विक्रमशिला सेतु पर गुरुवार दिन में रुक-रुककर जाम लगता रहा। स्थिति यह हो गई कि भागलपुर जीरोमाइल से नवगछिया जीरोमाइल तक जाने में लोगों को तीन-तीन घंटे लग गए। गुरुवार को नवगछिया के विशु बाबा मंदिर में पूजा करने जाने वाले भी काफी लोग थे। इसकी वजह से सुबह से वाहनों की संख्या अधिक थी। दिन भर में विक्रमशिला सेतु पर छह गाड़ियां खराब हो गईं। इसकी वजह से जाम लगता रहा। शाम में पुल पर जाम रहा। काफी मशक्कत कर एक लेन से गाड़ियों को निकाला गया लेकिन रफ्तार इतनी धीमी रही कि गाड़ियां रेंगती रही।
विक्रमशिला सेतु पर जाम का असर जीरोमाइील चौक और सबौर रोड में भी रहा। सबौर से जीरोमाइल चौक के बीच भी गाड़ियां अटकती रहीं। पुल पर जाम छुड़ाने के लिए एक तरफ से भागलपुर की यातायात पुलिस लगी थी तो दूसरी तरफ से नवगछिया टीओपी के पुलिसकर्मी थे। अलग-अलग समय में गाड़ियां खराब हुई थीं। इसलिए एक बार पुल पर रास्ता क्लियर कराने के बाद फिर जाम लग जा रहा था। तेज धूप में लोग पुल पर जाम में फंसे रहे। लोगों को काफी परेशानी हुई। ट्रैफिक इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार ने बताया कि विक्रमशिला सेतु पर गाड़ियों के खराब हो…