिए तैयार था।

वर्तमान में सदर अस्पताल परिसर में नवनिर्मित आक्सीजन प्लांट से 63 बेडों पर पाइपलाइन के माध्यम से आक्सीजन पहुंचाया जा रहा है। ताकि विकट परिस्थिति में आक्सीजन की कमी से किसी की जान ना जाए, जिसको लेकर अस्पताल प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और आक्सीजन प्लांट की देखरेख के लिए एक आपरेटर को रखा गया है। आपरेटर समय-समय पर मशीन का देखरेख के साथ आन आफ करता है। वहीं बीते कुछ दिन पूर्व हैदराबाद से इंजीनियर आकर आक्सीजन प्लांट के बैकअप के लिए दूसरा कंप्रेशर मशीन स्टाल किया गया है। पहले से एक कंप्रेसर मशीन लगा था दूसरा मशीन लगाने का कारण कभी भी शट डाउन होने पर बैकअप के तौर पर दूसरा मशीन को चालू कर आक्सीजन प…

Read more about सदर अस्पताल के 63 बेडों पर पाइप लाइन से हो रही आक्सीजन सप्लाई;
  • 0

कड़ी धूप में पैदल चलकर योजनाओं की जांच करते दिखे अधिकारी;

महेशखूंट, परबत्ता, बेलदौर(खगड़िया): पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में पदाधिकारियों के द्वारा विभिन्न योजनाओं से संबंधित 13 बिदुओं पर जांच की गई। बुधवार को कड़ी धूप के बीच पंचायतों के लिए नियुक्त जांच अधिकारी पैदल चलकर योजनाओं की जांच करते दिखे। धूप के कारण जहां अधिकारियों को पसीना आ रहा था, तो दूसरी ओर जांच टीम को देख कई जनप्रतिनिधियों के पसीने छूट रहे थे। झिकटिया पंचायत में एडीएम शत्रुंजय मिश्रा ने विभिन्न योजनाओं की जांच की। उन्होंने नल जल योजना, जनवितरण दुकान के साथ आंगनबाड़ी और विद्यालय की जांच की। खामियों को लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देश भी देते रहे। महेशखूंट पंचायत में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, गोगरी, मु. शफीक आलम ने जांच की। बन्नी पंचायत की जांच कार्यपालक पदाधिकारी खगड़िया विमल कुमार ने, गौछारी पंचायत की जांच उप समाहर्ता राजन कुमार ने की। अधिकारियों की जांच में कई जविप्र दुकानदार दुकान से गायब भी मिले। जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी।

डीएम के निर्देश पर बुधवार को परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में अधिकारियों द्वारा स…

Read more about कड़ी धूप में पैदल चलकर योजनाओं की जांच करते दिखे अधिकारी;
  • 0

मैया को नम आंखों से विदाई दी गई;

नारायणपुर संवाद सूत्र-प्रखंड के महवागढ आशाटोल में चैती दुर्गा के प्रतिमा को नम आँखों से विदाई दिया गया। जय माँ दुर्गे के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हो गया। मेला मालिक भवेश शर्मा व मुखिया नीतीश कुमार ने बताया कि विसर्जन को शांतिपूर्ण तरीके से मंदिर परिसर के पोखर में हुआ। भवानीपुर पुलिस सुरक्षा को लेकर तैनात रहे। मौके पर पैक्स अध्यक्ष महराज शर्मा, शालीग्राम शर्मा, पंकज शर्मा, संजय शर्मा, चंदन कुमार, अमित कुमार उर्फ नीतू शर्मा सहित अन्य महिला पुरुष मौजूद थे।विसर्जन के बाद प्रसाद का वितरण हुआ।

Read more about मैया को नम आंखों से विदाई दी गई;
  • 0

शक्तिमहायज्ञ की पूर्णाहुति पर उमड़े श्रद्धालु;

पीरपैंती , प्रखंड के पकड़िया कालीमंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय नौ कुंडीय शक्तिमहायज्ञ को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने हवन पूजन में भी भाग लिया तथा यज्ञशाला की। परिक्रमा कर पुण्य के भागी बने। खासकर महिलाओं नव युवतियों की संख्या अधिक दिखी। जबकि यज्ञाधीश बाल संत त्यागी जी महाराज के नेतृत्व में भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया।जिसका आनंद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने लिया।

Read more about शक्तिमहायज्ञ की पूर्णाहुति पर उमड़े श्रद्धालु;
  • 0

ट्रैक्टर पलटने से विक्रमशिला पुल पर तीन चार घंटे जाम;

विक्रमशिला पुल पर जाम लगने की सिलासिला अभी भी जारी है। बुधवार को परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत पाया नंबर 83 के पास पुआल से लदा एक ट्रैक्टर पलट गया। इस कारण तीन घंटे तक पुल पर जाम लगा रहा। किसी तरह वनवे ट्रैफिक संचालित की गई। तब जाकर लोगों को राहत मिली। इस कारण कई बस भी फंसी रही। कई लोग भागलपुर से कटिहार, खगड़िया आदि जगहों पर नौकरी करते हैं। ऐसे में वे समय पर कार्यालय नहीं पहुंच पाने को लेकर चिंतित थे।

बताया गया कि नवगछिया की ओर से पुआल से लदा ट्रैक्टर भागलपुर की ओर आ रहा था। लेकिन पुल के पाया नंबर 83 के पास ट्रैक्टर पलट गया। जिसके कारण मजदूर को बुलाकर पुआल को हटाया गया। इस कारण सुबह छह बजे से नौ बजे तक जाम लगा रहा। ओपी प्रभारी विशेष कुमार ने पुल के इस पार जवानों को लगाकर किसी तरह गाड़ियों को वनवे चलाया गया। वहीं जीरो माईल पुल के पास एक ट्रक का चक्का पंचर होने से दूसरी गाड़ी को आगे बढ़ने में परेशानी हो रही थी। लोगों ने बताया ट्रक विपरित दिशा से आ रहा था। उधर लोहिया पुल से डिक्शन मोड़ के पास भी लोगों को जाम से जूझना पड़ा। टोटो के बीच सड़क पर लगाने से लोगों की परेशानी…

Read more about ट्रैक्टर पलटने से विक्रमशिला पुल पर तीन चार घंटे जाम;
  • 0

देवघर-सुल्तानगंज डीएमयू ट्रेन चलने से यात्रियों में उत्साह;

देवघर-सुल्तानगंज के बीच मंगलवार से डीएमयू ट्रेन सेवा शुरू हो गयी। इस ट्रेन के चलने से यात्रियों में उत्साह है। यात्रियों ने बाबानगरी के लिए चली इस ट्रेन के बारे में बताया कि अब एक दिन में भागलपुर के लोग देवघर में पूजा कर वापस लौट सकते हैं।

यात्री आनंद ने बताया कि देवघर से यह ट्रेन 4:25 के आसपास खुली और रात सवा नौ बजे भागलपुर पहुंची। मुकेश कुमार सिंह व प्रीति कुमारी ने बताया कि देवघर से भागलपुर आने के लिए यह ट्रेन बेहतर है। विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेन के रुकने का समय भी अच्छा है। इस कारण पानी व खाने-पीने का सामान लेने में दिक्कत नहीं हुई।

Read more about देवघर-सुल्तानगंज डीएमयू ट्रेन चलने से यात्रियों में उत्साह;
  • 0

जिले के 11 पदाधिकारी को मिली न्यायिक शक्ति;

पटना उच्च न्यायालय ने जिले में तैनात 11 उप समाहर्ता रैंक के अधिकारियों को न्यायिक शक्ति देते हुए विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी के रूप में मंजूरी दी है। राज्य सरकार के ये अधिकारी अब द्वितीय श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी के रूप में शराबबंदी कानून के तहत शास्ति (अर्थदंड) आरोपित कर सकेंगे और शराब पीने में पकड़े गए लोगों को तुरंत जमानत दे सकेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने 11 पदाधिकारियों के नाम की अनुशंसा करते हुए उनके क्षेत्राधिकार की जानकारी डीएम को दी है। सरकार के उप सचिव गुरफान अहमद ने इन पदाधिकारियों को दो साल या स्थानांतरित होने तक (दोनों में जो पहले हो) के लिए न्यायिक दंडाधिकारी के रूप में काम करने को कहा है। अधिसूचना के मुताबिक वरीय उप समाहर्ता मृत्युंजय कुमार, विकास कुमार कर्ण, सदर एसडीओ धनंजय कुमार, एएसडीओ अन्नु कुमारी, डीसीएलआर गिरिजेश कुमार, कहलगांव के एसडीओ मधुकांत, कहलगांव डीसीएलआर संतोष कुमार, कहलगांव के अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुधीर कुमार, नवगछिया एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल, नवगछिया के डीसीएलआर परमानंद साह और अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विनय कुमार सिंह क…

Read more about जिले के 11 पदाधिकारी को मिली न्यायिक शक्ति;
  • 0

अब निरीक्षण को निकले अधिकारियों को भरना होगा लॉगबुक;

जिले के स्वास्थ्य पदाधिकारियों को विभिन्न अस्पतालों का जायजा लेने के बाद उन्हें लॉगबुक भी भरना होगा। इसको लेकर सूबे के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने सिविल सर्जन को पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि अधिकारियों को अस्पताल की व्यवस्था-इलाज का निरीक्षण एवं समीक्षा करने के लिए एक तो खुद ही जाना होगा, दूसरी उसकी रिपोर्ट भी उन्हें तैयार करनी होगी। साथ ही पूरे निरीक्षण/समीक्षा को लेकर रिपोर्ट बनाकर उसे अपने वरीय पदाधिकारियों को भेजनी होगी। इससे सरकार की योजनाओं व डॉक्टरों की कार्यशैली व व्यवस्था की जमीनी हकीकत जानी सके।

अस्पतालों के प्रभारी व हेल्थ मैनेजर करेंगे सप्ताह में दो दिन विजिट:

इसको लेकर सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने कहा कि उन्होंने जिले के सभी अस्पतालों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि वे सप्ताह में कम से कम दो दिन अपने क्षेत्र के अस्पतालों का निरीक्षण करने के लिए निकलेंगे। यही काम अस्पतालों के हेल्थ मैनेजर को भी करना होगा। अस्पतालों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व हेल्थ मैनेजर अपने-अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों का भ्…

Read more about अब निरीक्षण को निकले अधिकारियों को भरना होगा लॉगबुक;
  • 0

हवाई जहाज संघर्ष समिति का धरना जारी ;

भागलपुर हवाई जहाज सेवा संघर्ष समिति की ओर से भागलपुर मांगे हवाई जहाज के बैनर तले मंगलवार को 22 वें दिन भी घंटाघर पर अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के भाई निर्मल चौबे धरनास्थल पर पहुंचकर भागलपुर से हवाई जहाज सेवा शुरू करने की मांग की। वे इस संबंध में मंत्री से बात करेंगे। वहीं शाह मार्केट ट्रेड एसोसिएशन ने भी धरना का समर्थन किया। इध्यक्ष मो. उमर शाहिद, उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह, निरंजन चौधरी आदि मौके पर पहुंचे थे।

घंटाघर फुटकर दुकानदार संघ के अध्यक्ष अनुज चौधरी, उपाध्यक्ष अबोध मंडल ने भी समिति को पूर्ण समर्थन दिया। दोपहर में ताड़र कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. प्रदीप कुमार सिंह व गुंजन ठाकुर ने भी हवाई सेवा की मांग की। संयोजक कमल जयसवाल ने बताया कि प्रत्येक मोहल्ले में टीम गठित कर धरना प्रदर्शन अब किया जायेगा। मौके पर अशोक सिंह, अरविंद रामा, सुबोध मंडल, रतन राय, कांति पाठक, इंजीनियर मिथिलेश, प्रोफेसर मनोज कुमार, संजय जयसवाल, चंदन कर्ण, प्रह्लाद चौधरी आदि मौजूद थे।

Read more about हवाई जहाज संघर्ष समिति का धरना जारी ;
  • 0

तीन केन्द्र पर होगी इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा;

इंटर-2022 की परीक्षा में असफल रहे परीक्षार्थियों को अंतिम मौका देने के लिए 25 अप्रैल से कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित होगी। पूरक परीक्षा के लिए जिले में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि मोक्षदा बालिका उच्च विद्यालय, राजकीय बालिका स्कूल और जिला स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। तीनों परीक्षा केंद्रों पर 1996 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। कहा कि अभी मैट्रिक की पूरक परीक्षा के फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित नहीं की गई है।

Read more about तीन केन्द्र पर होगी इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा;
  • 0

भीखनपुर रोड में हटाया गया अतिक्रमण, सामान जब्त;

भागलपुर ,नगर निगम के अतिक्रमण निरोधी दस्ता ने सोमवार को कचहरी चौक-भीखनपुर रोड और भीखनपुर से लेकर डिक्शन रोड तक अभियान चलाया। इस दौरान त्रिमूर्ति चौक पर स्मारक स्थल पर बैठकर फल बेचने वालों का सामान जब्त कर लिया गया। अतिक्रमण प्रभारी शंकराचार्य उपाध्याय ने बताया कि इस रोड में पहले भी लोगों को हिदायत दी गई थी। कहा गया था कि चौराहे पर दुकान न लगाएं। उस दिन लोगों ने कहा था कि अगले दिन से नहीं लगाएंगे, लेकिन अब भी वही स्थिति थी। इसलिए कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। तिलकामांझी हटिया रोड की स्थिति पर भी नजर रखी जा रही है।

Read more about भीखनपुर रोड में हटाया गया अतिक्रमण, सामान जब्त;
  • 0

नाथनगर में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन आज;

नाथनगर , प्रखंड क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण इलाकों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन मंगलवार को किया जाएगा। विसर्जन शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकलेगी। इसको लेकर मंदिर प्रबंधन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव व महासचिव देवाशीष बनर्जी ने बताया कि चंपानगर के मनसकामनाथ मंदिर, ललमटिया चौक के नर्सिंह ठाकुरबाड़ी की प्रतिमा का विसर्जन पुरानीसराय मोड़ के पोखर में, मोहनपुर चैती दुर्गा मंदिर व साहेबगंज भैरवा तालाब के मंदिर की प्रतिमा का विसर्जन मोहनपुर दियारा ढाब में और नूरपुर व दिग्घी की प्रतिमा का विसर्जन स्थानीय पोखरों में किया जाएगा। इसे लेकर सोमवार को सार्वजनिक पूजा समिति के पदाधिकारियों के नेतृत्व में मजदूरों ने पुरानीसराय मोड़ के पोखर की साफ-सफाई की और जेसीबी से विसर्जन मार्ग बनाया गया। मौके पर भवेश यादव, अशोक राय, नेजाहत अंसारी, जियाउर रहमान आदि मौजूद थे।

मेला देखने उमड़ी भीड़,वहीं मनसकामनानाथ मंदिर में स्थापित मां दुर्गा के नौ रूपों के दर्शन को लेकर सुबह से देर रात तक श्रद्धालुओ की भीड़ लगी रही। सोमवार को पंडित माना शुक्ला के वैदिक…

Read more about नाथनगर में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन आज;
  • 0

नगर निगम में नए खरीदे गए ऑटो टीपर चार माह बाद निकले;

भागलपुर,नगर निगम में नए खरीदे गए ऑटो टीपर को चार माह बाद कूड़ा उठाने के लिए वार्डों में भेजा गया। सोमवार को वाटर वर्क्स में मेयर सीमा साहा और डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर इन वाहनों को सभी वार्डों के लिए रवाना किया। अभी हर वार्ड में एक-एक ऑटो टीपर भेजा गया है। चार ऑटो टीपर रिजर्व में रखे जाएंगे, ताकि कहीं कोई समस्या होने पर उसका इस्तेमाल किया जा सके।

55 ऑटो टीपर की खरीद लगभग 6 करोड़ रुपए में की गई है। इसमें म्यूजिक सिस्टम और जीपीएस भी लगा है। म्यूजिक सिस्टम से स्वच्छता गीत बजाए जा रहे हैं। कूड़ा वाला आया... कचरा निकाल आदि गीत बजाए जा रहे हैं। इन गाड़ियों का मूवमेंट कहां-कहां हो रहा है, इसकी जानकारी भी निगम कार्यालय को मिलती रहेगी। क्योंकि इसमें जीपीएस इंस्टॉल किया गया है। सोमवार को जब ये गाड़ियां वाटर वर्क्स से निकलकर पेट्रोल पंप तक पहुंची तो नगर निगम से ट्रैकिंग कर इसकी जांच की गई। 11 गाड़ियों का लोकेशन पेट्रोल पंप दिखाया जा रहा था।

इन गाड़ियों को रवाना करने के बाद मेयर और डिप्टी मेयर ने स्वास्थ्य शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव से कहा कि इसका इ…

Read more about नगर निगम में नए खरीदे गए ऑटो टीपर चार माह बाद निकले;
  • 0

टीएनबी में छात्रों के बीच साल भर होगा वाद-विवाद प्रतियोगिता;

टीएनबी कॉलेज में सोमवार को डिबेटिंग (वाद-विवाद) सोसायटी कमेटी की बैठक की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बायोटेक विभाग का शुरू वाला कमरा डिबेटिंग सोसायटी का कमरा होगा। तीन श्रेणी में एकेडमिक डिबेट कराया जाएगा। प्रथम श्रेणी में मार्च-अप्रैल मई में होगा जिसके लिए प्रमाण पत्र 31 मई को दिया जाएगा। दूसरे श्रेणी का आयोजन जुलाई-अगस्त- सितंबर हेतु 2 अक्टूबर को प्रमाण पत्र दिया जाएगा तथा नवंबर- दिसंबर एवं जनवरी में होने वाले तीसरे श्रेणी के लिए 12 फरवरी 2023 को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

डॉ. गरिमा त्रिपाठी विभिन्न विभागों यथा भौतिकी, रसायन एवं बायोटेक से टाइअप करेंगी। इसमें डॉ. अमोद कुमार, डॉ. रिचा राय एवं डॉ. राकेश कुमार पांडेय सहयोग करेंगे। डॉ. रवि शंकर कुमार चौधरी इतिहास और गणित विभाग से टाइअप करेंगे। डॉ. समीउद्दीन खलीक संस्कृत, आईआरपीएम, दर्शनशास्त्र, समाजशास्त्र, भूगोल विभाग एवं अन्य विभागों के साथ टाईअप करेंगे। डॉ. नवीन कुमार मनोविज्ञान, जंतु विज्ञान एवं वनस्पति विज्ञान के साथ टाईअप करेंगे।

Read more about टीएनबी में छात्रों के बीच साल भर होगा वाद-विवाद प्रतियोगिता;
  • 0

बोचहां विधानसभा उपचुनावः BJP,RJD और VIP के बीच मुकाबला; सभी बूथों पर है पारा मिलिट्री- निडर होकर करें मतदान

बिहार विधान सभा की बोचहां सुरक्षित सीट पर उपचुनाव के तहत आज मतदान हो रहे हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा क्षेत्र में मतदान शुरू हो गया है। विधानसभा क्षेत्र के मुशहरी और बोचहां प्रखंडों में कुल 350 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां रात में ही मतदान कर्मियों के साथ सुरक्षा बलों की टीम पहुंच गई थी। सुबह 7:00 बजे से इन सभी 350 पोलिंग बूथ पर वोटिंग जारी है।

 बोचहां के मैदान में कुल 13 उम्मीदवार हैं।  इनके भाग्य का फैसला 290764 मतदाता करने वाले हैं।  इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 153000 78 है तो महिला वोटरों की संख्या 137682 है। सभी मतदान केंद्रों पर मजिस्ट्रेट के साथ स्टैटिक फोर्स तैनात किए गए हैं। अर्धसैनिक बलों के जवानों को पोलिंग बूथ पर तैनात किया गया है।

सुरक्षा के लिहाज से विधानसभा क्षेत्र को चारों तरफ से सील कर दिया गया है। इसके लिए उन 39 स्थानों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं। अर्धसैनिक बलों की 15 कंपनियां भी तैनात की गई हैं।

Read more about बोचहां विधानसभा उपचुनावः BJP,RJD और VIP के बीच मुकाबला; सभी बूथों पर है पारा मिलिट्री- निडर होकर करें मतदान
  • 0

बांका में 22 पैक्स के लिए मतदान शुरू;

बांका जिले में 22 पैक्स का चुनाव कराया जा रहा है। इसके लिए मंगलवार को सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। मतदान को लेकर पूरी चौकसी बरती जा रही है। हर जगह पुलिस एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। पैक्स चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है। प्रशासनिक पदाधिकारी सभी मतदान केंद्रों का जायजा ले रहे हैं । मतदाता सुबह से ही मतदान के लिए कतार में लगे है।

Read more about बांका में 22 पैक्स के लिए मतदान शुरू;
  • 0

त्रिकूट रोपवे हादसा, 2 की मौत, 48 अन्य फंसे।

झारखंड के देवघर जिले में बाबा बैद्यनाथ मंदिर के पास त्रिकूट पहाड़ियों पर 12 रोपवे केबल कारों की एक-दूसरे से टकराने से कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 48 अन्य अभी भी बीच में फंसे हुए हैं। गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि अब तक 25 लोगों को बचा लिया गया है. उन्होंने पूरे मामले की जांच की भी मांग की है। भारतीय वायु सेना ने कहा कि दो एमआई-17 हेलीकॉप्टर बचाव अभियान में शामिल हैं। हादसे के कुछ देर बाद ही सिस्टम चलाने वाले ऑपरेटर मौके से फरार हो गए। झारखंड पर्यटन विभाग के अनुसार, त्रिकूट रोपवे, 44 डिग्री के अधिकतम लेंस कोण के साथ भारत का सबसे ऊंचा ऊर्ध्वाधर रोपवे है। 18 ट्रालियां ऊपर फंसी दरअसल, रविवार को रामनवमी की पूजा करने और घूमने के उद्देश्य से यहां सैंकड़ों की संख्या में पर्यटक पहुंचे थे। इस दौरान रोपवे की एक ट्राली नीचे आ रही थी, जो ऊपर की ओर जा रही ट्राली से टकरा गई। जिस समय यह हादसा हुआ करीब दो दर्जन ट्राली ऊपर ही थीं। करीब 18 ट्रालियां ऊपर ही फंसी रह गईं, जिसमें 40 लोग सवार थे। इनमें छोटे बच्चे व महिलाएं भी हैं। 12/04/2022 हादसे में अब तक 3…
Read more about त्रिकूट रोपवे हादसा, 2 की मौत, 48 अन्य फंसे।
  • 0

मेगा स्टेट एक्सपो मेला का आयोजन जुलाई में;

सैंडिस कंपाउंड में 14 दिनों से चल रहे स्टेट एक्सपो मेला का समापन रविवार को होगा। मेला में 40 से अधिक स्टॉल लगाये गये थे। जहां ग्राहकों ने साड़ी, दुपट्टा, कुर्ता, बंडी आदि की खरीदारी की। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि इस मेला में बुनकरों का 52 लाख रुपये का कारोबार हुआ। अब फिर भागलपुर में जुलाई में मेला लगेगा। इस बार मेगा स्टेट एक्सपो मेला लगाने की तैयारी है।

Read more about मेगा स्टेट एक्सपो मेला का आयोजन जुलाई में;
  • 0

भागलपुर की 600 करोड़ की जलापूर्ति योजना पर ग्रहण;

भागलपुर शहर में लगभग 600 करोड़ की लागत से एडीबी (एशियन डेवलपमेंट बैंक) प्रोजेक्ट पर 10 साल पहले काम शुरू हुआ। योजना अधूरी है और अब इस प्रोजेक्ट से एडीबी ने हाथ भी खींच लिया है। क्योंकि एडीबी का लोन पीरियड पूरा हो गया है। ऐसे में बिहार सरकार ने अब अपने संसाधनों से इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का निर्णय लिया है। फिलहाल प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन की जो स्थिति है उसमें ऊहा पोह की स्थिति बनी हुई है। क्योंकि इस प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग के लिए बुडको के द्वारा जो इंजीनियरिंग टीम तैनात की गई थी, उसे वापस बुला लिया गया है। अब यह काम कैसे होगा, कौन निगरानी करेगा उसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।बुडको के कार्यपालक अभियंता एसके कर्मवीर ने नगर निगम भागलपुर के कार्यपालक अभियंता को कार्यभार सौंप दिया है। नगर निगम के इंजीनियर पहले से काम के दबाव में हैं। यहां इंजीनियर की काफी कमी है। पिछले दिनों डिप्टी सीएम सह नगर विकास मंत्री तारकिशोर प्रसाद और नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर भागलपुर आए थे, उनके संज्ञान में भी ये बातें दी गई थी। निगम में कार्यपालक अभियंता के अलावा एक सहायक अभियंता हैं। इ…

Read more about भागलपुर की 600 करोड़ की जलापूर्ति योजना पर ग्रहण;
  • 0

गंगा किनारे मुंडन कराने वाले श्रद्धालुओं की लगी भीड़;

सुल्तानगंज। रामनवमी के अवसर पर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा तट पर लगी रही। दूरदराज से आए श्रद्धालु गंगा स्नान कर गंगा पूजन करने के साथ अजगैबीनाथ मंदिर पहुंचकर उनकी पूजा अर्चना की। गंगा घाट के पंडितों ने बताया कि मुंडन की आज तिथि होने के कारण दूरदराज से लोग यहां पहुंच कर मुंडन कराए। यही कारण था कि आज मुंडन कराने वालों की भीड़ गंगा तट पर देखी गई।

Read more about गंगा किनारे मुंडन कराने वाले श्रद्धालुओं की लगी भीड़;
  • 0