शाहकुंड में डीईओ ने किया कई स्कूलों का निरीक्षण;

शाहकुंड। डीईओ संजय कुमार ने प्रखंड के कई स्कूलों का निरीक्षण किया। एक विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति कम थी, तो एक में शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। दो विद्यालयों में बहुत अच्छी व्यवस्था पायी गयी। मिल्की प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इस शिक्षक के एक दिन के वेतन में कटौती करने की बात उन्होंने कही। प्राथमिक विद्यालय दामोदरपुर में शिक्षक उपस्थित थे लेकिन बच्चों की संख्या 17 ही थी। मकंदपुर मध्य विद्यालय और किसनपुर में औसतन अच्छी स्थिति पायी गई।

Read more about शाहकुंड में डीईओ ने किया कई स्कूलों का निरीक्षण;
  • 0

प्रशस्ति पत्र व पारितोषिक देकर जीएम ने किया सम्मानित;

हाजीपुर के पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने नवगछिया स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक सहित पांच अधिकारियों व कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं पारितोषिक देकर सम्मानित किया। जानकारी के अनुसार स्टेशन अधीक्षक एनके तिवारी, स्टेशन मास्टर नीरज कुमार, बुकिंग क्लर्क बसंत कुमार, डीसीआई अमीर साह एवं सीएचआई सतीश चंद्र को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जीएम ने बताया कि इन अधिकारियों एवं कर्मियों ने स्टेशन पर रख रखाव एवं अपने कार्यों में रुचि रखकर कार्य किया है।

Read more about प्रशस्ति पत्र व पारितोषिक देकर जीएम ने किया सम्मानित;
  • 0

स्टेशन पर यात्रियों को तत्काल सारी सुविधाएं उपलब्ध कराएं : जीएम;

पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने सोमवार को सोनपुर मंडल के वार्षिक निरीक्षण के क्रम में कटिहार-बरौनी रेलखंड के मध्य स्थित छोटे-बड़े स्टेशनों, रेल पुलों, रेलवे ट्रैक, समपार फाटक, स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया एवं साफ सफाई का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान मुख्यालय के विभागाध्यक्ष एवं सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) नीलमणी सहित अन्य उच्चाधिकारीगण भी उपस्थित थे। महाप्रबंधक ने निरीक्षण की शुरुआत कटिहार और सेमापुर के मध्य किमी. 7/17-19 पर स्थित समपार संख्या 2/ए से किया। इसके उपरांत महाप्रबंधक द्वारा सेमापुर और काढ़ागोला के मध्य किमी 15/9-15 पर स्थित वृहत पुल संख्या 6 तथा थाना बिहपुर और नारायणपुर के मध्य किमी 73/31-33 पर स्थित लघु पुल संख्या 14 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ब्रिज के नट बोल्ट एवं पेंडाल क्लिपों के रख-रखाव की विशेष रूप से जांच की।

निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक नवगछिया पहुंचे जहां उन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लिया तथा फुट ओवरब्रिज, ओएचई डिपो का निरीक्षण किया। नवगछिया रेलवे स्टेशन पर राजधान…

Read more about स्टेशन पर यात्रियों को तत्काल सारी सुविधाएं उपलब्ध कराएं : जीएम;
  • 0

शाहकुंड के दासपुर पंचायत के करहरिया में निकाली गई कलश यात्रा;

शाहकुंड। प्रखंड के दासपुर पंचायत के करहरिया गांव में भागवत कथा को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें 108 महिलाएं शामिल थीं। इस कलश यात्रा में आचार्य के रूप में आशुतोष झा और कोमल झा के अलावा कथावाचक संजय पाराशर थे। इसके अलावा बालमुकुंद, विकास, संजीव और विनय सहित कई लोग उपस्थित हुए। यह कार्यक्रम 27 मार्च तक किया जाएगा।

Read more about शाहकुंड के दासपुर पंचायत के करहरिया में निकाली गई कलश यात्रा;
  • 0

सराय चौक पर लीकेज, चौराहे पर बह रहा है पानी;

शहर में लीकेज की परेशानी दूर नहीं हो रही है। एक जगह लीकेज ठीक होता है तो दूसरी जगह हो फिर हो जाता है। अभी सराय चौक पर लीकेज हो गया है। इसके कारण बीच चौराहे पर पानी बह रहा है। इस जगह पर एडीबी वाटर प्रोजेक्ट के तहत पाइप बिछाने के लिए सड़क काटी गई थी। अभी तक सड़क की भी मरम्मत नहीं हुई है। ऊपर से लीकेज हो जाने के कारण चौराहे पर पूरा कीचड़ हो गया है।

इससे पहले मानिक सरकार, घंटाघर और खलीफाबाग में लीकेज हो गया था। मानिक सरकार चौक पर चार दिनों तक लीकेज के कारण सड़क पर पानी बहता रहा। रविवार को इसे ठीक किया है। जबकि लीकेज बनाने के अगले दिन बाद से ही वहां लगातार पानी बह रहा था। दो दिन होली में भी वहां से पानी बहता रहा तो स्थानीय लोगों ने पाइप को रस्सी से बांध कर ऊपर कर दिया, ताकि पानी सीधे सड़क पर आ जाए। रविवार को लीकेज बनाने के बाद पानी की बर्बादी रुकी है। हालांकि निगम की टीम ने लीकेज वाले जगह को दोबारा मिट्टी से समतल नहीं किया है। बताया गया है कि अगर इस बीच फिर किसी कारणवश लीकेज हो गया तो ठीक करने में आसानी होगी, इसलिए उस गड्ढ़े को खुला ही रखा है। लेकिन वहां पर किसी तरह का…

Read more about सराय चौक पर लीकेज, चौराहे पर बह रहा है पानी;
  • 0

चैंबर चुनाव : 48 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज;

ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव सोमवार को होगा। चुनाव में 48 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। तीन साल के लिए एक नयी टीम गठित होगी।

चुनाव समिति के संयोजक गिरधारी केजरीवाल, सदस्य सुनील जैन व हरि शर्मा ने बताया कि चुनाव की प्रक्रिया प्रातः नौ बजे से दोपहर चार बजे तक चलेगी। मतदान स्थल पर प्रवेश सिर्फ प्रत्याशियों और प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को ही दी जाएगी। प्रवेश के लिए विशेष पहचान पत्र चुनाव समिति के द्वारा जारी किया गया है। चैंबर कार्यालय में बूथ बनाया गया है। महिलाओं के लिए भी एक विशेष बूथ बनाया गया है। दिव्यांगों की सुविधा के लिए एक बूथ ग्रांउड फ्लोर पर बनाया गया है। उन्होंने बताया कि नवगछिया में पहली बार मतदान बूथ बनाया गया है। वहां कुल मतदाता 89 हैं। मतदान केंद्र मारवाड़ी विवाह भवन में बनाया गया है। नवगछिया में मतदान सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा। दोनों जगहों पर कुल मतदाता 1105 है। जिसमें आजीवन सदस्य 853 व वार्षिक सदस्य 252 हैं।

Read more about चैंबर चुनाव : 48 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज;
  • 0

भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज प्लेसमेंट के साथ पैकेज बढ़ाने पर भी कर रहा काम;

भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज (बीईसी) छात्रों के प्लेसमेंट के साथ-साथ पैकेज बढ़ाने पर भी काम कर रहा है। अब तक यहां के छात्रों को पांच से सात लाख का सालाना पैकेज मिलता रहा है, मगर अब इसे बढ़ाने की दिशा में भी प्रयास किया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि पिछले दिनों कंप्यूटर इंजीनियरिंग के एक छात्र का 30 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर चयन हुआ।

कॉलेज की प्राचार्य डॉ. पुष्पलता ने बताया कि छात्रों का प्लेसमेंट बढ़ा है। साथ ही उसके पैकेज बढ़ाने की दिशा में भी प्रयास किया जा रहा है। इसमें काफी हद तक सफलता भी मिली है। वहीं इसकी तारीफ नैक टीम के सदस्यों ने भी किया था।

Read more about भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज प्लेसमेंट के साथ पैकेज बढ़ाने पर भी कर रहा काम;
  • 0

जल-जीवन-हरियाली थीम पर मनेगा बिहार दिवस;

22 मार्च को बिहार दिवस के मौके पर डीआरसीसी में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस बार बिहार दिवस का थीम जल-जीवन-हरियाली रखा गया है। बिहार दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा अन्य कार्यक्रम भी होंगे।

बिहार दिवस के मौके पर कार्यालयों को रोशनी से सजाया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने आदेश जारी किया है। परिसर में पुष्प प्रदर्शनी लगायी जाएगी। इसके अलावा विभिन्न विभागों के स्टॉल और व्यंजन मेला, जागरूकता प्रदर्शनी आदि लगाए जाएंगे। बिहार का नक्शा बनाकर 108 दीपों से सजाया जाएगा। जिला खेल पदाधिकारी को एथलेटिक्स, खो-खो, शतरंज और लॉन टेनिस आदि कार्यक्रम 20 से 21 मार्च तक सुविधानुसार आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। विजेताओं को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। डीआरसीसी में जल-जीवन-हरियाली थीम पर मंजूषा पेंटिंग स्टॉल और मंजूषा पेंटिंग प्रतियोगिता मनोज पंडित और किलकारी द्वारा किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी को विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में प्रतियोगिता का प्रचार-प्रसार करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। चित्रकला और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें …

Read more about जल-जीवन-हरियाली थीम पर मनेगा बिहार दिवस;
  • 0

अकबरनगर: दर्जनों गांवों में चार दिनों से पेयजलापूर्ति ठप;

अकबरनगर थाना क्षेत्र के दर्जनों इलाकों में पिछले 4 दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है। जलापूर्ति नहीं होने से लोगों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।

जानकारी के मुताबक हरियो पानीटंकी स्थित जलमीनार में लगे मोटर का पैनल खराब हो गया है। इसकी सूचना विभाग से संबंधित अधिकारियों को दी गई बावजूद पैनल की मरम्मत नहीं हो सकी। इस कारण सिमराहा, आलमगीरपुर, पूर्वी टोला, रसीदपुर, खेरैहिया सहित दर्जनों इलाको में पेयजल आपूर्ति ठप है। भीषण गर्मी शुरू होने के साथ ही ग्रामीणों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि हरियो स्थित एकमात्र जलमीनार से करीब सात सौ लोगों को शुद्ध पानी मिलता है। होली जैसे रंगों के त्योहार में पानी नहीं मिलने के कारण लोगों में आक्रोश है। ग्रामीण अमित, राजू, सौरभ, सिंटू, विभाष, सुनील कुमार व संजय कुमार ने बताया कि गुरुवार सुबह से ही पेयजल की आपूर्ति ठप है। इस बाबत पम्पकर्मी मो. सियाजुल ने बताया कि पुराने मोटर को बदल कर नया मोटर लगाया गया है। लो वोल्टेज के कारण मोटर में गड़बड़ी आ रही है। फिलहाल ठीक करा लिया गया है। टंकी भरने के बाद पे…

Read more about अकबरनगर: दर्जनों गांवों में चार दिनों से पेयजलापूर्ति ठप;
  • 0

‘बच्चन पांडे’ में भागलपुर के इंतेखाब का भी है योगदान;

इसमें तातारपुर के हकीम आमिर हसन लेन के इंतेखाब महमूद ने वीजुअल इफेक्ट के सुपरवाइजर के रूप में काम किया है। इंतेखाब ने बताया कि वह मुस्लिम हाई स्कूल और टीएनबी कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद बाहर निकल गये हैं। वह 2004 से इन क्षेत्र में काम कर रहे हैं। फिलहाल वह अजय देवगन के 'एनवाईवीएफएक्स वाला' कंपनी में काम करते हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, कृति सैनन और जैकलीन आदि ने काम किया है। इस फिल्म के निर्देशक फरहाद शामजी और प्रोड्यूटर साजिद नाडियाडवाला हैं।

Read more about ‘बच्चन पांडे’ में भागलपुर के इंतेखाब का भी है योगदान;
  • 0

ताइक्वांडो में तान्या वात्सल्य ने जीता कांस्य पदक;

नवगछिया। खेल विभाग बिहार सरकार द्वारा आयोजित राज्य विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मोतिहारी में नवगछिया की तान्या ने शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। पदक जितने पर जिला खेल पदाधिकारी प्रमोद यादव, भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव, महासचिव सह राष्ट्रीय रेफरी घनश्याम प्रसाद, ताइक्वांडो कोच जेम्स, मोनी कुमारी, मो. नाजिम, विकास चौरसिया, मणिश्याम कुमार, मुकेश कुमार, नवगछिया खेल संघ के अखिलेश पाण्डेय, धर्मचन्द भगत, संजय यादव आदि ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

Read more about ताइक्वांडो में तान्या वात्सल्य ने जीता कांस्य पदक;
  • 0

गोखला मिशन की 112 छात्राओं को प्रथम स्थान;

पीरपैंती। पीरपैंती प्रखंड के संत माइकल बालिका प्लस 2 विद्यालय गोखला मिशन की छात्राओं ने इंटर की परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित की है। प्रिंसिपल सिस्टर अमला ने बताया कि 112 छात्राओं ने प्रथम, 65 छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। सर्वाधिक 87 प्रतिशत अंक विज्ञान में डौली कुमारी, 86 प्रतिशत अंक आर्ट्स में इशरत परवीन, गुड़िया कुमारी, 83 प्रतिशत संध्या राज, 82 प्रतिशत लाली कुमारी, रिशु कुमारी आदि ने प्राप्त किया है। प्रिंसिपल सिस्टर अमला, सिस्टर सीना, वीना, लूसिया ने छात्राओं की सफलता पर उनके उज्ववल भविष्य की कामना की।

Read more about गोखला मिशन की 112 छात्राओं को प्रथम स्थान;
  • 0

राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में रूबी को कांस्य पदक;

कहलगांव। कहलगांव प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर गौघट्टा गांव की रूबी कुमारी को इस्माईलपुर में आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य मेडल प्राप्त हुआ है। रूबी की उपलब्धि पर पिता रामचंद्र पासवान, माता सुनीता देवी ने प्रसन्नता जाहिर की। रूबी के खेल प्रशिक्षक सिकंदर यादव, जय शंकर राय, सर्वोत्तम कुमार शर्मा, बिहार कुश्ती संघ सचिव विनय सिंह, अभिलाषा कुमारी, ब्रजेश कुमार ने बधाई दी ।

Read more about राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में रूबी को कांस्य पदक;
  • 0

दिसंबर से शुरू होगा विक्रमशिला सेतु के समानांतर नये फोरलेन पुल का निर्माण, 12 अप्रैल को खुलेगी निविदा;

नये फोरलेन पुल को बनने से करीब 20 साल पुराने विक्रमशिला सेतु पर वाहनों का दबाव कम होगा और इस पुल की आयु भी बढ़ जायेगी. लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी.विक्रमशिला सेतु के समानांतर नये फोरलेन पुल का निर्माण इस साल दिसंबर से शुरू होगा. इस पुल का निर्माण कार्य को 1460 दिनों यानी चार साल में पूरा होने की समयसीमा तय की गयी है. पुल को बनाने के लिए फिर से नया टेंडर जारी किया गया है. इसका बिड 12 अप्रैल को खुलेगा. इस पुल की अनुमानित लागत 958 करोड़ 38 लाख रुपये है.

नये फोरलेन पुल को बनने से करीब 20 साल पुराने विक्रमशिला सेतु पर वाहनों का दबाव कम होगा और इस पुल की आयु भी बढ़ जायेगी. लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी. इससे खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, अररिया, भागलपुर व बांका सहित झारखंड और बंगाल के रास्ते आने-जाने वाली गाड़ियों को आवागमन में सुविधा होगी.

इस पुल का टेंडर पहले भी हुआ था और इसका ठेका एलएंडटी कंपनी को मिला था और फरवरी में टेंडर अवार्ड किया गया था. पुल की डिजाइन सहित अन्य तकनीकी समस्या के कारण इसमें संशोधन करना पड़ा है. …

Read more about दिसंबर से शुरू होगा विक्रमशिला सेतु के समानांतर नये फोरलेन पुल का निर्माण, 12 अप्रैल को खुलेगी निविदा;
  • 0

एमएलसी चुनाव : 7 प्रत्याशी मैदान में, कोई पर्चा रद्द नहीं;

बिहार विधान परिषद के लिए भागलपुर-बांका स्थानीय प्राधिकार से सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की गुरुवार को स्क्रूटनी हुई। जिसमें सभी पर्चे सही पाये गए। इस तरह जदयू के विजय कुमार सिंह, सीपीआई के संजय कुमार के अलावा निर्दलीय गुलशन कुमार, देवाशीष कुमार, सिम्पल देवी, चिरंजीवी राय और विजय कुमार फिलहाल चुनावी मैदान में हैं। 21 मार्च तक नाम वापसी की आखिरी तारीख है। चुनाव 4 अप्रैल और मतगणना 7 अप्रैल से होगी।

Read more about एमएलसी चुनाव : 7 प्रत्याशी मैदान में, कोई पर्चा रद्द नहीं;
  • 0

भागलपुर: जल्द शुरू होगा सर्वे, विवाद रोकने को इस मशीन से मापी जाएगी जमीन, अफसरों और अमीनों को दिया गया प्रशिक्षण;

भागलपुर जिले में जमीन का सर्वे जल्द शुरू होगा। जमीन पैमाइश में विवाद को रोकने के लिए अब ईटीएस (इलेक्ट्रॉनिक टोटल स्टेशन) मशीन का उपयोग किया जाएगा। अब जरीब चेन की जगह ईटीएस मशीन लेगी। इसकी शुरूआत भागलपुर जिले में भी कर दी गयी। इसके लिए जिला प्रशासन ने आठ मशीनों की खरीद की है। गुरुवार को तीन अनुमंडल, चार अंचल और एक राजस्व शाखा को मशीन सौंप दी गयी। डीएम को भी मशीन के बारे में जानकारी दी गयी।

Read more about भागलपुर: जल्द शुरू होगा सर्वे, विवाद रोकने को इस मशीन से मापी जाएगी जमीन, अफसरों और अमीनों को दिया गया प्रशिक्षण;
  • 0

टीएनबी कॉलेज में 26 को होगा टेक फेस्ट;

टीएनबी कॉलेज में 26 मार्च को टेक फेस्ट और ट्रेनिंग व प्लेसमेंट कार्यक्रम होगा। इसमें बिहार स्टेट यूनिवर्सिटी सर्विस कमिशन (बीएसयूएससी) के चेयरमैन राज्वर्धन आजाद, डीआईजी सुजीत कुमार, ट्रिपल आईटी के निदेशक प्रो. अरविंद चौबे शामिल होंगे। प्राचार्य डॉ. संजय चौधरी ने कहा कि कार्यक्रम में बीएनएमयू के पूर्व वीसी प्रो. एके राय, सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड रांची के पूर्व वीसी डॉ. एनकेवाय इंदु, बीएसयूएससी के सदस्य डॉ. विजयकांत दास भी शामिल होंगे।

Read more about टीएनबी कॉलेज में 26 को होगा टेक फेस्ट;
  • 0

गंगा महाआरती का आयोजन;

गंगा समग्र खंड द्वारा जहाज घाट में फाल्गुन पूर्णिमा के अवसर पर गंगा महाआरती का आयोजन किया गया। गंगा आरती का उद्घाटन पंजाबी बाबा पहाड़ के पूज्य संत संजय बाबा, प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के साध्वी बहन पूजा कुमारी, गायत्री परिवार के डॉ विपल्व चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर शहर के गणमान्य महिला और पुरुष उपस्थित थे।

Read more about गंगा महाआरती का आयोजन;
  • 0

इलेक्ट्रिक ट्रेन शुरू हुई;

कहलगांव से स्टेशन से एनटीपीसी परियोजना के कोयला यार्ड बिजली आधारित ट्रेन गुरुवार को चालू हो गई। कहलगांव स्टेशन अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक और महाप्रबंधक एफएम ने हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक इंजन चालू होने की वजह से कहलगांव स्टेशन में इंजन की पलटी नहीं करनी पड़ेगी। समय की बचत होगी।

Read more about इलेक्ट्रिक ट्रेन शुरू हुई;
  • 0

बांका के हर्बल गुलाल का बढ़ी डिमांड; दिल्‍ली, यूपी, बंगाल व महाराष्ट्र से मिले ऑडर, खासियत जानकर दंग रह जांएगे आप;

बांका वन क्षेत्र की पिरौटा वन समिति होली के अवसर पर इस बार भी बड़े पैमाने पर हर्बल गुलाल तैयार किया है। जीविका की लगभग सौ से अधिक महिलाओं ने प्राकृतिक उत्पादों से तैयार आर्गेनिक हर्बल अबीर बाजार में भी उपलब्ध कराया है। इसकी डिमांड राष्ट्रपति से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक है। इस बार दिल्ली के बिहार भवन दो क्वि‍ंटल गुलाल वन विभाग के प्रयास से भेजा गया है। जबकि बिहारी एजेंट ने कोलकाता एवं महाराष्ट्र तक डेढ़-डेढ़ क्विंटल गुलाल पहुंचाया है। यूपी से दो क्विं‍टल की मांग थी। पर समिति द्वारा आपूर्ति नहीं की गई। अगले साल इसकी मात्रा अधिक तैयार करने की है। इससे जीविका सदस्यों को रोजगार भी मिलेगा। पचास से सौ ग्राम के पैकेट में इसकी पैकिंग की गई है।

जिले के फुल्लीडुमर निवासी सह ललमटिया वन समिति के अध्यक्ष उपेंद्र यादव ने बताया कि बिहार भवन से पांच साल से गुलाल का आर्डर आ रहा है। वर्ष 2012 में तत्कालीन डीएम आदेश तितरमारे के प्रयास से बिहार के मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रपति तक के यहां भेजा गया था। इसके लिए समिति को शुभकामना पत्र भी प्राप्त हुआ था।

कैसे होता तैयार

उ…

Read more about बांका के हर्बल गुलाल का बढ़ी डिमांड; दिल्‍ली, यूपी, बंगाल व महाराष्ट्र से मिले ऑडर, खासियत जानकर दंग रह जांएगे आप;
  • 0

अग्रवाल सम्मेलन का होली मिलन समारोह 20 को;

भागलपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन 20 मार्च को अग्रसेन भवन में होगा। अध्यक्ष कुंजबिहारी झुनझुनवाला ने बताया कि होली मिलन समारोह की सफलता को लेकर अमरनाथ चमड़िया व प्रदीप जालान को संयोजक बनाया गया है। स्वागताध्यक्ष संजय कुमार जैन होंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण दो साल बाद होली मिलन समारोह का आयोजन होगा।

Read more about अग्रवाल सम्मेलन का होली मिलन समारोह 20 को;
  • 0