तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में सोमवार को भुस्टा एवं भूटा ने टीएमबीयू में स्थायी कुलपति की मांग को लेकर जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। विरोध-प्रदर्शन के दौरान 15 अगस्त तक का अल्टीमेटम दिया गया है। अगर 15 अगस्त तक टीएमबीयू को स्थायी कुलपति नहीं मिला तो 16 से अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा। इससे एक बार फिर टीएमबीयू बंदी के कगार पर जाता नजर आ रहा है। इधर कुछ दिन पहले ही 12 दिनों की बंदी को टीएमबीयू झेल झूका है। इधर भुस्टा एवं भूटा का आंदोलन शुरू हो गया, तो वहीं छात्र राजद भी 18 अगस्त तक मांग पूरी नहीं होने पर फिर से टीएमबीयू में तालाबंदी की चेतावनी हड़ताल खत्म करने के दौरान ही दे चुका है। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी स्थायी कुलपति की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है।
अब संभावना है कि विश्वविद्यालय फिर से बंद हो सकता है। इधर विश्वविद्यालय की अराजक स्थिति के विरोध में भुस्टा एवं भूटा ने विरोध-प्रदर्शन किया। प्रभारी कुलपति प्रो. डॉ. हनुमान प्रसाद पांडेय के खिलाफ शिक्षक संघ ने पीजी कैंपस स्थित दिनकर परिसर से आक्रोश मार्च निकाल पर सड़क पर उतर गए। मारवाड़…